ETV Bharat / entertainment

Parineeti-Raghav Engagement : यह उनमें से एक...मां रीना ने लिखा लाडली परिणीति के लिए दिल को छू लेने वाला खूबसूरत नोट, देखिए - मां रीना चोपड़ा इमोशनल नोट बेटी के लिए

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और 'आप' लीडर राघव चड्ढा की सगाई को लेकर एक्ट्रेस की मां रीना चोपड़ा की खुशी का ठिकाना नहीं है. रीना ने सोशल मीडिया पर बेटी के लिए खूबसूरत नोट शेयर किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 15, 2023, 5:45 PM IST

मुंबई: काफी लंबे समय से इंतजार करवाने के बाद आखिरकार हाल ही में (13 मई) एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के लीडर राघव चड्ढा एक-दूजे को अपने नाम की रिंग पहना दिए हैं. सगाई में फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही राजनीतिक जगत के तमाम सितारे भी शामिल हुए. राघव चड्ढा के साथ बेटी की सगाई को लेकर परिणीति चोपड़ा की मां रीना बेहद खुश हैं और इसी खुशी को जाहिर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी को धन्यवाद देते हुए बेटी के लिए खूबसूरत दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिणीति-राघव की एक खूबसूरत सगाई की तस्वीर के साथ परिणीति की मां रीना चोपड़ा ने कैप्शन में खूबसूरत नोट लिखा है. परिणीति की मां रीना चोपड़ा ने परिवार को बधाई देने वालों का शुक्रिया अदा किया और एक खूबसूरत नोट में दिल को छू लेने वाली बात कही. उन्होंने लिखा 'आपके जीवन में ऐसे कई ऐसे मौके आते हैं, जो आपको बार-बार और हमेशा यह विश्वास दिलाते हैं कि ऊपर भगवान है.' 'यह उनमें से एक है.' साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा 'ट्रूली ब्लेस्ड' और 'थैंक यू गॉड'.

सगाई की रस्म दिल्ली के कपूरथला हाउस में 13 मई को हुई. रस्म की शुरुआत 'अरदास' (प्रार्थना) से हुई. इस समारोह में परिणीति और राघव दोनों के परिवारों ने अपने करीबी दोस्तों के साथ भाग लिया. अरदास के ठीक बाद जोड़े ने अंगूठियों का आदान-प्रदान किया. सगाई समारोह शाम 5 बजे शुरू हुआ था. समारोह में मित्रों और परिवार सहित 150 लोग शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: Raghneeti: 'हम दोनों अलग-अलग दुनिया से...', सगाई के बाद परिणीति-राघव चड्ढा ने किया सबका धन्यवाद

मुंबई: काफी लंबे समय से इंतजार करवाने के बाद आखिरकार हाल ही में (13 मई) एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के लीडर राघव चड्ढा एक-दूजे को अपने नाम की रिंग पहना दिए हैं. सगाई में फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही राजनीतिक जगत के तमाम सितारे भी शामिल हुए. राघव चड्ढा के साथ बेटी की सगाई को लेकर परिणीति चोपड़ा की मां रीना बेहद खुश हैं और इसी खुशी को जाहिर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी को धन्यवाद देते हुए बेटी के लिए खूबसूरत दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिणीति-राघव की एक खूबसूरत सगाई की तस्वीर के साथ परिणीति की मां रीना चोपड़ा ने कैप्शन में खूबसूरत नोट लिखा है. परिणीति की मां रीना चोपड़ा ने परिवार को बधाई देने वालों का शुक्रिया अदा किया और एक खूबसूरत नोट में दिल को छू लेने वाली बात कही. उन्होंने लिखा 'आपके जीवन में ऐसे कई ऐसे मौके आते हैं, जो आपको बार-बार और हमेशा यह विश्वास दिलाते हैं कि ऊपर भगवान है.' 'यह उनमें से एक है.' साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा 'ट्रूली ब्लेस्ड' और 'थैंक यू गॉड'.

सगाई की रस्म दिल्ली के कपूरथला हाउस में 13 मई को हुई. रस्म की शुरुआत 'अरदास' (प्रार्थना) से हुई. इस समारोह में परिणीति और राघव दोनों के परिवारों ने अपने करीबी दोस्तों के साथ भाग लिया. अरदास के ठीक बाद जोड़े ने अंगूठियों का आदान-प्रदान किया. सगाई समारोह शाम 5 बजे शुरू हुआ था. समारोह में मित्रों और परिवार सहित 150 लोग शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: Raghneeti: 'हम दोनों अलग-अलग दुनिया से...', सगाई के बाद परिणीति-राघव चड्ढा ने किया सबका धन्यवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.