ETV Bharat / entertainment

Mahatma Gandhi Death Anniversary : बॉलीवुड से हॉलीवुड तक बजा महात्मा गांधी का डंका, 'बापू' का जीवन बयां करती हैं ये फिल्में - महात्मा गांधी डेथ एनिवर्सरी

Mahatma Gandhi Death Anniversary : 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर एक नजर डालेंगे उन बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों पर जिनमें बापू के महात्मा से राष्ट्रपिता बनने का सफर नजर आता है.

Mahatma Gandhi Death Anniversary
मोहनदास करमचंद गांधी
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 2:15 PM IST

हैदराबाद : अहिंसा के पुजारी मोहनदास करमचंद गांधी की आज 75वीं पुण्यतिथि है. 30 जनवरी 1948 को दिन धर्मांध नाथूरा गोडसे ने दिल्ली के बिरला हाउस में 'बापू' को बेखौफ होकर गोलियों से छलनी कर दिया था. यह हादसा उस वक्त हुआ था कि जब भारत अंग्रेजों का मुकाबला कर ताजी-ताजी आजादी का जश्न बना रहा था. भारत को आजाद हुए पूरे 5 साल भी नहीं हुए थे कि 79 साल की उम्र में बापू मौत के मुंह में समा गए थे. देश की आजादी में महात्मा गांधी का कितना हाथ रहा है इस पर आज भी बहस जारी है. ऐसे में सिनेमाई दुनिया में भी गांधी के निजी और राजनीतिक सफर पर बार-बार रोशनी डाली गई है. इन फिल्मों में गांधी जी के महात्मा से राष्ट्रपिता बनने का सफर नजर आता है.

गांधी के त्याग-बलिदान व विचारों पर कई किताबें भी लिखी गई हैं. ऐसे में हॉलीवुड डायरेक्टर रिचर्ड एटनबरो की फिल्म 'गांधी' भी बापू के जीवन को दर्शाती है. गांधी के जीवन का शायद ही कोई पहलु हो, जिसपर फिल्‍म ना बनी हो. बापू को जानना और अच्छे से समझना है तो नीचे दी गईं ये फिल्‍में आपके लिए बड़ी मददगार साबित हो सकती हैं.

गांधी: आसान भाषा में बापू की बायोग्राफी

साल 1982 में ब्रिटिश डायरेक्टर रिचर्ड एटनबरो ने राष्ट्रपति पर फिल्म 'गांधी' बनाई थी. फिल्म ने देश और दुनिया में खूब धूम मचाई थी. फिल्म में गांधी के किरदार में हॉलीवुड एक्टर बेन किंस्ले को फिट किया गया था. इस फिल्म को ऑस्कर से नवाजा गया था. रिचर्ड ने अपनी इस फिल्म में बापू को बायोग्राफी को आसान भाषा में समझाया था.

Mahatma Gandhi Death Anniversary
फिल्म गांधी

द मेकिंग ऑफ गांधी: बापू के महात्मा बनने का सफर

आज भी कई विपरित विचारधारा के लोग गांधी को महात्मा कहने पर मुंह फेर लेते हैं. लेकिन अगर आपको जानना है कि आखिर गांधी को महात्मा की उपाधि क्यों कैसे मिली तो फिल्म 'द मेकिंग ऑफ गांधी' इसमें आपकी मदद करेगी. मशहूर फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने बापू के महात्मा बनने के सफर को फिल्म द मेकिंग ऑफ गांधी में दिखाया है. साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म में एक्टर रजत कपूर गांधी के रोल में दिखे थे.

लगे रहो मुन्नाभाई : अहिंसा का पाठ पढ़ाती है

विश्वभर में अगर कोई शख्स अंहिसा के नाम से जाना जाता है, तो वो एकमात्र शख्स हैं महात्मा गांधी. बापू कितने अंहिसावादी और विनम्र नैचर के थे, यह जानने के लिए साल 2006 में आई फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई देखनी चाहिए. बॉलीवुड के सफल डायरेक्टर में से एक राजकुमारी हिरानी ने इस फिल्म को बड़ी खूबसूरती पेश किया है. इस फिल्म में संजय दत्त ने लोगों के साथ-साथ खुद भी 'गांधीगिरी' (अंहिसावादी) का पाठ पढ़ा है. साल 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में भूचाल ला दिया था.

