मुंबई: 'द कश्मीर फाइल्स' फेम एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस के लिए नए-नए पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. रविवार को एक्टर ने इंस्टाग्राम पर ऑस्कर विनर एमएम कीरावानी का एक वीडियो शेयर किया है. लेटेस्ट वीडियो में एमएम कीरावनी ने फिल्म 'घरौंदा' से अनुपम खेर का पसंदीदा गाना 'एक अकेला इस शहर में' गाया है.
इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर ने कीरावानी का वीडियो साझा करके अपने फैंस को एक म्यूजिक तोहफा दिया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरे पसंदीदा गानों में से एक गाने के लिए प्यारे एमएम कीरावनी सर को धन्यवाद. मुंबई शहर में मेरे शुरुआती कठिन समय के दौरान मजबूत बने रहने के लिए यह मेरा गाना था. मुझे यकीन है कि उन दिनों बहुत से लोगों ने इस गाने को पहचान लिया होगा. भूपेंद्र जी ने बहुत खूबसूरती से गाया है. ऑस्कर विजेता.'
पिछले साल, खेर ने एक वीडियो साझा किया था, जहां उन्होंने एमएम कीरावानी से एक स्पेशल म्यूजिक टेकनीक और पियानो की शिक्षा ली थी. 'कश्मीर फाइल्स' एक्टर ने यह भी खुलासा किया कि यह जोड़ी कुछ लेकर आने के लिए पूरी तरह तैयार है.
अनुपम खेर का वर्क फ्रंट
अनुपम खेर के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'विजय 69' की शूटिंग पूरी कर ली है. वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की फिल्म 'विजय 69' में नजर आएंगी, जिसमें लग एक उम्रदराज व्यक्ति का किरदार निभाएंगे, जो 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है. फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय कर रहे हैं, जो इससे पहले 'मेरी प्यारी बिंदु' का निर्देशन कर चुके हैं. इसके अलावा, खेर की झोली में 'इमरजेंसी' और 'सिग्नेचर' भी हैं.