ETV Bharat / entertainment

Miss Universe : अब कोई भी महिला बन सकती है मिस यूनिवर्स, सामने आई ये Big गुडन्यूज - Miss Universe sushmita sen

Miss Universe Age Limit Rule : अगर आप भी मिस यूनिवर्स बनने का सपना रखती हैं और किसी कारणवश इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकी हैं और यह सोचती हैं कि अब उम्र हो चुकी है तो यह खबर आपके लिए एक गुडन्यूज हो सकती है.

Miss Universe
मिस यूनिवर्स
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 2:33 PM IST

हैदराबाद : अगर आप खुद को सुंदर मानती हैं और मिस यूनिवर्स बनना चाहती हैं तो आपका यह सपना किसी भी उम्र में पूरा हो सकता है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को लेकर एक बड़ी गुडन्यूज सामने आ रही है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सुंदरियों के लिए पहले उम्र की सीमा 18 से 28 साल तक होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब आप मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में किसी भी उम्र में भाग ले सकती हैं. इस फैसले से उन महिलाओं को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी जो बीते कुछ सालों से आयु संबंधी नियम की वजह से इस प्रतियोगिता में भाग लेने से चूक रही थीं.

मिस यूनिवर्स संगठन के एलान के बाद से सभी उम्र की महिलाओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. हालांकि संगठन अभी इस बात का एलान करेगा कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम आयुसीमा क्या होगी. संगठन का यह एक ऐतिहासिक फैसला बताया जा रहा है. बता दें, 18 से 28 साल की उम्र तक की सुंदरियां इस प्रतियोगिता में भाग ले पाती थीं, लेकिन 28 की उम्र क्रॉस कर चुकीं महिलाओं का मिस यूनिवर्स बनने का सपना इस नियम की वजह से धरा का धरा रह जाता था और अब ऐसा नहीं होगा.

कौन हैं सबसे उम्रदराज मिस यूनिवर्स ?

इसका एलान न्यूयॉर्क फैशन वीक में टान्नर फ्लेचर के शो के दौरान किया गया है. प्रतियोगिता में यह उम्र संबंधी नियम साल 2024 से लागू होने जा रहा है. बता दें, मिस यूनिवर्स (2022) बोनी गेब्रियाल सबसे उम्र दराज मिस यूनिवर्स हैं. यह अमेरिकी सुंदरी अभी 29 साल की हैं. उन्होंने कहा है कि वह इस प्रतियोगिता को जीतने वाली सबसे उम्रदराज महिला हैं.

बता दें, भारत की ओर से बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (1994) का ताज अपने सिर सजाया था. भारत की ओर सुष्मिता सेन पहली मिस यूनिवर्स हैं.

भारत से कितनी बार चुनी गईं मिस यूनिवर्स ?

सुष्मिता सेन (1994) (19 साल की उम्र में बनीं मिस यूनिवर्स)

लारा दत्ता (2000) (22 साल की उम्र में बनीं मिस यूनिवर्स)

हरनाज संधू (2021) ( 21 साल की उम्र में बनीं मिस यूनिवर्स)

ये भी पढे़ं : Miss Universe Harnaaz Sandhu : देखिए मिस यूनिवर्स रहीं हरनाज संधू की हॉट तस्वीरें

ये भी पढे़ं : R Bonney Gabriel wins Miss Universe 2022: आर बॉनी गेब्रियल ने जीता मिस यूनिवर्स 2022, हरनाज संधू ने पहनाया ताज

हैदराबाद : अगर आप खुद को सुंदर मानती हैं और मिस यूनिवर्स बनना चाहती हैं तो आपका यह सपना किसी भी उम्र में पूरा हो सकता है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को लेकर एक बड़ी गुडन्यूज सामने आ रही है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सुंदरियों के लिए पहले उम्र की सीमा 18 से 28 साल तक होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब आप मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में किसी भी उम्र में भाग ले सकती हैं. इस फैसले से उन महिलाओं को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी जो बीते कुछ सालों से आयु संबंधी नियम की वजह से इस प्रतियोगिता में भाग लेने से चूक रही थीं.

मिस यूनिवर्स संगठन के एलान के बाद से सभी उम्र की महिलाओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. हालांकि संगठन अभी इस बात का एलान करेगा कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम आयुसीमा क्या होगी. संगठन का यह एक ऐतिहासिक फैसला बताया जा रहा है. बता दें, 18 से 28 साल की उम्र तक की सुंदरियां इस प्रतियोगिता में भाग ले पाती थीं, लेकिन 28 की उम्र क्रॉस कर चुकीं महिलाओं का मिस यूनिवर्स बनने का सपना इस नियम की वजह से धरा का धरा रह जाता था और अब ऐसा नहीं होगा.

कौन हैं सबसे उम्रदराज मिस यूनिवर्स ?

इसका एलान न्यूयॉर्क फैशन वीक में टान्नर फ्लेचर के शो के दौरान किया गया है. प्रतियोगिता में यह उम्र संबंधी नियम साल 2024 से लागू होने जा रहा है. बता दें, मिस यूनिवर्स (2022) बोनी गेब्रियाल सबसे उम्र दराज मिस यूनिवर्स हैं. यह अमेरिकी सुंदरी अभी 29 साल की हैं. उन्होंने कहा है कि वह इस प्रतियोगिता को जीतने वाली सबसे उम्रदराज महिला हैं.

बता दें, भारत की ओर से बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (1994) का ताज अपने सिर सजाया था. भारत की ओर सुष्मिता सेन पहली मिस यूनिवर्स हैं.

भारत से कितनी बार चुनी गईं मिस यूनिवर्स ?

सुष्मिता सेन (1994) (19 साल की उम्र में बनीं मिस यूनिवर्स)

लारा दत्ता (2000) (22 साल की उम्र में बनीं मिस यूनिवर्स)

हरनाज संधू (2021) ( 21 साल की उम्र में बनीं मिस यूनिवर्स)

ये भी पढे़ं : Miss Universe Harnaaz Sandhu : देखिए मिस यूनिवर्स रहीं हरनाज संधू की हॉट तस्वीरें

ये भी पढे़ं : R Bonney Gabriel wins Miss Universe 2022: आर बॉनी गेब्रियल ने जीता मिस यूनिवर्स 2022, हरनाज संधू ने पहनाया ताज

Last Updated : Sep 15, 2023, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.