हैदराबाद : फिटनेस फिक्र मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने वर्कआउट और योग की तस्वीरें साझा करती रहती हैं. मलाइका अपने कर्वी और बोल्ड फिगर के लिए कभी-कभी ट्रोल भी हो जाती हैं. मलाइका आए दिन जिम से निकलते हुए स्पॉट होती हैं. अब एक्ट्रेस ने योग करते हुए अपनी बेहद शानदार तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में मलाइका एक रिंग पर योग करती दिख रही हैं.
मलाइका ने अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा है, हैलो दिवास, क्या आपने कभी योग की ट्राई किया है, तो आप कब कर रहे हैं?
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अर्जुन कपूर संग चर्चा में मलाइका?
बॉलीवुड का चर्चित कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने प्यार का इजहार खुलकर कर चुका है. कपल बीते कई समय से पब्लिकली घूम रहा है और अपनी खूबसूरत तस्वीरों से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहा है. अब कपल ने एक बार फिर अपनी तस्वीरों से फैंस को खुश कर दिया है.
बीते दिनों अर्जुन-मलाइका की लंदन से तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें कपल ने चेल्सिया फुटबॉल स्टेडियम में फुटबॉल मैच का मजा लिया था और वहां से तस्वीरें भी साझा की थी. इन तस्वीरों में अर्जुन-मलाइका का प्यार देखते ही बन रहा था.
अर्जुन-मलाइका ने देखा था मैच
अर्जुन-मलाइका ने तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा था, 'चेल्सिया एफसी में सभी को बकेट लिस्ट से बाहर कर दिया.. उन्हें गेम में ले जाने के सक्षम था, हमने 3-0 से जीत हासिल की और मेरे बगल में कोई था, जिसके साथ जश्न मनाया जा सके!
वहीं, मलाइका ने अर्जुन संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, अर्जुन कपूर और चेल्सिया एफसी धन्यवाद, कमाल का एक्सपीरियंस और क्या जीत है'. वहीं, अर्जुन ने अपनी इंस्टोरी पर गर्लफ्रेंड मलाइका संग तस्वीर शेयर कर लिखा है, एक अच्छे इंसान के साथ डेट नाइट.
कब शादी करेंगे अर्जुन-मलाइका
इधर, सोशल मीडिया पर अर्जुन-मलाइका के फैंस के यह जानने के उत्सुक हैं कि कपल आखिर कब शादी करेगा. बता दें, अर्जुन-मलाइका को लेकर कहा जा रहा है कि वह इस साल के अंत तक शादी कर लेंगे. बताया जा रहा है कि कपल सिंपल शादी करेगा और करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त ही इस शादी में शामिल होंगे.
ये भी पढे़ं : 'गुडबाय' के को-एक्टर अरुण बाली के निधन पर नीना गुप्ता ने जताया शोक, बोलीं- 'GoodBye'