ETV Bharat / entertainment

Masaba Post For Parents: स्पेशल पोस्ट शेयर कर मसाबा ने फैमिली पर लुटाया प्यार, मां नीना गुप्ता और पिता विव रिचर्ड्स के लिए कही ये बात - विव रिचर्ड्स मसाबा

हाल ही में शादी की बंधन में बंधी नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपने पेरेंट्स के लिए पोस्ट शेयर किया है. शेयर्ड पोस्ट में मसाबा ने फैमिली पर जमकर प्यार लुटाया और मां नीना गुप्ता और पिता विव रिचर्ड्स के साथ ही स्टेप पिता विवेक मेहरा की भी तस्वीर शेयर की है.

Masaba Post For Parents
मसाबा गुप्ता पोस्ट
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 4:23 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी, एक्ट्रेस और ड्रेस डिजाइनर मसाबा गुप्ता हाल ही में बिजनेसमैन सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी की बंधन में बंधी हैं. मसाबा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से अपडेट रखती हैं. इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में अपनी फैमिली मेंबर्स के लिए खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिल की बात कही है.

viv richards
विव रिचर्ड्स

बता दें कि मसाबा गुप्ता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैमिली के साथ अपनी शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. खास बात है कि शेयर्ड तस्वीरों के साथ उन्होंने सभी के लिए कुछ न कुछ प्यार के रस में लगाकर लिखा भी है. मसाबा ने तीन तस्वीरों की सीरीज शेयर की है. तीन तस्वीरों में से एक नीना गुप्ता, एक क्रिकेट के दिग्गज और पिता विव रिचर्ड्स और एक सौतेले पिता विवेक की तस्वीर शामिल है.

vivek
विवेक मेहरा


मसाबा ने पिता विव रिचर्ड्स की एक तस्वीर के साथ लिखा आंखें, चिको, वे कभी झूठ नहीं बोलतीं. मेरे पिता और एक सॉफ्ट जाइंट. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे सिर्फ आपकी नाक ही नहीं बल्कि आपके कंधे भी मिले हैं ताकि आपकी तरह दुनिया का मुकाबला कर सकें और एक फाइटर बनकर उभर सकें. पोस्ट की यह लाइन फिल्म स्कारफेस से अल पचीनो की फेमस लाइन है. वहीं, मां नीना के लिए मसाबा ने तस्वीर पोस्ट कर लिखा सबसे प्यारी चीज, मुझे शेरनी बनाने के लिए धन्यवाद. इसके साथ ही उन्होंने अपने सौतेले पिता की भी एक तस्वीर शेयर की और लिखा मुझमें जो सज्जन उद्यमी हैं, वे सब इस आदमी के सौजन्य से हैं. दयालु और सबसे अधिक प्यार देने वाले इंसान.

neena gupta
नीना गुप्ता

यह भी पढ़ें: SRK on Future Business Plan : 'पठान' फ्लॉप होती तो इस धंधे में हाथ डालते शाहरुख, खुद बताई बुरे समय की कहानी

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी, एक्ट्रेस और ड्रेस डिजाइनर मसाबा गुप्ता हाल ही में बिजनेसमैन सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी की बंधन में बंधी हैं. मसाबा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से अपडेट रखती हैं. इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में अपनी फैमिली मेंबर्स के लिए खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिल की बात कही है.

viv richards
विव रिचर्ड्स

बता दें कि मसाबा गुप्ता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैमिली के साथ अपनी शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. खास बात है कि शेयर्ड तस्वीरों के साथ उन्होंने सभी के लिए कुछ न कुछ प्यार के रस में लगाकर लिखा भी है. मसाबा ने तीन तस्वीरों की सीरीज शेयर की है. तीन तस्वीरों में से एक नीना गुप्ता, एक क्रिकेट के दिग्गज और पिता विव रिचर्ड्स और एक सौतेले पिता विवेक की तस्वीर शामिल है.

vivek
विवेक मेहरा


मसाबा ने पिता विव रिचर्ड्स की एक तस्वीर के साथ लिखा आंखें, चिको, वे कभी झूठ नहीं बोलतीं. मेरे पिता और एक सॉफ्ट जाइंट. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे सिर्फ आपकी नाक ही नहीं बल्कि आपके कंधे भी मिले हैं ताकि आपकी तरह दुनिया का मुकाबला कर सकें और एक फाइटर बनकर उभर सकें. पोस्ट की यह लाइन फिल्म स्कारफेस से अल पचीनो की फेमस लाइन है. वहीं, मां नीना के लिए मसाबा ने तस्वीर पोस्ट कर लिखा सबसे प्यारी चीज, मुझे शेरनी बनाने के लिए धन्यवाद. इसके साथ ही उन्होंने अपने सौतेले पिता की भी एक तस्वीर शेयर की और लिखा मुझमें जो सज्जन उद्यमी हैं, वे सब इस आदमी के सौजन्य से हैं. दयालु और सबसे अधिक प्यार देने वाले इंसान.

neena gupta
नीना गुप्ता

यह भी पढ़ें: SRK on Future Business Plan : 'पठान' फ्लॉप होती तो इस धंधे में हाथ डालते शाहरुख, खुद बताई बुरे समय की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.