मुंबई: टीवी इंडस्ट्री का फेमस और खूबसूरत चेहरा सुंबुंल तौकीर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, खबर को सोशल मीडिया की माध्यम से खुद बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने ही शेयर किया और फैंस को बड़ी जानकारी दी, जिसके अनुसार एक्ट्रेस को बंदर ने काट लिया है. जी हां घूमने निकली एक्ट्रेस पर बंदर ने हमला कर दांत लगा दिया, जिसकी तस्वीरें शेयर कर उन्होंने फनी कैप्शन भी दिया.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर चार तस्वीरों की सीरीज शेयर कर इमली एक्ट्रेस ने हर फोटो पर एक कैप्शन दिया. इमली एक्ट्रेस ने पहली तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका घाव साफ नजर आ रहा है और उसपर उन्होंने लिखा द आर्ट, वहीं दूसरी तस्वीर उन्होंने बंदर की शेयर की और लिखा द आर्टिस्ट, बंदर वाली फोटो और सुंबुल का कैप्शन बेहद फनी नजर आ रहा है, जिसे फैंस बार-बार देख रहे हैं.
वहीं, तीसरी तस्वीर में उन्होंने ब्लैंक ब्लैक बैकग्राउंड में लिखा कि इस बंदर ने मुझे काट लिया है. इसके साथ ही अपनी फ्रेंड के साथ एक तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा तुमने ऐसा क्यों किया. गौरतलब है कि सुंबुल ने हाल ही में अपने सपनों का घर मुंबई में खरीदा है, जिसकी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए फैंस को जानकारी दी थी. इसके साथ ही उन्होंने घर को डिजाइन करने के लिए फैंस से सुझाव भी मांगी थी. सुंबुल की घर को डिजाइनर राधिका डिजाइन कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस के एक्टिंग करियर की बात करें तो वह इमली टीवी शो से घर-घर फेमस हुई हैं और हाल ही में उन्होंने बिग बॉस के 16वें सीजन में भी भाग ले लिया था.
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Temple: जन्मदिन पर श्रीनाथ जी का कंगना ने लिया आशीर्वाद, देखें भक्तिमय तस्वीरें