Mahatma Gandhi Death Anniversary
फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई
  • वैचारिक मतभेदों के चलते इन फिल्मों पर उठे सवाल

भारत की आजादी में महात्मा गांधी का कितना योगदान था, यह सवाल आज भी ज्वलंत है. ऐसे में भारतीय स्‍वतंत्रता आदेालन में गांधी एक विचार बनकर रह गए. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गांधी के समकालीन नेताओं से वैचारिक मतभेदों पर आधारित फिल्में भी बनाई गईं, जिनपर सवाल भी खड़े हुए.

'सरदार'

इस बाबत साल 1993 में फिल्म 'सरदार' रिलीज हुई. इस फिल्म में गांधी और सरदार पटेल के विचारों में विरोधाभास और मतभेद को दिखाने की कोशिश की गई है. इस फिल्म से आपको गांधी और सरदार के बीच रिश्ते को समझने में आसानी होगी. फिल्म ने अन्नू कपूर ने गांधी का रोल प्ले किया था और परेश रावल लौहपुरुष सरदार पटेल की भूमिका में दिखे थे.

Mahatma Gandhi Death Anniversary
फिल्म सरदार

'डॉ. बाबा साहब अंबेडकर'

आजादी की लड़ाई के दौरान महात्‍मा गांधी और डॉ. भीमराव बाबासाहब अंबेडकर के बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद थे. इस पर साल 2000 में फिल्‍म 'डॉ. बाबा साहब अंबेडकर' बनाई गई, जो इन दो महान शख्श के बनते-बिगड़ते रिश्तों को समझाती है.

'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह'

साल 2000 में अजय देवगन स्टारर फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' बनाई गई. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन ने शहीद भगत सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म में भगत सिंह के गाधी जी से प्रेरित होने और आगे चलकर वैचारिक मतभेद होने पर अलग होने की स्टोरी दिखाई गई है.

गांधी माइ फादर : बापू के निजी जीवन का दुख

देश की आजादी के लिए आखिरी दम तक लड़े महात्मा गांधी के निजी जीवन पर भी फिल्म बनी. इस कड़ी में साल 2007 में फिल्म गांधी माइ फादर रिलीज हुई. फिल्म का निर्देशन फिरोज अब्बास-मस्तान दो भाईयों ने किया था. इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था. इस फिल्म में गांधी और उनके बेटे हरिलाल के बनते-बिगड़ते रिश्तों के दिखाया गया था. इस फिल्म में गांधी के निजी जीवन के एक दुखद फेस को दिखाया गया है.

Mahatma Gandhi Death Anniversary
फिल्म गांधी माइ फादर

हे राम- गांधी की हत्या का नजारा दिखाती है फिल्म

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन ने साल 2000 में गांधी जी पर फिल्म हे-राम बनाई. इस फिल्म में वह अहम किरदार में थे और गांधी का किरदार नसीरुद्दीन शाह ने प्ले किया था. फिल्म बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान को भी खास किरदार में देखा गया था. फिल्म 'हे राम' भारत के विभाजन और गांधी की हत्या पर आधारित है.

  • गांधी के हत्या के बाद की कहानी पर फिल्में

गांधी के संघर्ष और आजादी में खड़े किए गए एक-एक आंदोलन पर कई फिल्में बनीं, लेकिन उनकी हत्या के बाद भी उनकी जीवन से जुड़ी बातों पर फिल्मों का निर्माण किया गया.

रोड टू संगम

साल 2010 में फिल्म 'रोड टू संगम' का निर्देशन किया गया. इस फिल्म कहानी की बात करें तो इसमें एक मुस्लिम कार मैकेनिक को एक पुरानी कार की मरम्मत की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, लेकिन इस मैकेनिक को नहीं पता कि यह वह कार है, जिसमें महात्मा गांधी की अस्थियां त्रिवेणी संगम में प्रवाहित करने के लिए ले जाई गई थी. फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया था.

Mahatma Gandhi Death Anniversary
गांधी जी पर आधारित फिल्म

'मैनें गांधी को नहीं मारा'

गांधी जी पर एक ऐसी फिल्म का भी निर्माण किया गया, जिसमें यह दिखाया गया है कि एक शख्स, जिसे यह वहम हो जाता है कि उसने गांधीजी को मारा है. साल 2005 में बनी फिल्म 'मैंने गांधी को नहीं मारा' का सबजेक्ट यही है. इस फिल्म में गांधीजी को मारने वाला वहम पालने वाले व्यक्ति का किरदार अनुपम खेर ने निभाया था. इस फिल्म जहनु बरूआ ने बनाया था.

