ETV Bharat / entertainment

Mehreen Pirzada: 'मैरिटल रेप' सीन को 'एडल्ट सीन' बताने पर भड़कीं मेहरीन, ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खोटी - मेहरीन पीरजादा रिएक्शन ऑन ट्रोलर्स

Mehreen Pirzada in Sultan Of Delhi: एक्ट्रेस और मॉडल मेहरीन पीरजादा ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' से ओटीटी पर डेब्यू किया है, और इसमें एक सीन की वजह से वे सुर्खियों में भी आ गई हैं. दरअसल फिल्म में एक मैरिटल रेप सीन दिखाया गया जिसका मेहरीन भी हिस्सा हैं, इस सीन को कुछ लोगों को एडल्ट सीन करार दे दिया जिसकी वहज से मेहरीन दुखी हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को खरी-खोटी सुना दी.

Mehreen Pirzada
मेहरीन पीरजादा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 3:55 PM IST

मुंबई: हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहीं मेहरीन पीरजादा ने सोशल मीडिया ट्रोलर्स को खरी-खोटी सुना दी. दरअसल इस वेब सीरीज में एक 'मैरिटल रेप' सीन दिखाया गया है जिसे कुछ लोगों ने 'एडल्ट सीन' करार दे दिया. जिसके बाद मेहरीन ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) परअपना गुस्सा जाहिर किया है.

  • Recently I made my OTT Debut in the web series, “Sultan of Delhi” on Disney Hotstar. I hope my fans have enjoyed watching the series. Sometimes scripts demand certain actions which might go against your own morals. As a professional actor who considers acting an art and at the…

    — Mehreen Pirzada👑 (@Mehreenpirzada) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेहरीन ने एक नोट पोस्ट कर सुनाई खरी-खोटी
मेहरीन पीरजादा ने अपनी वेब सीरीज में फिल्माए गए मैरिटल रेप सीन को एडल्ट सीन कहे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, 'हाल ही में मैंने डिज्नी हॉटस्टार पर वेब सीरीज, 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में अपना ओटीटी डेब्यू किया. मुझे आशा है कि मेरे फैंस ने सीरीज एंजॉय की होगी, कभी-कभी, स्क्रिप्ट कुछ ऐसे सीन्स की डिमांड करती है जो आपके खुद के मॉरल्स के खिलाफ जा सकते हैं. एक प्रोफेशनल एक्टर के रुप में आपको कुछ ऐसे सीन करने पड़ते हैं जो उस स्टोरी के लिए जरुरी होते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

उन्होंने आगे कहा, 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में एक सीन था जिसमें 'मैरिटल रेप' दर्शाया गया, जो कि काफी सीरीयस मुद्दा है. मुझे यह देखकर दुख होता है कि वैवाहिक बलात्कार जैसे सीरीयस टॉपिक को कई लोगों ने 'सेक्स सीन' करार दिया. यह एक ऐसी प्रॉब्लम है जिसका दुनियाभर में कई औरतें सामना कर रही हैं. इन लोगों को समझना चाहिए कि उनकी भी बहनें और बेटियां हैं और मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें अपने जीवन में कभी भी इस तरह की सिचुएशन से ना गुजरना पड़े.

मेहरीन ने यह भी कहा-'एक एक्टर के रुप में अपना किरदार अच्छे से निभाना मेरा काम है और मिलन लुथारिया सर और 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' की पूरी टीम अपने काम और कैरेक्टर को लेकर काफी प्रोफेशनल हैं. मैं कोशिश करूंगी कि अपने फैंस के लिए हर रोल में बेस्ट दूं चाहे वह महालक्ष्मी हो, संजना हो या हनी हो, आप सभी को मेरी तरफ से प्यार'. मेहरीन पीरजादा ने बॉलीवुड में फिल्म 'फिल्लौरी' से डेब्यू किया था, जिसमें अनुष्का शर्मा, दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा ने इंपॉर्टेंट रोल प्ले किया था.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहीं मेहरीन पीरजादा ने सोशल मीडिया ट्रोलर्स को खरी-खोटी सुना दी. दरअसल इस वेब सीरीज में एक 'मैरिटल रेप' सीन दिखाया गया है जिसे कुछ लोगों ने 'एडल्ट सीन' करार दे दिया. जिसके बाद मेहरीन ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) परअपना गुस्सा जाहिर किया है.

  • Recently I made my OTT Debut in the web series, “Sultan of Delhi” on Disney Hotstar. I hope my fans have enjoyed watching the series. Sometimes scripts demand certain actions which might go against your own morals. As a professional actor who considers acting an art and at the…

    — Mehreen Pirzada👑 (@Mehreenpirzada) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेहरीन ने एक नोट पोस्ट कर सुनाई खरी-खोटी
मेहरीन पीरजादा ने अपनी वेब सीरीज में फिल्माए गए मैरिटल रेप सीन को एडल्ट सीन कहे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, 'हाल ही में मैंने डिज्नी हॉटस्टार पर वेब सीरीज, 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में अपना ओटीटी डेब्यू किया. मुझे आशा है कि मेरे फैंस ने सीरीज एंजॉय की होगी, कभी-कभी, स्क्रिप्ट कुछ ऐसे सीन्स की डिमांड करती है जो आपके खुद के मॉरल्स के खिलाफ जा सकते हैं. एक प्रोफेशनल एक्टर के रुप में आपको कुछ ऐसे सीन करने पड़ते हैं जो उस स्टोरी के लिए जरुरी होते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

उन्होंने आगे कहा, 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में एक सीन था जिसमें 'मैरिटल रेप' दर्शाया गया, जो कि काफी सीरीयस मुद्दा है. मुझे यह देखकर दुख होता है कि वैवाहिक बलात्कार जैसे सीरीयस टॉपिक को कई लोगों ने 'सेक्स सीन' करार दिया. यह एक ऐसी प्रॉब्लम है जिसका दुनियाभर में कई औरतें सामना कर रही हैं. इन लोगों को समझना चाहिए कि उनकी भी बहनें और बेटियां हैं और मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें अपने जीवन में कभी भी इस तरह की सिचुएशन से ना गुजरना पड़े.

मेहरीन ने यह भी कहा-'एक एक्टर के रुप में अपना किरदार अच्छे से निभाना मेरा काम है और मिलन लुथारिया सर और 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' की पूरी टीम अपने काम और कैरेक्टर को लेकर काफी प्रोफेशनल हैं. मैं कोशिश करूंगी कि अपने फैंस के लिए हर रोल में बेस्ट दूं चाहे वह महालक्ष्मी हो, संजना हो या हनी हो, आप सभी को मेरी तरफ से प्यार'. मेहरीन पीरजादा ने बॉलीवुड में फिल्म 'फिल्लौरी' से डेब्यू किया था, जिसमें अनुष्का शर्मा, दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा ने इंपॉर्टेंट रोल प्ले किया था.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.