हैदराबाद: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में हैं. बिपाशा छह महीने से ज्यादा समय की प्रेग्नेंट हैं. बिपाशा अपनी पल-पल की खबर फैंस को दे रही हैं. एक्ट्रेस बहुत जल्द फैंस को खुशखबरी भी देने वाली हैं. हाल ही में बिपाशा बसु का बेबी शॉवर का प्रोग्राम हुआ था, जहां एक्ट्रेस ने कई खूबसूरत तस्वीरें साझा की थीं. इस बीच बिपाशा ने अपने बेबी शॉवर की एक अनदेखी तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी दोस्त संग दिख रही हैं.
बिपाशा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'बंप टू बंप, तुम लोग बहुत लकी हो, क्योंकि तुम्हारे पास क्यूटेस्ट पत्नियां हैं और जल्द क्यूट से बच्चे भी मिल जाएंगे, अपना परिवार बढ़ रहा है'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इससे पहले बिपाशा को जलेबी खाने की इतनी तलब उठी थी कि उन्होंने जलेबी खाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था, जो फैंस खूब पसंद आया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इससे पता चलता है कि बिपाशा अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खुलकर जी रही हैं. जलेबी के प्रति उनकी क्रेविंग वीडियो में साफ देखने को मिल रही है. बिपाशा ने यह वीडियो अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर किया है. इस वीडियो में बिपाशा बड़े ही मजे से जलेबी का स्वाद चख रही हैं.
बता दें, हाल ही में बिपाशा बसु की गोद भराई हुई है. इस खास अवसर की खूबसूरत तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. इन तस्वीरों में बिपाशा बसु के पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर खूब जच रहे थे.
बिपाशा ने गोद भराई से मां संग तस्वीरें भी साझा की थी.बिपाशा और करण बहुत जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने बीते महीने अगस्त में फैंस को गुडन्यूज दी थी कि वह पेरेंट्स बनने वाले हैं.
बता दें, करण-बिपाशा शादी के छह साल बाद पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. कपल ने साल 2016 में शादी रचाई थी. कपल की मुलाकात फिल्म 'एलोन' (2015) के सेट पर पहली बार हुई थी और वहीं , दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने लगी.
ऐसे में करण-बिपाशा ने देर ना करते हुए जल्द शादी करने का फैसला लिया और साल 2016 में परिणय सूत्र में बंध गये. इस साल करण-बिपाशा को पेरेंट्स बनने का सुख प्राप्त होगा. बता दें, फैंस को भी इंतजार है कि कपल जल्दी से गुडन्यूज दे.
ये भी पढे़ं : KWK 7: आलिया भट्ट का बेबी बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे करण जौहर? जानें क्या दिया निर्माता ने जवाब