ये भी पढे़ं : Death Anniversary of Father of Nation : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बापू को दी श्रद्धांजलि, कहा-आजादी के महानायक का दुनिया में सम्मान

हैदराबाद : अहिंसा के पुजारी मोहनदास करमचंद गांधी की आज 75वीं पुण्यतिथि है. 30 जनवरी 1948 को दिन धर्मांध नाथूरा गोडसे ने दिल्ली के बिरला हाउस में 'बापू' को बेखौफ होकर गोलियों से छलनी कर दिया था. यह हादसा उस वक्त हुआ था कि जब भारत अंग्रेजों का मुकाबला कर ताजी-ताजी आजादी का जश्न बना रहा था. भारत को आजाद हुए पूरे 5 साल भी नहीं हुए थे कि 79 साल की उम्र में बापू मौत के मुंह में समा गए थे. देश की आजादी में महात्मा गांधी का कितना हाथ रहा है इस पर आज भी बहस जारी है. ऐसे में सिनेमाई दुनिया में भी गांधी के निजी और राजनीतिक सफर पर बार-बार रोशनी डाली गई है. इन फिल्मों में गांधी जी के महात्मा से राष्ट्रपिता बनने का सफर नजर आता है.

गांधी के त्याग-बलिदान व विचारों पर कई किताबें भी लिखी गई हैं. ऐसे में हॉलीवुड डायरेक्टर रिचर्ड एटनबरो की फिल्म 'गांधी' भी बापू के जीवन को दर्शाती है. गांधी के जीवन का शायद ही कोई पहलु हो, जिसपर फिल्‍म ना बनी हो. बापू को जानना और अच्छे से समझना है तो नीचे दी गईं ये फिल्‍में आपके लिए बड़ी मददगार साबित हो सकती हैं.

गांधी: आसान भाषा में बापू की बायोग्राफी

साल 1982 में ब्रिटिश डायरेक्टर रिचर्ड एटनबरो ने राष्ट्रपति पर फिल्म 'गांधी' बनाई थी. फिल्म ने देश और दुनिया में खूब धूम मचाई थी. फिल्म में गांधी के किरदार में हॉलीवुड एक्टर बेन किंस्ले को फिट किया गया था. इस फिल्म को ऑस्कर से नवाजा गया था. रिचर्ड ने अपनी इस फिल्म में बापू को बायोग्राफी को आसान भाषा में समझाया था.

Mahatma Gandhi Death Anniversary
फिल्म गांधी

द मेकिंग ऑफ गांधी: बापू के महात्मा बनने का सफर

आज भी कई विपरित विचारधारा के लोग गांधी को महात्मा कहने पर मुंह फेर लेते हैं. लेकिन अगर आपको जानना है कि आखिर गांधी को महात्मा की उपाधि क्यों कैसे मिली तो फिल्म 'द मेकिंग ऑफ गांधी' इसमें आपकी मदद करेगी. मशहूर फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने बापू के महात्मा बनने के सफर को फिल्म द मेकिंग ऑफ गांधी में दिखाया है. साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म में एक्टर रजत कपूर गांधी के रोल में दिखे थे.

लगे रहो मुन्नाभाई : अहिंसा का पाठ पढ़ाती है

विश्वभर में अगर कोई शख्स अंहिसा के नाम से जाना जाता है, तो वो एकमात्र शख्स हैं महात्मा गांधी. बापू कितने अंहिसावादी और विनम्र नैचर के थे, यह जानने के लिए साल 2006 में आई फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई देखनी चाहिए. बॉलीवुड के सफल डायरेक्टर में से एक राजकुमारी हिरानी ने इस फिल्म को बड़ी खूबसूरती पेश किया है. इस फिल्म में संजय दत्त ने लोगों के साथ-साथ खुद भी 'गांधीगिरी' (अंहिसावादी) का पाठ पढ़ा है. साल 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में भूचाल ला दिया था.

Mahatma Gandhi Death Anniversary
फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई
  • वैचारिक मतभेदों के चलते इन फिल्मों पर उठे सवाल

भारत की आजादी में महात्मा गांधी का कितना योगदान था, यह सवाल आज भी ज्वलंत है. ऐसे में भारतीय स्‍वतंत्रता आदेालन में गांधी एक विचार बनकर रह गए. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गांधी के समकालीन नेताओं से वैचारिक मतभेदों पर आधारित फिल्में भी बनाई गईं, जिनपर सवाल भी खड़े हुए.

