ETV Bharat / entertainment

Karthi's Japan Teaser : बर्थडे पर इस साउथ एक्टर का फैंस को बड़ा तोहफा, रिलीज किया फिल्म 'जापान' का टीजर - कार्ति जापान मूवी टीजर रिलीज

तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार कार्ति शिवकुमार की फिल्म 'जापान' का टीजर रिलीज कर दिया है. यह टीजर फिल्म के मेकर्स ने कार्ति बर्थ डे पर रिलीज किया है. टीजर में कार्ति का फर्स्ट लुक आउट हुआ है जिसमें वे काफी तेज तर्रार लुक में नजर आ रहे हैं.

karthi film japan teaser
कार्ति की फिल्म 'जापान' का टीजर रिलीज
author img

By

Published : May 25, 2023, 5:28 PM IST

चैन्नई : मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन' फ्रेंचाइजी की सफलता के बाद तमिल स्टार कार्ति जल्द ही राजू मुरुगन द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जापान' में दिखाई देंगे. गुरुवार को अभिनेता के जन्मदिन पर निर्माताओं ने 'जापान' का फर्स्ट-लुक टीजर जारी किया. 'जापान' कार्ति के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म है. दरअसल यह उनकी 25 वीं फिल्म है. इसमें अनु इमैनुएल, सुनील और विजय मिल्टन भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में इंट्रो वीडियो साझा किया है. कैप्शन में लिखा, 'हमारा जापान आने वाला है - भारत में निर्मित'. 'जापान' 2023 की दिवाली पर रिलीज होगी. वीडियो में 'जापान' के रूप में कार्ति पूरी तरह से नए और तेज तर्रार अवतार में दिखाई दे रहे हैं. कार्ति घुंघराले बाल के साथ फंकी चश्मा और एक ट्रैक सूट पहने हुए हैं, और वे अपने दोनों हाथों में दो गोल्डन मशीन गन लिए हुए हैं. वहीं फिल्म की सिनेमैटोग्राफी रवि वर्मन ने की है और एडिटिंग फिलोमिन राज की है. फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर जी.वी. प्रकाश ने दिया है.

फिल्म का टीजर कार्ति के स्पेशल दिन यानि उनके बर्थ डे पर रिलीज किया गया है. मेकर्स ने इसी अंदाज में कार्ति को उनके जन्मदिन पर विश किया है. कार्ति शिवकुमार मुख्य रुप से तमिल सिनेमा के सुपरस्टार हैं. उन्होंने अपना करियर मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरु किया था. एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'परुथिवीरण' (2007) थी. कार्ति ने तीन बार साउथ का फिल्म फेयर अवॉर्ड अपने नाम किया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Vikram Birthday: विक्रम की इन 5 फिल्मों को देखने के लिए हाई होना चाहिए IQ लेवल, दिमाग घुमा देगी एक-एक फिल्म

चैन्नई : मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन' फ्रेंचाइजी की सफलता के बाद तमिल स्टार कार्ति जल्द ही राजू मुरुगन द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जापान' में दिखाई देंगे. गुरुवार को अभिनेता के जन्मदिन पर निर्माताओं ने 'जापान' का फर्स्ट-लुक टीजर जारी किया. 'जापान' कार्ति के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म है. दरअसल यह उनकी 25 वीं फिल्म है. इसमें अनु इमैनुएल, सुनील और विजय मिल्टन भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में इंट्रो वीडियो साझा किया है. कैप्शन में लिखा, 'हमारा जापान आने वाला है - भारत में निर्मित'. 'जापान' 2023 की दिवाली पर रिलीज होगी. वीडियो में 'जापान' के रूप में कार्ति पूरी तरह से नए और तेज तर्रार अवतार में दिखाई दे रहे हैं. कार्ति घुंघराले बाल के साथ फंकी चश्मा और एक ट्रैक सूट पहने हुए हैं, और वे अपने दोनों हाथों में दो गोल्डन मशीन गन लिए हुए हैं. वहीं फिल्म की सिनेमैटोग्राफी रवि वर्मन ने की है और एडिटिंग फिलोमिन राज की है. फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर जी.वी. प्रकाश ने दिया है.

फिल्म का टीजर कार्ति के स्पेशल दिन यानि उनके बर्थ डे पर रिलीज किया गया है. मेकर्स ने इसी अंदाज में कार्ति को उनके जन्मदिन पर विश किया है. कार्ति शिवकुमार मुख्य रुप से तमिल सिनेमा के सुपरस्टार हैं. उन्होंने अपना करियर मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरु किया था. एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'परुथिवीरण' (2007) थी. कार्ति ने तीन बार साउथ का फिल्म फेयर अवॉर्ड अपने नाम किया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Vikram Birthday: विक्रम की इन 5 फिल्मों को देखने के लिए हाई होना चाहिए IQ लेवल, दिमाग घुमा देगी एक-एक फिल्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.