हैदराबाद : बॉलीवुड में बीते कई दिनों से रिश्तों की खुशी की लहर दौड़ रही है. सेलेब्स अपनी फिल्मों से कम रिलेशनशिप, अफेयर, शादी और फिर प्रेग्नेंसी, को लेकर ज्यादा चर्चा में आ रहे हैं. अब फैंस को इंतजार है कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर कब शादी के बंधन में बंधेंगे. क्योंकि कपल अब अपने प्यार का इजहार खुलकर कर चुका है. अब तो कपल पब्लिक इवेंट में साथ में जा रहा है. अब बीती रात कपल को एक इवेंट में देखा गया जहां इनकी जोड़ी देखते ही बन रही थी.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक इवेंट में ना सिर्फ देखा गया बल्कि कपल यहां अपनी रिलेशनशिप को जगजाहिर करते हुए पूरे कॉन्फिडेंस में नजर आया. कपल ने सी-ग्रीन कलर में मैचिंग कॉस्ट्यूम पहना हुआ था, जिसमें दोनों की राम मिलाए वाली जोड़ी लग रही थी.
मलाइका ने इस इवेंट की कुछ झलकियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर छोड़ी हैं जिसमें कपल की कैमिस्ट्री साफ देखने को मिल रही है. इस तस्वीर को शेयर कर मलाइका अरोड़ा ने फायर इमोजी शेयर किया है. अब कपल के फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
इससे पहले कपल की पेरिस में बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें कपल की खुशी देखते ही बन रही थी. यहां मलाइका अरोड़ा ने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर का बर्थडे खुलकर इन्जॉय किया था. अर्जुन और मलाइका ने अपनी रोमांटिक और खाने-पीने, घूमने-फिरने की कई तस्वीरें फैंस संग इंस्टाग्राम पर साझा की थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इस साल के अंत तक शादी कर लेंगे, लेकिन कपल की ओर से इस खबर पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.
ये भी पढे़ं : Katrina Kaif Birthday : कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं या नहीं? आज मिल सकती है फैंस को ये गुडन्यूज