ETV Bharat / entertainment

Top 5 Men Mentioned List: 'मैन ऑफ द मास' जूनियर NTR ने फिर मारी बाजी, गोल्डन ग्लोब में बने सबसे चर्चित पर्सनैलिटी - NTR Jr

Top 5 Men Mentioned At Golden Globe Awards : गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने के बाद अब पैन इंडिया फिल्म आरआरआर के हिट जूनियर एनटीआर और राम चरण ने यहां बाजी मारी है.

Top 5 Men Mentioned
जूनियर एनटीआर
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 3:59 PM IST

हैदराबाद : 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 का आयोजन इस साल बीती 10 जनवरी को कैलिफॉर्निया (अमेरिका) में हुआ. फिल्म जगत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस सेरेमनी में इंडियन सिनेमा ने इतिहास रच दिया. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के पॉपुलर सॉन्ग Naatu Naatu ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड अपने नाम कर इंटरनेशनल लेवल पर देशवासियों का सीना चौड़ा कर दिया. अभी इस ऐतिहासिक जीत का जश्न खत्म भी नहीं हुआ था कि 'आरआरआर' की जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा की सुपरहिट जोड़ी ने एक और कारनामा कर दिखाया है.

TOP 5 Men Mentioned लिस्ट में टॉप पर दोनों सितारे

नाटू-नाटू की जूनियर एनटीआर और राम चरण की दमदार जोड़ी ने गोल्डन ग्लोब की इस साल कीे TOP 5 Men Mentioned लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है. जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर जूनियर एनटीआर और दूसरे नंबर पर राम चरण हैं. साउथ की इस सुपरहिट जोड़ी ने यहां भी बाजी मार ली है. 'मैन ऑफ द मास' जूनियर NTR इस साल गोल्डन ग्लोब में सबसे चर्चित व्यक्ति घोषित हुए हैं.

साउथ जोड़ी ने इन स्टार्स को पछाड़ा

इस लिस्ट में हॉलीवुड से अमेरिकन एक्टर टेलर जेम्स विलियम्स (तीसरा स्थान), गोल्डन ग्लोब अवार्ड विजेता और अमेरिकन एक्टर एडी मर्फी (चौथा स्थान) और जेरोड कारमाइकल पांचवें स्थान पर हैं. बता दें, जेरोड कारमाइकल ने इस बार सेरेमनी को होस्ट किया था.

जूनियर NTR के बारे में जानें

39 साल के साउथ के दमदार और सुपरहिट एक्टर जूनियर एनटीआर अपने आप में ही एक सिनेमा हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड स्टार्स से भी ज्यादा है. इनके दादा एनटी रामाराव आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम और पूर्व तेलुगू एक्टर थे. जूनियर एनटीआर का असली नाम तारक है, हालांकि उन्हें दादाजी के नाम पर जूनियर एनटीआर के नाम से सिनेमा में पहचान मिली है.

बतौर चाइल्ड एक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले जूनियर एनटीआर ने फिल्म 'स्टूडेंट नंबर 1' से की थी. फिल्म हिट रही और एक्टर का सिक्का चल गया. आज वह टॉलीवुड के हाईएस्ट पेड और रिचेस्ट एक्टर्स में से एक हैं.

ये भी पढे़ं : Salman Khan Congratulates RRR Team: शाहरुख के बाद सलमान ने दी बधाई, बोले- शानदार जीत के लिए...

हैदराबाद : 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 का आयोजन इस साल बीती 10 जनवरी को कैलिफॉर्निया (अमेरिका) में हुआ. फिल्म जगत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस सेरेमनी में इंडियन सिनेमा ने इतिहास रच दिया. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के पॉपुलर सॉन्ग Naatu Naatu ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड अपने नाम कर इंटरनेशनल लेवल पर देशवासियों का सीना चौड़ा कर दिया. अभी इस ऐतिहासिक जीत का जश्न खत्म भी नहीं हुआ था कि 'आरआरआर' की जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा की सुपरहिट जोड़ी ने एक और कारनामा कर दिखाया है.

TOP 5 Men Mentioned लिस्ट में टॉप पर दोनों सितारे

नाटू-नाटू की जूनियर एनटीआर और राम चरण की दमदार जोड़ी ने गोल्डन ग्लोब की इस साल कीे TOP 5 Men Mentioned लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है. जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर जूनियर एनटीआर और दूसरे नंबर पर राम चरण हैं. साउथ की इस सुपरहिट जोड़ी ने यहां भी बाजी मार ली है. 'मैन ऑफ द मास' जूनियर NTR इस साल गोल्डन ग्लोब में सबसे चर्चित व्यक्ति घोषित हुए हैं.

साउथ जोड़ी ने इन स्टार्स को पछाड़ा

इस लिस्ट में हॉलीवुड से अमेरिकन एक्टर टेलर जेम्स विलियम्स (तीसरा स्थान), गोल्डन ग्लोब अवार्ड विजेता और अमेरिकन एक्टर एडी मर्फी (चौथा स्थान) और जेरोड कारमाइकल पांचवें स्थान पर हैं. बता दें, जेरोड कारमाइकल ने इस बार सेरेमनी को होस्ट किया था.

जूनियर NTR के बारे में जानें

39 साल के साउथ के दमदार और सुपरहिट एक्टर जूनियर एनटीआर अपने आप में ही एक सिनेमा हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड स्टार्स से भी ज्यादा है. इनके दादा एनटी रामाराव आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम और पूर्व तेलुगू एक्टर थे. जूनियर एनटीआर का असली नाम तारक है, हालांकि उन्हें दादाजी के नाम पर जूनियर एनटीआर के नाम से सिनेमा में पहचान मिली है.

बतौर चाइल्ड एक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले जूनियर एनटीआर ने फिल्म 'स्टूडेंट नंबर 1' से की थी. फिल्म हिट रही और एक्टर का सिक्का चल गया. आज वह टॉलीवुड के हाईएस्ट पेड और रिचेस्ट एक्टर्स में से एक हैं.

ये भी पढे़ं : Salman Khan Congratulates RRR Team: शाहरुख के बाद सलमान ने दी बधाई, बोले- शानदार जीत के लिए...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.