हैदराबाद : ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर स्टार राम चरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में हैं. आरआरआर से कमाल कर राम चरण अपनी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, एक्टर इन दिनों अपने पेरेंट्सहुड पीरियड्स को भी इन्जॉय कर रहे हैं. राम चरण इस साल शादी के 11 साल बाद पिता बने हैं और उनकी पत्ना उपासना कामिनेनी ने एक बेटी को जन्म दिया है. वहीं, अब राम चरण ने अपने एक दोस्त को फैंस से रूबरू कराया है. राम चरण ने आज 3 अक्टूबर को अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में राम चरण अपने नए दोस्त संग नजर आ रहे हैं.
![Ram Charan's New Friend](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-10-2023/19670358-_th.png)
राम चरण का नया दोस्त
साउथ सुपरस्टार राम चरण ने अपने नए होर्स दोस्त ब्लैज संग अपनी दो शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में राम चरण अपने दोस्त ब्लैज संग शानदार लुक में दिख रहे हैं. राम चरण ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, मिलिए मेरे नए दोस्त ब्लैज से. बता दें, राम चरण ने अपनी इन नई तस्वीरों में ब्लैक रंग की टी-शर्ट पर लाइट सनग्लासेज लगाए हुए हैं.
वहीं, राम चरण के फैंस उनके नये दोस्त को शानदार और हीरो बता रहे हैं. कई फैंस हैं जो राम चरण के इस पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं.
बता दें, राम चरण को पिछली बार फिल्म आरआरआर में देखा गया था. फिल्म के हिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने मौजूदा साल में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीता था. वहीं, अब फैंस को एक्टर अगली फिल्म गेम चेंजर का इंतजार है. इस फिल्म को साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस. शंकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में राम चरण के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी.