ETV Bharat / entertainment

Madhuri Dixit : लोकसभा चुनाव में उतरेंगी 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित, BJP से मिला टिकट!

लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इस बीच खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इलेक्शन में उतरेंगी. धक धक गर्ल को बीजेपी से टिकट मिला है या नहीं जानें यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 10:22 PM IST

मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 को भले ही अभी समय बचा हो, मगर इले्कशन की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. सभी दलें अपनी-अपनी ताबड़तोड़ तैयारियों में जुटी हुई हैं. भारतीय जनता पार्टी भी इलेक्शन की तैयारी में लगी हुई है. महाराष्ट्र में मिशन 45 के तहत बीजेपी ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है और मुंबई से 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित के नाम की भी चर्चा जोरों पर है. खास तौर पर दो दिन पहले गणपति दर्शन के लिए मुंबई आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान हुई चर्चा में पता चला है कि मुंबई से माधुरी, मशहूर वकील उज्वल निकम को टिकट देने की चर्चा हुई थी.

madhuri dixit
माधुरी दीक्षित

बता दें कि हाल ही में मुंबई के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उपमुख्यमंत्री के सागर स्थित बंगले पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में इन तीनों नेताओं ने मुंबई, पुणे, धुले और जलगांव लोकसभा सीटों पर चर्चा की. इस क्षेत्र में ऐसे उम्मीदवार देने पर चर्चा हुई जो जीत के प्रति आश्वस्त हों. दिलचस्प बात यह है कि मुंबई से किस लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया जा सकता है, इसकी जांच के साथ-साथ अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से भी पूछताछ की जाएगी.

इस बीच कहा जा रहा है कि बीजेपी ने मुंबई से अभिनेत्री, जलगांव से मशहूर वकील उज्जवल निकम, पुणे से सुनील देवधर और धुले से प्रतापराव दिघवकर को टिकट देने पर चर्चा की है. हालांकि, इन सभी से संपर्क कर उनकी राय जानी जाएगी, लेकिन बताया जा रहा है कि पार्टी ने पहले भी इन पर विचार किया था. यह भी देखा जाएगा कि क्या वे भी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. इस बीच बीजेपी की ओर से कोई भी इन चार नामों पर चर्चा के बारे में बात करने को तैयार नहीं है.

सूत्रों ने बताया कि इसमें देखा जाएगा कि वे चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं या नहीं. इस बीच, इन चार नामों पर चर्चा को लेकर बीजेपी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है. मुंबई में कुल 6 लोकसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से ठाकरे समूह के पास 1 सांसद, शिंदे समूह के पास 2 सांसद और भाजपा के पास 3 सांसद हैं.

यह भी पढ़ें: iphone 15 Pro Max and Celebs : 'धक-धक गर्ल' माधुरी से नेहा धूपिया तक, इन स्टार्स ने खरीदा मेड इन इंडिया आईफोन-15 प्रो मैक्स

मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 को भले ही अभी समय बचा हो, मगर इले्कशन की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. सभी दलें अपनी-अपनी ताबड़तोड़ तैयारियों में जुटी हुई हैं. भारतीय जनता पार्टी भी इलेक्शन की तैयारी में लगी हुई है. महाराष्ट्र में मिशन 45 के तहत बीजेपी ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है और मुंबई से 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित के नाम की भी चर्चा जोरों पर है. खास तौर पर दो दिन पहले गणपति दर्शन के लिए मुंबई आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान हुई चर्चा में पता चला है कि मुंबई से माधुरी, मशहूर वकील उज्वल निकम को टिकट देने की चर्चा हुई थी.

madhuri dixit
माधुरी दीक्षित

बता दें कि हाल ही में मुंबई के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उपमुख्यमंत्री के सागर स्थित बंगले पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में इन तीनों नेताओं ने मुंबई, पुणे, धुले और जलगांव लोकसभा सीटों पर चर्चा की. इस क्षेत्र में ऐसे उम्मीदवार देने पर चर्चा हुई जो जीत के प्रति आश्वस्त हों. दिलचस्प बात यह है कि मुंबई से किस लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया जा सकता है, इसकी जांच के साथ-साथ अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से भी पूछताछ की जाएगी.

इस बीच कहा जा रहा है कि बीजेपी ने मुंबई से अभिनेत्री, जलगांव से मशहूर वकील उज्जवल निकम, पुणे से सुनील देवधर और धुले से प्रतापराव दिघवकर को टिकट देने पर चर्चा की है. हालांकि, इन सभी से संपर्क कर उनकी राय जानी जाएगी, लेकिन बताया जा रहा है कि पार्टी ने पहले भी इन पर विचार किया था. यह भी देखा जाएगा कि क्या वे भी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. इस बीच बीजेपी की ओर से कोई भी इन चार नामों पर चर्चा के बारे में बात करने को तैयार नहीं है.

सूत्रों ने बताया कि इसमें देखा जाएगा कि वे चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं या नहीं. इस बीच, इन चार नामों पर चर्चा को लेकर बीजेपी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है. मुंबई में कुल 6 लोकसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से ठाकरे समूह के पास 1 सांसद, शिंदे समूह के पास 2 सांसद और भाजपा के पास 3 सांसद हैं.

यह भी पढ़ें: iphone 15 Pro Max and Celebs : 'धक-धक गर्ल' माधुरी से नेहा धूपिया तक, इन स्टार्स ने खरीदा मेड इन इंडिया आईफोन-15 प्रो मैक्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.