मुंबई : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' को रिलीज होने में अब 4 दिन भी नहीं बचे हैं. इधर, फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. इस बीच 'पठान' की रिलीज को लेकर बड़ी खबर आ रही है. अहमदाबाद जिले से साइबर क्राइम टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस शख्स ने 'पठान' रिलीज करने पर थिएटर्स मालिकों को धमकी दी थी. इस आरोपी ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर यह धमकी दी थी. इस शख्स का कहना है कि अगर 'पठान' रिलीज हुई तो यह थिएटर्स में आग लगा देगा.
इस शख्स की पहचान सनी शाह उर्फ ताऊजी के रूप में हुई है. यह 33 साल का है. पुलिस के मुताबिक, सनी का यह बयान कई स्थानीय अखबरों में भी छपा था. इस पर साइबर पुलिस के कान खड़े हो गए और इसकी तलाश शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने शाह को गिरफ्तार कर पूछताछ की.
आरोपी सनी से पुलिस की पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आई है कि वो पहले दक्षिणपंथी हिंदू संगठन करणी सेना का सदस्य था. पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने में लगी हुई है. पुलिस ने आरोपी सनी का मोबाइल जब्त कर लिया है. बता दें, 'पठान' अपने एलान के बाद से ही चर्चा में हैं.
'पठान' बार-बार चर्चा में आ रही है. फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' पर भी खूब बवाल हुआ था, जिसके बाद सेंसर बोर्ड के सुझाव पर फिल्म मेकर्स ने इसमें बदलाव किया. वहीं, फिल्म की स्टार कास्ट शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम को फिल्म प्रमोशन करने से भी मना किया हुआ है, ताकि बेवजह कोई विवाद ना हो जाए.
ये भी पढे़ं : Pathaan Promotion : शाहरुख को नहीं सलमान की जरूरत! बिग बॉस में 'पठान' का प्रमोशन करने से किया मना