ETV Bharat / entertainment

'एनिमल पार्क' से हुई 'भाभी 2' तृप्ति डिमरी की छुट्टी?, जानें किस साउथ हसीना की हो रही फिल्म में एंट्री - मालविका मोहनन

Animal Park : रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल के दूसरे पार्ट एनिमल पार्क में साउथ की इस खूबसूरत हसीना की एंट्री तय बताई जा रही है. फिल्म में यह साउथ हसीना भाभी 2 तृप्ति डिमरी वाला नेगेटिव रोल करेंगी. क्या एनिमल पार्क में नजर नहीं आएंगी तृप्ति डिमरी? यहां जानें

Malavika Mohanan
एनिमल पार्क
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 1:16 PM IST

हैदराबाद : रणबीर कपूर की मच हाइप फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस के बीच फिल्म के दूसरे पार्ट 'एनिमल पार्क' की भी चर्चा जोरों पर है. फिल्म 'एनिमल' के अंत में ही डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म के दूसरे पार्ट 'एनिमल पार्क' का खुलासा कर दिया था. साथ ही कहा था कि 'एनिमल पार्क' जल्द ही रिलीज होगी. अब एनिमल के सीक्वल को लेकर बड़ी खबर आई है. 'एनिमल पार्क' में साउथ सिनेमा की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस मालविका मोहनन की एंट्री होने जा रही है. गौरतलब है कि हाल ही में मालविका और एनिमल के डायरेक्टर संदीप की मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात से संदीप काफी खुश हुए. अब संदीप की मालविका संग मुलाकात के आधार पर कहा जा रहा है कि एनिमल पार्क में वह नजर आ सकती हैं.

भाभी 2 तृप्ति डिमरी नहीं होंगी एनिमल पार्क का हिस्सा?

कहा जा रहा है कि एनिमल पार्क में मालविका मोहनन को नेगेटिव रोल में देखा जाएगा. वहीं, फिल्म एनिमल में तृप्ति डिमरी को विलेन साइड में देखा जा रहा है. ऐसे में अटकले हैं कि क्या एनिमल पार्क से भाभी 2 की छुट्टी हो गई है. हालांकि मालविका के एनिमल पार्क में एंट्री की खबरों पर अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है और ना ही इस खबर की पुष्टि हुई है.

कौन हैं मालविका मोहनन?

मालविका मोहनन एक मलयाली (केरल) एक्ट्रेस हैं, जो तमिल और हिंदी फिल्मों भी काम करती हैं. 30 साल की एक्ट्रेस ने साल 2013 में मलयालम फिल्म पत्म पोल से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद साल 2015 में मलयालम फिल्म निरनकायम में देखा गया था. साल 2017 में मालविका को शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर स्टारर हिंदी फिल्म बेयॉन्ड द क्लाउड्स में देखा गया था.

इन सुपरस्टार्स संग कर चुकी हैं काम

मालविका को रजनीकांत स्टारर पेट्टा (2019) में भी बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया है. वहीं, साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म मास्टर (2021) में भी वह लीड एक्ट्रेस थीं. मालविका को पिछली बार रोमांटिक मलायलम फिल्म क्रिस्टी (2023) में देखा गया था. इतना ही नहीं मालविका अपनी अपकमिंग फिल्म थांगलान में तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम के अपोजिट लीड रोल में होंगी.

ये भी पढे़ं : पब्लिक डिमांड पर 'एनिमल' के मेकर्स का बड़ा फैसला, बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग 'जमाल कुडू' का होगा वीडियो प्रीमियर

हैदराबाद : रणबीर कपूर की मच हाइप फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस के बीच फिल्म के दूसरे पार्ट 'एनिमल पार्क' की भी चर्चा जोरों पर है. फिल्म 'एनिमल' के अंत में ही डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म के दूसरे पार्ट 'एनिमल पार्क' का खुलासा कर दिया था. साथ ही कहा था कि 'एनिमल पार्क' जल्द ही रिलीज होगी. अब एनिमल के सीक्वल को लेकर बड़ी खबर आई है. 'एनिमल पार्क' में साउथ सिनेमा की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस मालविका मोहनन की एंट्री होने जा रही है. गौरतलब है कि हाल ही में मालविका और एनिमल के डायरेक्टर संदीप की मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात से संदीप काफी खुश हुए. अब संदीप की मालविका संग मुलाकात के आधार पर कहा जा रहा है कि एनिमल पार्क में वह नजर आ सकती हैं.

भाभी 2 तृप्ति डिमरी नहीं होंगी एनिमल पार्क का हिस्सा?

कहा जा रहा है कि एनिमल पार्क में मालविका मोहनन को नेगेटिव रोल में देखा जाएगा. वहीं, फिल्म एनिमल में तृप्ति डिमरी को विलेन साइड में देखा जा रहा है. ऐसे में अटकले हैं कि क्या एनिमल पार्क से भाभी 2 की छुट्टी हो गई है. हालांकि मालविका के एनिमल पार्क में एंट्री की खबरों पर अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है और ना ही इस खबर की पुष्टि हुई है.

कौन हैं मालविका मोहनन?

मालविका मोहनन एक मलयाली (केरल) एक्ट्रेस हैं, जो तमिल और हिंदी फिल्मों भी काम करती हैं. 30 साल की एक्ट्रेस ने साल 2013 में मलयालम फिल्म पत्म पोल से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद साल 2015 में मलयालम फिल्म निरनकायम में देखा गया था. साल 2017 में मालविका को शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर स्टारर हिंदी फिल्म बेयॉन्ड द क्लाउड्स में देखा गया था.

इन सुपरस्टार्स संग कर चुकी हैं काम

मालविका को रजनीकांत स्टारर पेट्टा (2019) में भी बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया है. वहीं, साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म मास्टर (2021) में भी वह लीड एक्ट्रेस थीं. मालविका को पिछली बार रोमांटिक मलायलम फिल्म क्रिस्टी (2023) में देखा गया था. इतना ही नहीं मालविका अपनी अपकमिंग फिल्म थांगलान में तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम के अपोजिट लीड रोल में होंगी.

ये भी पढे़ं : पब्लिक डिमांड पर 'एनिमल' के मेकर्स का बड़ा फैसला, बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग 'जमाल कुडू' का होगा वीडियो प्रीमियर
Last Updated : Dec 13, 2023, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.