ETV Bharat / entertainment

Aishwarya Jewelry Theft: रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के गहने चुराने के आरोप में नौकरानी और ड्राइवर गिरफ्तार - Aishwarya Maid And driver arrested

ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के गहने चोरी के मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में बताया गहने चोरी कर आरोपियों ने घर खरीदा था. पढ़ें पूरी खबर...

Aishwarya Jewelry Theft
रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 5:54 PM IST

चेन्नई: तामिलनाडु की राजधानी चेन्नई में तेनामपेट पुलिस ने सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के घरेलू सहायिका और ड्राइवर को उसके गहने चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, घरेलू सहायिका ईश्वरी और ड्राइवर वेंकटेशन ने निर्देशक के आवास पर लॉकर में रखे गहने चोरी हो गए थे. जांच के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

तीन नौकरों को किया गया था नामजद: ऐश्वर्या ने कुछ दिनों पहले तेनमपेट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके सोने के आभूषण और हीरे सहित आभूषण उनके फ्लैट से चोरी हो गए थे और उनके तीन नौकरों को संदिग्ध के रूप में नामजद किया था. पूछताछ में पुलिस ने पाया कि ईश्वरी ने 100 तोला सोना, 30 ग्राम हीरे के आभूषण और 4 किलो चांदी चुराई है.

ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. ईश्वरी पिछले 18 सालों से ऐश्वर्या के साथ काम कर रही थी और जानती थी कि लॉकर की चाबी कहां रखी है. ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने चोरी किये गये जेवरात बेचकर उन पैसों से घर खरीद लिया था. ईश्वरी के आवास से मकान की खरीद से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं. बता दें कि इस हाईप्रोफाइल चोरी के मामले में पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच कर मामले का खुलासा किया. आवास खरीदने के अलावा पैसे को कहां-कहां निवेश किया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(आईएएनएस)

चेन्नई: तामिलनाडु की राजधानी चेन्नई में तेनामपेट पुलिस ने सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के घरेलू सहायिका और ड्राइवर को उसके गहने चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, घरेलू सहायिका ईश्वरी और ड्राइवर वेंकटेशन ने निर्देशक के आवास पर लॉकर में रखे गहने चोरी हो गए थे. जांच के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

तीन नौकरों को किया गया था नामजद: ऐश्वर्या ने कुछ दिनों पहले तेनमपेट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके सोने के आभूषण और हीरे सहित आभूषण उनके फ्लैट से चोरी हो गए थे और उनके तीन नौकरों को संदिग्ध के रूप में नामजद किया था. पूछताछ में पुलिस ने पाया कि ईश्वरी ने 100 तोला सोना, 30 ग्राम हीरे के आभूषण और 4 किलो चांदी चुराई है.

ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. ईश्वरी पिछले 18 सालों से ऐश्वर्या के साथ काम कर रही थी और जानती थी कि लॉकर की चाबी कहां रखी है. ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने चोरी किये गये जेवरात बेचकर उन पैसों से घर खरीद लिया था. ईश्वरी के आवास से मकान की खरीद से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं. बता दें कि इस हाईप्रोफाइल चोरी के मामले में पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच कर मामले का खुलासा किया. आवास खरीदने के अलावा पैसे को कहां-कहां निवेश किया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Tamil Superstar Dhanush: तमिल सुपरस्टार धनुष ने माता-पिता को चेन्नई में आलीशान घर किया गिफ्ट

Last Updated : Mar 22, 2023, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.