हैदराबाद : बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा आए दिन चर्चा में रहती हैं. कभी अपने फिटनेस प्लान से तो कभी अपने बोल्ड और हॉट लुक के चलते वह सुर्खियां बटोर लेती हैं. अब मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल शख्स संग दिख रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मलाइका पीएम मोदी के हमशक्ल से खूब बातें करती दिख रही हैं.
कहां मिले मलाइका-पीएम मोदी?
बता दें, मलाइका हाल ही में ACE Business & Influencer Awards इवेंट में बतौर गेस्ट पहुंची थीं. मलाइका इवेंट में अपने लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आईं. इस इवेंट में मलाइका सेक्सी रेड गाउन में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर एक से बढ़कर एक पोज दिए. इस इवेंट में पीएम मोदी के हमशक्ल शख्स को भी इनवाइट किया गया था. मलाइका को स्टेज पर मिलने पहुंचे पीएम मोदी के हमशक्ल ने मलाइका अरोड़ा से जमकर बात की. इस दौरान मलाइका यह कहती नजर आईं कि उनका लुक पीएम मोदी से हूबहू मिलता है. इस शख्स ने पीएम मोदी की तरह सूट पहना हुआ है. अब दोनों की बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मलाइका अरोड़ा का वर्कफ्रंट
मलाइका अरोड़ा को लंबे अरसे बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखा जाएगा. बता दें, एक्टर आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में मलाइका अरोड़ा को आइटम सॉन्ग 'आप जैसा कोई' में देखा जा रहा है. फिल्म 'एन एक्शन हीरो' आगामी 2 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मलाइका अरोड़ा का शो
इसके अलावा मलाइका अरोड़ा अपने रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' से भी चर्चा में हैं. मलाइका का यह शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. मलाइका ने मंगलवार (29 नवंबर) को अपने शो एक प्रोमो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
ये भी पढे़ं : 'बाहुबली' प्रभास ने घुटनों पर बैठ कृति सेनन को किया प्रपोज, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब