ETV Bharat / entertainment

Mahesh Babu Daughter B'Day: बेटी सितारा के बर्थडे पर महेश बाबू ने दिया ये बड़ा तोहफा - महेश बाबू की बेटी का बर्थडे

महेश बाबू और पत्नी नम्रता शिरोडकर ने अपनी लाडली बेटी सितारा घट्टमनेनी को 11वें जन्मदिन की बधाई दी है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 12:43 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 1:02 PM IST

हैदराबाद: महेश बाबू और पत्नी नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा घट्टमनेनी का आज (20 जुलाई को) 11वां जन्मदिन है. कपल ने अपनी लाडली बेटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए अपनी प्रिंसेस का हालिया फोटोशूट की एक शॉर्ट फिल्म भी जारी किया है, जिसकी वह ब्रांड एंबेसडर हैं. इस बीच, सितारा ने अपने जन्मदिन के मौके पर स्कूल जाने वाली लड़कियों को साइकिलें बांटीं और उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया.

ज्वेलरी ब्रांड के लिए अपने फोटो शूट से सितारा की एक तस्वीर साझा करते हुए, टॉलीवुड स्टार महेश ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हैप्पी 11वां माय स्टार. वह सब कुछ हासिल करो जिसके लिए आपने अपना मन बनाया है.' बेटी के जन्मदिन से एक दिन पहले, महेश ने फोटो शूट पर आधारित प्रिंसेस नाम की एक शार्ट फिल्म का भी रिलीज किया और इसे कैप्शन दिया, 'इस खूबसूरत टैलेंट सितारा घट्टामनेनी पर इससे अधिक गर्व नहीं हो सकता.'

नम्रता ने बेटी को जन्मदिन की दी बधाई
नम्रता शिरोडकर ने भी अपनी लाडली की साड़ी वाली फोटोशूट से एक प्यारी तस्वीर को शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'यह सब आपको और आपके द्वारा हमारे जीवन में लाई गई खुशियों को मनाने के बारे में है. हैप्पी बर्थडे मेरी छोटी सितारा.'

सितारा ने स्कूली लड़कियों को बांटी साइकिलें
सितारा ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले स्कूल जाने वाली लड़कियों को साइकिलें बांटी. इस दौरान उन्होंने स्कूली लड़कियों के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया और उनके साथ मिलकर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस खास पल को नम्रता शिरोडकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है और लिखा है, 'छोटी लड़कियां अपनी न्यू राइड से खुश हैं. अब स्कूल एक साइकिल दूर है. हमारे नन्हे-मुन्नों को आपकी विचारशीलता और प्यार से भरे बड़े दिल के लिए प्यार. हैप्पी बर्थडे सितारा.'

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए सितारा का एड न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर दिखाया गया था. इस खास पल को महेश बाबू और उनकी पत्नी नम्रता ने अपने फैंस संग साझा किया था.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: महेश बाबू और पत्नी नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा घट्टमनेनी का आज (20 जुलाई को) 11वां जन्मदिन है. कपल ने अपनी लाडली बेटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए अपनी प्रिंसेस का हालिया फोटोशूट की एक शॉर्ट फिल्म भी जारी किया है, जिसकी वह ब्रांड एंबेसडर हैं. इस बीच, सितारा ने अपने जन्मदिन के मौके पर स्कूल जाने वाली लड़कियों को साइकिलें बांटीं और उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया.

ज्वेलरी ब्रांड के लिए अपने फोटो शूट से सितारा की एक तस्वीर साझा करते हुए, टॉलीवुड स्टार महेश ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हैप्पी 11वां माय स्टार. वह सब कुछ हासिल करो जिसके लिए आपने अपना मन बनाया है.' बेटी के जन्मदिन से एक दिन पहले, महेश ने फोटो शूट पर आधारित प्रिंसेस नाम की एक शार्ट फिल्म का भी रिलीज किया और इसे कैप्शन दिया, 'इस खूबसूरत टैलेंट सितारा घट्टामनेनी पर इससे अधिक गर्व नहीं हो सकता.'

नम्रता ने बेटी को जन्मदिन की दी बधाई
नम्रता शिरोडकर ने भी अपनी लाडली की साड़ी वाली फोटोशूट से एक प्यारी तस्वीर को शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'यह सब आपको और आपके द्वारा हमारे जीवन में लाई गई खुशियों को मनाने के बारे में है. हैप्पी बर्थडे मेरी छोटी सितारा.'

सितारा ने स्कूली लड़कियों को बांटी साइकिलें
सितारा ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले स्कूल जाने वाली लड़कियों को साइकिलें बांटी. इस दौरान उन्होंने स्कूली लड़कियों के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया और उनके साथ मिलकर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस खास पल को नम्रता शिरोडकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है और लिखा है, 'छोटी लड़कियां अपनी न्यू राइड से खुश हैं. अब स्कूल एक साइकिल दूर है. हमारे नन्हे-मुन्नों को आपकी विचारशीलता और प्यार से भरे बड़े दिल के लिए प्यार. हैप्पी बर्थडे सितारा.'

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए सितारा का एड न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर दिखाया गया था. इस खास पल को महेश बाबू और उनकी पत्नी नम्रता ने अपने फैंस संग साझा किया था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 20, 2023, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.