ETV Bharat / entertainment

'खलनायक हो या हीरो' फिल्म 'बाप' में गदर मचाएंगे येड़ा भगत, बल्लू, जयकिशन और अर्जुन - movie Baap

फिल्म 'बाप' से मिथुन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और सनी देओल के किरदार का नाम सामने आ गया है. नए लुक के साथ देखें इनका स्वैग.

जैकी श्रॉफ और सनी देओल
Etv जैकी श्रॉफ और सनी देओल
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 2:34 PM IST

हैदराबाद : मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और सनी देओल की नई फिल्म 'बाप' से बीते बुधवार फर्स्ट लुक जारी किया गया था. अब इन चारों दमदार एक्टर्स के किरदार के नाम सामने आए हैं. चारों एक्टर्स के नए लुक के साथ उनके किरदार के नाम का खुलासा किया गया है. सामने आए नए लुक में फिल्म के सभी एक्टर्स डैशिंग लुक में दिख रहे हैं. संजय दत्त, सनी देओल, जैकी श्रॉफ और मिथुन अब एक साथ बड़े पर्दे पर धमाल करने जा रहे हैं. इस फिल्म को विवेक चौहान डायरेक्ट करने जा रहे हैं.

फिल्म के नए पोस्टर्स शेयर कर फिल्ममेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'खलनायक हो या हीरो...मचा देंगे गदर..कोई शक'. सोशल मीडिया पर इन एक्टर्स के लुक तेजी से वायरल हो रहे हैं.

कैसा था फिल्म से एक्टर्स का फर्स्ट लुक?

फिल्म 'बाप' को जी स्टूडियो, अहमद खान और शायरा अहमद खान मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म मेकर्स ने नई फिल्म से सनी, संजय, जैकी और मिथुन का जो फर्स्ट लुक शेयर किया है, वो काफी दमदार है. मिथुन की बात करें तो वह अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं. जैकी और संजय का भी धांसू लुक नजर आ रहा है. वहीं, सनी देओल को देखने के बाद एक्टर की सुपरहिट फिल्म 'जीत' (1996) के लुक की याद दिलाता है. कुल मिलाकर फर्स्ट लुक में 80 के दशक के चारों स्टार दमदार लुक में दिख रहे हैं.

संजय दत्त ने कहा Baap of All Films

फिल्म 'बाप' से संजय दत्त ने भी फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा है, 'Baap of All Films, शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल'. अब फैंस के बीच इस अनाम फिल्म को लेकर बेचैनी पैदा हो गई है और वो अब बस फिल्म से जुड़ी आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. अभी फिल्म कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढे़ं : 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर की नई फिल्म 'द वैक्सीन वार' का एलान, 11 भाषाओं में होगी रिलीज

हैदराबाद : मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और सनी देओल की नई फिल्म 'बाप' से बीते बुधवार फर्स्ट लुक जारी किया गया था. अब इन चारों दमदार एक्टर्स के किरदार के नाम सामने आए हैं. चारों एक्टर्स के नए लुक के साथ उनके किरदार के नाम का खुलासा किया गया है. सामने आए नए लुक में फिल्म के सभी एक्टर्स डैशिंग लुक में दिख रहे हैं. संजय दत्त, सनी देओल, जैकी श्रॉफ और मिथुन अब एक साथ बड़े पर्दे पर धमाल करने जा रहे हैं. इस फिल्म को विवेक चौहान डायरेक्ट करने जा रहे हैं.

फिल्म के नए पोस्टर्स शेयर कर फिल्ममेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'खलनायक हो या हीरो...मचा देंगे गदर..कोई शक'. सोशल मीडिया पर इन एक्टर्स के लुक तेजी से वायरल हो रहे हैं.

कैसा था फिल्म से एक्टर्स का फर्स्ट लुक?

फिल्म 'बाप' को जी स्टूडियो, अहमद खान और शायरा अहमद खान मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म मेकर्स ने नई फिल्म से सनी, संजय, जैकी और मिथुन का जो फर्स्ट लुक शेयर किया है, वो काफी दमदार है. मिथुन की बात करें तो वह अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं. जैकी और संजय का भी धांसू लुक नजर आ रहा है. वहीं, सनी देओल को देखने के बाद एक्टर की सुपरहिट फिल्म 'जीत' (1996) के लुक की याद दिलाता है. कुल मिलाकर फर्स्ट लुक में 80 के दशक के चारों स्टार दमदार लुक में दिख रहे हैं.

संजय दत्त ने कहा Baap of All Films

फिल्म 'बाप' से संजय दत्त ने भी फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा है, 'Baap of All Films, शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल'. अब फैंस के बीच इस अनाम फिल्म को लेकर बेचैनी पैदा हो गई है और वो अब बस फिल्म से जुड़ी आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. अभी फिल्म कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढे़ं : 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर की नई फिल्म 'द वैक्सीन वार' का एलान, 11 भाषाओं में होगी रिलीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.