ETV Bharat / entertainment

Nargis Dutt : मां नरगिस दत्त की बरसी पर नम हुईं संजय दत्त की आंखें, पोस्ट कर लिखा- 'Miss you maa' - संजय दत्त मां

Nargis Dutt : 3 मई को गुजरे जमाने की दिग्गज दिवंगत एक्ट्रेस और बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की मां नरगिस दत्त की आज 42वीं बरसी है. ऐसे में संजय दत्त ने मां को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया है.

Nargis Dutt
नरगिस डेथ एनिवर्सरी
author img

By

Published : May 3, 2023, 11:07 AM IST

Updated : May 3, 2023, 11:22 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त हिंदी सिनेमा के स्टार दिवंगत कपल सुनील दत्त और नरगिस दत्त के इकलौते बेटे हैं. संजय दत्त के सिर से मां-बाप का साया हटे बरसों बीत चुके हैं. अब 3 मई को हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्री में से एक रह चुकीं नरगिस दत्त की डेथ एनिवर्सरी है. नरगिस का निधन आज से 32 साल पहले मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. ऐसे में मां की 42वीं बरसी पर संजय दत्त ने एक बार फिर अपनी मां को याद कर उनके नाम एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में संजय दत्त के लिखे एक-एक शब्द से बयां होता है कि उन्हें मां के जाने का कितना दुख है. बता दें, नरगिस का निधन 50 साल की उम्र में कैंसर से हुआ था.

संजय दत्त की आंखें हुईं नम

इस गमगीन मौके पर संजय दत्त ने मां नरगिस की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है, जिसमें खुद संजय दत्त भी हैं. इस तस्वीर में संजय की उम्र 2 साल से ज्यादा नहीं होगी. इस तस्वीर में संजय ने अपनी बहन को गोद में लिटाया हुआ है. इस खूबसूरत और यादगार तस्वीर को शेयर कर संजय दत्त ने लिखा है, ' मिस यू मां, आपका प्यार और आशीर्वाद मुझे हर दिन मार्गदर्शित करता है, मैं उम्रभर आपके जीवन के उस पाठ का आभारी रहूंगा जो आपने मुझे सिखाया है'.

प्रिया दत्त को भी आई मां की याद

इस पोस्ट पर संजय दत्त के फैंस की भी आंखें नम हो रही हैं और वह दिग्गज एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं, संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने भी मां की बरसी पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस भावुक नोट में प्रिया ने लिखा है, 'मां आपको बहुत कम उम्र में खो दिया, जिसका असर मेरे जीवन पर पड़ा, लेकिन आपके साथ बिताए एक एक पल को मुझ पर प्रभाव है, आपने मुझे और भैया को करुणा, प्यार, मुस्कुराना और जीवन जीने का सलीका सिखाया, यही मेरी लाइफ के सबसे बड़े सबक हैं, आप हमेशा हमारे साथ हो, मुझे पता है, हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी मां' 1 जून 1929-3 मई 1981.

ये भी पढे़ं : Sanjay Dutt On Cancer Battle: मरना है तो बस मर जाऊं...जानें कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान संजय दत्त ने क्यों कहा था ऐसा

मुंबई : बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त हिंदी सिनेमा के स्टार दिवंगत कपल सुनील दत्त और नरगिस दत्त के इकलौते बेटे हैं. संजय दत्त के सिर से मां-बाप का साया हटे बरसों बीत चुके हैं. अब 3 मई को हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्री में से एक रह चुकीं नरगिस दत्त की डेथ एनिवर्सरी है. नरगिस का निधन आज से 32 साल पहले मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. ऐसे में मां की 42वीं बरसी पर संजय दत्त ने एक बार फिर अपनी मां को याद कर उनके नाम एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में संजय दत्त के लिखे एक-एक शब्द से बयां होता है कि उन्हें मां के जाने का कितना दुख है. बता दें, नरगिस का निधन 50 साल की उम्र में कैंसर से हुआ था.

संजय दत्त की आंखें हुईं नम

इस गमगीन मौके पर संजय दत्त ने मां नरगिस की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है, जिसमें खुद संजय दत्त भी हैं. इस तस्वीर में संजय की उम्र 2 साल से ज्यादा नहीं होगी. इस तस्वीर में संजय ने अपनी बहन को गोद में लिटाया हुआ है. इस खूबसूरत और यादगार तस्वीर को शेयर कर संजय दत्त ने लिखा है, ' मिस यू मां, आपका प्यार और आशीर्वाद मुझे हर दिन मार्गदर्शित करता है, मैं उम्रभर आपके जीवन के उस पाठ का आभारी रहूंगा जो आपने मुझे सिखाया है'.

प्रिया दत्त को भी आई मां की याद

इस पोस्ट पर संजय दत्त के फैंस की भी आंखें नम हो रही हैं और वह दिग्गज एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं, संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने भी मां की बरसी पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस भावुक नोट में प्रिया ने लिखा है, 'मां आपको बहुत कम उम्र में खो दिया, जिसका असर मेरे जीवन पर पड़ा, लेकिन आपके साथ बिताए एक एक पल को मुझ पर प्रभाव है, आपने मुझे और भैया को करुणा, प्यार, मुस्कुराना और जीवन जीने का सलीका सिखाया, यही मेरी लाइफ के सबसे बड़े सबक हैं, आप हमेशा हमारे साथ हो, मुझे पता है, हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी मां' 1 जून 1929-3 मई 1981.

ये भी पढे़ं : Sanjay Dutt On Cancer Battle: मरना है तो बस मर जाऊं...जानें कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान संजय दत्त ने क्यों कहा था ऐसा

Last Updated : May 3, 2023, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.