ETV Bharat / entertainment

Nawazuddin Siddiqui : 'तबाही और तमाशा बन गई जिंदगी', पूर्व पत्नी से दुखी नवाजुद्दीन सिद्दीकी का छलका दर्द - नवाजुद्दीन सिद्दीकी पत्नी से विवाद

Nawazuddin Siddiqui : एक्स वाइफ आलिया से दुखी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपना दर्द दुनिया के सामने रख दिया है. उन्होंने एक पोस्ट कर कह दिया है कि उनकी जिंदगी तमाशा बनकर रह गई है. इधर, नवाज की भाभी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत की क्लास लगा दी है.

Nawazuddin Siddiqui
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 4:03 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार नवाजुद्दीन सिद्धीकी इन दिनों अपने पारिवारिक कलह से जूझ रहे हैं. एक्टर के घर में उनका पूर्व पत्नी आलिया के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा अब घर से बाहर सड़क पर आ गया है. बीते दिन नवाजुद्दीन की एक्स वाइफ ने एक्टर को उनके ही घर के बाहर खड़ा कर उन्हें खूब खरी-खरी सुनाकर सरेआम जलील किया था. हद तो तब हुई जब पूर्व पत्नी ने एक्टर को जलील करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर उनकी इमेज मिट्टी में मिला दी. अब इस पूरे प्रकरण के बीच नवाजुद्दीन ने दुखी दिल से एक पोस्ट शेयर कर अपनी जिंदगी का दुखड़ा सुनाया है.

'मजाक बनकर रह गई जिंदगी'

नवाजुद्दीन ने फैमिली कलेश से दुखी होकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, जिंदगी पास से देखने में एक तबाही और दूर से देखने में एक तमाशा बन चुकी है'. वाकई में एक्टिंग में सधे और सटे हुए कलाकार नवाजुद्दीन अंदर से पूरी तरह टूटते नजर आ रहे हैं. अब नवाजुद्दीन के फैंस उन्हें हिम्मत रखने को बोल रहे हैं.

नवाज की भाभी ने कंगना को लिया आडे़ हाथ

बता दें, नवाजुद्दीन की पूर्व पत्नी आलिया ने बच्चे को हासिल करने के लिए कोर्ट में केस फाइल किया हुआ है, जिसपर यह सारा बखेड़ा खड़ा हुआ है. वहीं, जब आलिया ने घर के बाहर खड़ा कर नवाज को जलील करने के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे, तो एक्ट्रेस कंगना रनौत उस पर आगबबूला हो गई थीं. कंगना ने नवाज के पक्ष में बोलते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर आलिया से कहा कि यह क्या बदमाशी है. इधर, कंगना के इस पोस्ट पर नवाज की भाभी शीबा सिद्दाकी ने एक्ट्रेस को खरी-खरी सुना दी और सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर नवाज के पूरे खानदान का सारा ड्रामा पब्लिक के सामने रख दिया.

Nawazuddin Siddiqui
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी का पोस्ट

नवाज की भाभी का पोस्ट

'आदरणीय Kangana Ranaut दीदी, बिना कुछ जाने सिर्फ अपनी फिल्म के लीड एक्टर का सपोर्ट आपको unilateral decision maker बनाता है. भाइयों का स्टेटस ये है कि मेरे हसबैंड Shamasuddin Siddiqui (शमास) भी पिछले 18 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं और TV शोज डायरेक्ट करके नवाज भाई का खर्च उठाते थे, ये वो खुद अपने कई इंटरव्यू और बायोग्राफी में बता चुके हैं. 2012 में नवाज भाई के लिए अपना TV का करियर छोड़ कर इनका काम देखते रहे और अपनी जवानी के गोल्डन इयर्स अपने भाई को दे दिये. अपने ज्यादातर इंटरव्यूज में नवाज भाई मेरे हसबैंड की कुर्बानियों का जिक्र कर चुके हैं'.

ये भी पढे़ं : Kangana Ranaut slams Aaliya : नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैमिली मैटर में कूदीं कंगना रनौत, एक्टर की पत्नी से बोलीं- ये क्या बदमाशी है

मुंबई : बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार नवाजुद्दीन सिद्धीकी इन दिनों अपने पारिवारिक कलह से जूझ रहे हैं. एक्टर के घर में उनका पूर्व पत्नी आलिया के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा अब घर से बाहर सड़क पर आ गया है. बीते दिन नवाजुद्दीन की एक्स वाइफ ने एक्टर को उनके ही घर के बाहर खड़ा कर उन्हें खूब खरी-खरी सुनाकर सरेआम जलील किया था. हद तो तब हुई जब पूर्व पत्नी ने एक्टर को जलील करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर उनकी इमेज मिट्टी में मिला दी. अब इस पूरे प्रकरण के बीच नवाजुद्दीन ने दुखी दिल से एक पोस्ट शेयर कर अपनी जिंदगी का दुखड़ा सुनाया है.

'मजाक बनकर रह गई जिंदगी'

नवाजुद्दीन ने फैमिली कलेश से दुखी होकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, जिंदगी पास से देखने में एक तबाही और दूर से देखने में एक तमाशा बन चुकी है'. वाकई में एक्टिंग में सधे और सटे हुए कलाकार नवाजुद्दीन अंदर से पूरी तरह टूटते नजर आ रहे हैं. अब नवाजुद्दीन के फैंस उन्हें हिम्मत रखने को बोल रहे हैं.

नवाज की भाभी ने कंगना को लिया आडे़ हाथ

बता दें, नवाजुद्दीन की पूर्व पत्नी आलिया ने बच्चे को हासिल करने के लिए कोर्ट में केस फाइल किया हुआ है, जिसपर यह सारा बखेड़ा खड़ा हुआ है. वहीं, जब आलिया ने घर के बाहर खड़ा कर नवाज को जलील करने के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे, तो एक्ट्रेस कंगना रनौत उस पर आगबबूला हो गई थीं. कंगना ने नवाज के पक्ष में बोलते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर आलिया से कहा कि यह क्या बदमाशी है. इधर, कंगना के इस पोस्ट पर नवाज की भाभी शीबा सिद्दाकी ने एक्ट्रेस को खरी-खरी सुना दी और सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर नवाज के पूरे खानदान का सारा ड्रामा पब्लिक के सामने रख दिया.

Nawazuddin Siddiqui
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी का पोस्ट

नवाज की भाभी का पोस्ट

'आदरणीय Kangana Ranaut दीदी, बिना कुछ जाने सिर्फ अपनी फिल्म के लीड एक्टर का सपोर्ट आपको unilateral decision maker बनाता है. भाइयों का स्टेटस ये है कि मेरे हसबैंड Shamasuddin Siddiqui (शमास) भी पिछले 18 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं और TV शोज डायरेक्ट करके नवाज भाई का खर्च उठाते थे, ये वो खुद अपने कई इंटरव्यू और बायोग्राफी में बता चुके हैं. 2012 में नवाज भाई के लिए अपना TV का करियर छोड़ कर इनका काम देखते रहे और अपनी जवानी के गोल्डन इयर्स अपने भाई को दे दिये. अपने ज्यादातर इंटरव्यूज में नवाज भाई मेरे हसबैंड की कुर्बानियों का जिक्र कर चुके हैं'.

ये भी पढे़ं : Kangana Ranaut slams Aaliya : नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैमिली मैटर में कूदीं कंगना रनौत, एक्टर की पत्नी से बोलीं- ये क्या बदमाशी है

Last Updated : Feb 15, 2023, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.