'सरदार'

इस बाबत साल 1993 में फिल्म 'सरदार' रिलीज हुई. इस फिल्म में गांधी और सरदार पटेल के विचारों में विरोधाभास और मतभेद को दिखाने की कोशिश की गई है. इस फिल्म से आपको गांधी और सरदार के बीच रिश्ते को समझने में आसानी होगी. फिल्म ने अन्नू कपूर ने गांधी का रोल प्ले किया था और परेश रावल लौहपुरुष सरदार पटेल की भूमिका में दिखे थे.

Mahatma Gandhi Death Anniversary
फिल्म सरदार

'डॉ. बाबा साहब अंबेडकर'

आजादी की लड़ाई के दौरान महात्‍मा गांधी और डॉ. भीमराव बाबासाहब अंबेडकर के बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद थे. इस पर साल 2000 में फिल्‍म 'डॉ. बाबा साहब अंबेडकर' बनाई गई, जो इन दो महान शख्श के बनते-बिगड़ते रिश्तों को समझाती है.

'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह'

साल 2000 में अजय देवगन स्टारर फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' बनाई गई. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन ने शहीद भगत सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म में भगत सिंह के गाधी जी से प्रेरित होने और आगे चलकर वैचारिक मतभेद होने पर अलग होने की स्टोरी दिखाई गई है.

गांधी माइ फादर : बापू के निजी जीवन का दुख

देश की आजादी के लिए आखिरी दम तक लड़े महात्मा गांधी के निजी जीवन पर भी फिल्म बनी. इस कड़ी में साल 2007 में फिल्म गांधी माइ फादर रिलीज हुई. फिल्म का निर्देशन फिरोज अब्बास-मस्तान दो भाईयों ने किया था. इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था. इस फिल्म में गांधी और उनके बेटे हरिलाल के बनते-बिगड़ते रिश्तों के दिखाया गया था. इस फिल्म में गांधी के निजी जीवन के एक दुखद फेस को दिखाया गया है.

Mahatma Gandhi Death Anniversary
फिल्म गांधी माइ फादर

हे राम- गांधी की हत्या का नजारा दिखाती है फिल्म

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन ने साल 2000 में गांधी जी पर फिल्म हे-राम बनाई. इस फिल्म में वह अहम किरदार में थे और गांधी का किरदार नसीरुद्दीन शाह ने प्ले किया था. फिल्म बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान को भी खास किरदार में देखा गया था. फिल्म 'हे राम' भारत के विभाजन और गांधी की हत्या पर आधारित है.

  • गांधी के हत्या के बाद की कहानी पर फिल्में

गांधी के संघर्ष और आजादी में खड़े किए गए एक-एक आंदोलन पर कई फिल्में बनीं, लेकिन उनकी हत्या के बाद भी उनकी जीवन से जुड़ी बातों पर फिल्मों का निर्माण किया गया.

रोड टू संगम

साल 2010 में फिल्म 'रोड टू संगम' का निर्देशन किया गया. इस फिल्म कहानी की बात करें तो इसमें एक मुस्लिम कार मैकेनिक को एक पुरानी कार की मरम्मत की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, लेकिन इस मैकेनिक को नहीं पता कि यह वह कार है, जिसमें महात्मा गांधी की अस्थियां त्रिवेणी संगम में प्रवाहित करने के लिए ले जाई गई थी. फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया था.

Mahatma Gandhi Death Anniversary
गांधी जी पर आधारित फिल्म

'मैनें गांधी को नहीं मारा'

गांधी जी पर एक ऐसी फिल्म का भी निर्माण किया गया, जिसमें यह दिखाया गया है कि एक शख्स, जिसे यह वहम हो जाता है कि उसने गांधीजी को मारा है. साल 2005 में बनी फिल्म 'मैंने गांधी को नहीं मारा' का सबजेक्ट यही है. इस फिल्म में गांधीजी को मारने वाला वहम पालने वाले व्यक्ति का किरदार अनुपम खेर ने निभाया था. इस फिल्म जहनु बरूआ ने बनाया था.

ये भी पढे़ं : Death Anniversary of Father of Nation : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बापू को दी श्रद्धांजलि, कहा-आजादी के महानायक का दुनिया में सम्मान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.