ETV Bharat / entertainment

'टेम्पटेशन आइसलैंड इंडिया' में मेकअप का मजाक उड़ाना इस कंटेस्टेंट को पड़ा भारी, मौनी रॉय ने लगाई क्लास - मौनी रॉय क्लास निशंक

Mouni Roy schools Nishank : टेम्पटेशन आइसलैंड इंडिया में महिमा के मेकअप का मजाक उड़ाना कंटेस्टेंट निशंक को भारी पड़ गया. मौनी रॉय इस बात पर भड़क गईं और उन्होंने उसकी क्लास लगा दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Dec 10, 2023, 11:00 PM IST

मुंबई: 'टेम्पटेशन आइसलैंड इंडिया' की होस्ट अभिनेत्री मौनी रॉय ने विला में लड़कियों का मजाक उड़ाने के लिए निशंक को लताड़ लगा दी है. उन्‍होंने उनसे महिमा के मेकअप पर टिप्पणी करने के लिए माफी मांगने को भी कहा. यह शो दिन ब दिन पॉपुलर होता जा रहा है. जैसे-जैसे अंतिम 'प्यार की परीक्षा' नजदीक आ रही है, दर्शक उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं कि कौन से रिश्ते कायम रहेंगे और कौन से रिश्ते टूट जाएंगे.

Mouni Roy schools Nishank
टेम्पटेशन आइसलैंड इंडिया में मौनी रॉय

हालांकि, खत्म से कुछ दिन पहले, लड़कों के विला में एक तनावपूर्ण क्षण सामने आया जब निशंक ने महिमा के मेकअप पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर सबसे खराब मेकअप के लिए कोई पुरस्कार होता तो आप जीततीं. इस कमेंट से महिमा काफी परेशान हो गई थीं. एक टास्क के दौरान मौनी ने महिमा की परेशानी देखी और महिमा से खुलकर इसके बारे में पूछा. इस पर महिमा ने निशंक की विला में लड़कियों से मजाक करने की आदत का खुलासा किया.

इस पर मौनी ने सबके सामने निशंक को कहा कि मजाक में कही गई बात भी अच्छी नहीं है, जो गलत है वो गलत है और आपको किसी के पहनावे, हेयर, मेकअप पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, खासकर तब जब वह आपकी दोस्त न हो. कृपया सज्जन व्यक्ति बनें और उचित तरीके से माफी मांगें. इसके बाद निशंक ने माफी मांगते हुए कहा कि 'मैं माफी चाहता हूं, आपका मेकअप सिर्फ विला में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अच्छा है.

आगे बता दें कि होस्ट करण कुंद्रा और मौनी ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उन्हें सही तरीके से माफी मांगने पर जोर दिया. करण ने डांटते हुए कहा कि माफी तभी सार्थक होती है जब वह सच्ची हो. मौनी ने आगे कहा कि आपके खेद के साथ व्यंग्य जोड़ने से यह माफी नहीं बन जाती. बाद में निशंक को अपनी गलतियों का एहसास हुआ और उन्होंने अपने शब्द वापस ले लिए. यह शो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है.

यह भी पढ़ें: इस बोल्ड गर्ल से इंप्रेस हुए एल्विश यादव, बोले- परफेक्ट! ऐसी लड़की मिल जाए...

मुंबई: 'टेम्पटेशन आइसलैंड इंडिया' की होस्ट अभिनेत्री मौनी रॉय ने विला में लड़कियों का मजाक उड़ाने के लिए निशंक को लताड़ लगा दी है. उन्‍होंने उनसे महिमा के मेकअप पर टिप्पणी करने के लिए माफी मांगने को भी कहा. यह शो दिन ब दिन पॉपुलर होता जा रहा है. जैसे-जैसे अंतिम 'प्यार की परीक्षा' नजदीक आ रही है, दर्शक उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं कि कौन से रिश्ते कायम रहेंगे और कौन से रिश्ते टूट जाएंगे.

Mouni Roy schools Nishank
टेम्पटेशन आइसलैंड इंडिया में मौनी रॉय

हालांकि, खत्म से कुछ दिन पहले, लड़कों के विला में एक तनावपूर्ण क्षण सामने आया जब निशंक ने महिमा के मेकअप पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर सबसे खराब मेकअप के लिए कोई पुरस्कार होता तो आप जीततीं. इस कमेंट से महिमा काफी परेशान हो गई थीं. एक टास्क के दौरान मौनी ने महिमा की परेशानी देखी और महिमा से खुलकर इसके बारे में पूछा. इस पर महिमा ने निशंक की विला में लड़कियों से मजाक करने की आदत का खुलासा किया.

इस पर मौनी ने सबके सामने निशंक को कहा कि मजाक में कही गई बात भी अच्छी नहीं है, जो गलत है वो गलत है और आपको किसी के पहनावे, हेयर, मेकअप पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, खासकर तब जब वह आपकी दोस्त न हो. कृपया सज्जन व्यक्ति बनें और उचित तरीके से माफी मांगें. इसके बाद निशंक ने माफी मांगते हुए कहा कि 'मैं माफी चाहता हूं, आपका मेकअप सिर्फ विला में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अच्छा है.

आगे बता दें कि होस्ट करण कुंद्रा और मौनी ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उन्हें सही तरीके से माफी मांगने पर जोर दिया. करण ने डांटते हुए कहा कि माफी तभी सार्थक होती है जब वह सच्ची हो. मौनी ने आगे कहा कि आपके खेद के साथ व्यंग्य जोड़ने से यह माफी नहीं बन जाती. बाद में निशंक को अपनी गलतियों का एहसास हुआ और उन्होंने अपने शब्द वापस ले लिए. यह शो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है.

यह भी पढ़ें: इस बोल्ड गर्ल से इंप्रेस हुए एल्विश यादव, बोले- परफेक्ट! ऐसी लड़की मिल जाए...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.