मुंबई : हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज स्टारर एक्शन और खतरनाक स्टंट से भरी फिल्म मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 1 बीती 12 जुलाई से देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में चल पड़ी है. टॉम क्रूज के फैंस को फिल्म मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 1 का बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म में टॉम क्रूज ने जानलेवा स्टंट किए हैं, जिन्होंने टॉम के फैंस के बीच फिल्म के लिए बेताबी बढ़ा दी थी. फिल्म मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 1 भारत में लगभग 2,500 स्क्रीन पर बीती 12 जुलाई को रिलीज हुई है. अब फिल्म मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 1 ने भारत में ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया है, आइए डालते हैं इस पर एक नजर.
ओपनिंग डे पर मिशन इंपॉसिबल 7 की कमाई
बताया जा रहा है कि मोस्ट हैंडसम एक्टर टॉम क्रूज का भारत के दर्शकों पर एक बार फिर जादू चला है. टॉम की फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 12.50 करोड़ रुपये कमाकर अपनी दमदार शुरुआत की है. भारत में फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है. गौरतलब है कि मिशन इंपॉसिबल 7 ने मिशन इंपॉसिबल 6 के मुकाबले इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर ज्यादा कमाई की है. साल 2018 में रिलीज हुई मिशन इंपॉसिबल 6 ने भारत में 9.25 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था. बता दें, मिशन इंपॉसिबल 7 की ओपनिंग वीकेंड के लिए 25 हजार एडवांस टिकट बुक हैं. वहीं, ओपनिंग डे पर 12 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुकी हैं.
मिशन इंपॉसिबल 7 के बारे में
टॉम क्रूज अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म मिशन इंपॉसिबल सीरीज में ईथन हंट नामक एक जासूस ऑफिसर का किरदार निभाते आ रहे हैं. ईथन और उसकी आईएमएफ टीम ( (Impossible Mission Force) मानवता को कायम रखने के लिए हर मिशन को करने लिए तैयार खड़ी रहती है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें टॉम क्रूज के साथ उनके पुराने साथी साइमन पेग, विंग रेम्स, हैले एटवेल, रेबेका फर्गुसन, एसाई मोरालेस, वेनेसा किर्बी, पॉल्म लेमेनटिफ और हेनरी जेर्ने हैं. फिल्म का बजट 290 यूएस डॉलल है.