ETV Bharat / entertainment

Movies Release on January 13: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका, रिलीज हो रहीं ये फिल्में और वेब सीरीज - ओटीटी पर अपकमिंग ड्रामा

13 जनवरी को थिएटर्स में फिल्म 'कुत्ते', 'वाल्टेयर वीरैय्या' जैसी कई फिल्में रिलीज (Movies Release on January 13) जा रही हैं. वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी वाइकिंग्स वल्लाह सीजन 2 (Vikings Valhalla Season 2)', ब्रेक प्वाइंट (Break Point), 'स्काई रोजो सीजन 3 (Sky Rojo Season 3)' जैसी कई ड्रामा और वेब सीरीज रिलीज होंगे.

Movies Releasing On 13th January (Design Photo- Social Media)
13 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्में (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 5:34 PM IST

मुंबई: सिनेप्रेमियों दिल थाम कर बैठिए, क्योंकि इस बार का शुक्रवार (13 जनवरी) आपके लिए धमाकेदार होने वाला है. 13 जनवरी को एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई फिल्में रिलीज (Movies Release on January 13) होने जा रही हैं. वहीं ओटीटी पर भी कई फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलेंगी. बॉलीवुड की फिल्म 'कुत्ते' से लेकर टॉलीवुड की फिल्म 'वाल्टेयर वीरैय्या' तक सभी दर्शकों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश करेंगी. तो चलिए जानते है कि 13 जनवरी को ओटीटी और सिनेमाघरों में कौन-कौन सी फिल्में आने वाली हैं...

13 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्में


अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते'
विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) 13 जनवरी को रिलीज होने वाली है. आसमान भारद्वाज की यह पहली फिल्म है. इस फिल्म के लीड हीरो अर्जुन कपूर हैं. वहीं उनकी को-एक्ट्रेस तब्बू और राधिक मदान हैं.

भारत में रिलीज होगी 'मेगन'
13 जनवरी, 2023 को इंग्लिश फिल्म 'मेगन' (Megan Release date in india) भारत में रिलीज होने जा रही है. हालांकि यह फिल्म अमेरिका में 2020 में ही रिलीज किया जा चुका है. अब यह हॉरर फिल्म भारत के थिएटर्स में लगने जा रही है.

फिल्म 'वाल्टेयर वीरैय्या'
चिरंजीवी की फिल्म 'वाल्टेयर वीरैय्या' (Waltair Veerayya Release Date) भी 13 जनवरी (शुक्रवार) को रिलीज होने जा रही है. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म चिरंजीवी के साथ श्रुति हसन (Shruti Haasan) और कैथरीन ट्रेसा भी नजर आएगी. बता दें कि यह फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज होगी.

'लकड़बग्घा'
सिनेमाघरों में जहां 'कुत्ते', 'वाल्टेयर वीरैय्या' जैसी फिल्में थिएटर्स में धमाल मचाने आ रही हैं. वहीं कम बजट में बनी फिल्म 'लकड़बग्घा' (Lakadbaggha release date) भी 13 जनवरी को सिनेमाघरों में अपनी किस्मत आजमाएगी. इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) और एक्टर अंशुमान झा (Anshuman Jha) अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.

ओटीटी पर रिलीज होंगी ये शानदार ड्रामा और वेब सीरीज


इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 'वाइकिंग्स वल्लाह सीजन 2 (Vikings Valhalla Season 2)', ब्रेक प्वाइंट (Break Point), 'स्काई रोजो सीजन 3 (Sky Rojo Season 3)', 'ट्रायल बाई फॉयर (Trial By Fire)', सर्वेंट सीजन-4 (Servant Season-4) और हंटर्स सीजन-2 (HUNTERS SEASON 2), जैसे बेहतरीन ड्रामाज और डॉक्यूमेंट्रीज (Documentary) रिलीज के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: Veera Simha Reddy Review: फिल्म देख फैंस ने सिनेमाघर में उड़ाए पैसे, बोले- God of Mass

मुंबई: सिनेप्रेमियों दिल थाम कर बैठिए, क्योंकि इस बार का शुक्रवार (13 जनवरी) आपके लिए धमाकेदार होने वाला है. 13 जनवरी को एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई फिल्में रिलीज (Movies Release on January 13) होने जा रही हैं. वहीं ओटीटी पर भी कई फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलेंगी. बॉलीवुड की फिल्म 'कुत्ते' से लेकर टॉलीवुड की फिल्म 'वाल्टेयर वीरैय्या' तक सभी दर्शकों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश करेंगी. तो चलिए जानते है कि 13 जनवरी को ओटीटी और सिनेमाघरों में कौन-कौन सी फिल्में आने वाली हैं...

13 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्में


अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते'
विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) 13 जनवरी को रिलीज होने वाली है. आसमान भारद्वाज की यह पहली फिल्म है. इस फिल्म के लीड हीरो अर्जुन कपूर हैं. वहीं उनकी को-एक्ट्रेस तब्बू और राधिक मदान हैं.

भारत में रिलीज होगी 'मेगन'
13 जनवरी, 2023 को इंग्लिश फिल्म 'मेगन' (Megan Release date in india) भारत में रिलीज होने जा रही है. हालांकि यह फिल्म अमेरिका में 2020 में ही रिलीज किया जा चुका है. अब यह हॉरर फिल्म भारत के थिएटर्स में लगने जा रही है.

फिल्म 'वाल्टेयर वीरैय्या'
चिरंजीवी की फिल्म 'वाल्टेयर वीरैय्या' (Waltair Veerayya Release Date) भी 13 जनवरी (शुक्रवार) को रिलीज होने जा रही है. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म चिरंजीवी के साथ श्रुति हसन (Shruti Haasan) और कैथरीन ट्रेसा भी नजर आएगी. बता दें कि यह फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज होगी.

'लकड़बग्घा'
सिनेमाघरों में जहां 'कुत्ते', 'वाल्टेयर वीरैय्या' जैसी फिल्में थिएटर्स में धमाल मचाने आ रही हैं. वहीं कम बजट में बनी फिल्म 'लकड़बग्घा' (Lakadbaggha release date) भी 13 जनवरी को सिनेमाघरों में अपनी किस्मत आजमाएगी. इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) और एक्टर अंशुमान झा (Anshuman Jha) अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.

ओटीटी पर रिलीज होंगी ये शानदार ड्रामा और वेब सीरीज


इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 'वाइकिंग्स वल्लाह सीजन 2 (Vikings Valhalla Season 2)', ब्रेक प्वाइंट (Break Point), 'स्काई रोजो सीजन 3 (Sky Rojo Season 3)', 'ट्रायल बाई फॉयर (Trial By Fire)', सर्वेंट सीजन-4 (Servant Season-4) और हंटर्स सीजन-2 (HUNTERS SEASON 2), जैसे बेहतरीन ड्रामाज और डॉक्यूमेंट्रीज (Documentary) रिलीज के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: Veera Simha Reddy Review: फिल्म देख फैंस ने सिनेमाघर में उड़ाए पैसे, बोले- God of Mass

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.