ETV Bharat / entertainment

Happy 17 My champ! साउथ स्टार महेश बाबू ने पत्नी नम्रता संग बेटे को विश किया बर्थडे, लंबी उम्र का दिया खूब आशीर्वाद - नम्रता शिरोडकर

Mahesh Babu : साउथ सुपरस्टार और टॉलीवुड के प्रिंस महेश बाबू और उनकी स्टार वाइफ नम्रता शिरोडकर ने अपने बेटे का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास मौके पर स्टार कपल ने बेटे को कामयाब होने के साथ-साथ लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया है.

Mahesh Babu
महेश बाबू
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 11:06 AM IST

Updated : Aug 31, 2023, 11:23 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी स्टार वाइफ नम्रता शिरोडकर के लिए आज 31 अगस्त का दिन बेहद खास है. आज कपल अपने बड़े बेटे का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है. इस खास मौके पर महेश और नम्रता ने अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई दे और उसे खूब आशीर्वाद दिया है. महेश के बेटे गौतम घटमनैनी आज अपना 17वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर महेश और नम्रता ने बेटे के नाम अलग-अलग बधाई पोस्ट शेयर किये हैं. स्टार कपल ने बेटे की खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उसे जन्मदिन विश किया है. महेश बाबू और नम्रता के दो बच्चे हैं.

बेटे का बर्थडे खास मनाने जा रहीं नम्रता

नम्रता शिरोडकर ने अपने लाडले के जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, जीजी को बर्थडे की बधाई, हर साल आपने मुझे गर्व महसूस कराया है, अब आपको ऊंचाईंयों पर देखने का और इंतजार नहीं होता है, वो सब आपको हासिल हो, जो आपने अपने सपने में बुना है, यह बर्थडे बहुत हा खास होगा हमारे लिए जैसा कि तुम अगले साल बाहर चले जाओगे, इसलिए मैं आपके लिए खास तैयारी करने जा रही हूं'.

महेश बाबू के लिए चैंप हैं उनके बेटे

वहीं, साउथ स्टार महेश बाबू ने अपने बेटे के लिए लिखा है, मेरे चैंप को 17वां जन्मदिन मुबारक, आशा करता हूं कि आपका हर कदम आपको कामयाबी की ओर ले जाए, स्टार्स पर जाने की कोशिश करते रहो, आपको मेरा ढेर सारा प्यार'.

बता दें, महेश और नम्रता ने साल 2005 में शादी रचाई थी और इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं. गौतम बड़े हैं तो बेटी सितारा छोटी हैं. महेश बाबू की हैप्पी और छोटी फैमिली सोशल मीडिया पर एक्टिव है और आए दिन शानदार पोस्ट करती रहती है.

ये भी पढ़ें : BO Clash : बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे प्रभास-महेश बाबू, एक साथ रिलीज होंगी 'कल्कि एडी 2898' और 'गुंटूर कारम'

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी स्टार वाइफ नम्रता शिरोडकर के लिए आज 31 अगस्त का दिन बेहद खास है. आज कपल अपने बड़े बेटे का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है. इस खास मौके पर महेश और नम्रता ने अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई दे और उसे खूब आशीर्वाद दिया है. महेश के बेटे गौतम घटमनैनी आज अपना 17वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर महेश और नम्रता ने बेटे के नाम अलग-अलग बधाई पोस्ट शेयर किये हैं. स्टार कपल ने बेटे की खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उसे जन्मदिन विश किया है. महेश बाबू और नम्रता के दो बच्चे हैं.

बेटे का बर्थडे खास मनाने जा रहीं नम्रता

नम्रता शिरोडकर ने अपने लाडले के जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, जीजी को बर्थडे की बधाई, हर साल आपने मुझे गर्व महसूस कराया है, अब आपको ऊंचाईंयों पर देखने का और इंतजार नहीं होता है, वो सब आपको हासिल हो, जो आपने अपने सपने में बुना है, यह बर्थडे बहुत हा खास होगा हमारे लिए जैसा कि तुम अगले साल बाहर चले जाओगे, इसलिए मैं आपके लिए खास तैयारी करने जा रही हूं'.

महेश बाबू के लिए चैंप हैं उनके बेटे

वहीं, साउथ स्टार महेश बाबू ने अपने बेटे के लिए लिखा है, मेरे चैंप को 17वां जन्मदिन मुबारक, आशा करता हूं कि आपका हर कदम आपको कामयाबी की ओर ले जाए, स्टार्स पर जाने की कोशिश करते रहो, आपको मेरा ढेर सारा प्यार'.

बता दें, महेश और नम्रता ने साल 2005 में शादी रचाई थी और इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं. गौतम बड़े हैं तो बेटी सितारा छोटी हैं. महेश बाबू की हैप्पी और छोटी फैमिली सोशल मीडिया पर एक्टिव है और आए दिन शानदार पोस्ट करती रहती है.

ये भी पढ़ें : BO Clash : बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे प्रभास-महेश बाबू, एक साथ रिलीज होंगी 'कल्कि एडी 2898' और 'गुंटूर कारम'
Last Updated : Aug 31, 2023, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.