मुंबई: साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म 'लियो' रिलीज के पहले से ही खूब चर्चा बटोर रही है, अपने कंटेट से ज्यादा विजय की फिल्म विवादों के कारण चर्चा में रही. कभी गाने में ड्रग्स एक्सप्लोर करने तो कभी डांसर्स को फीस ना देने के चलते और फिर मॉर्निंग शो की परमिशन ना मिलना, हर कदम पर मेकर्स को मुसीबतें झेलनी पड़ी लेकिन इसका कोई असर फिल्म की कमाई पर पड़ता नहीं दिख रहा है. अब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म की कमाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने केवल तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. लियो की तीन दिन की टोटल कमाई 140.05 करोड़ है, इसी के साथ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अपनी रिलीज के चौथे दिन सभी भाषाओं में कम से कम 50 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. अब थलापति की फिल्म 200 करोड़ के आंकड़ें को छूने से बस कुछ ही कदम दूर है. एस.एस. ललित कुमार और जगदीश पलानीसामी द्वारा निर्मित, फिल्म की तेलुगु और हिंदी- डब संस्करण भी आज जारी किए गए.
डायरेक्टर लोकेश कनकराज और सुपरस्टार विजय की जोड़ी इस बार भी अपना जादू दिखा रही है. फिल्म में विजय थलापति लीड रोल में हैं, उनके अलावा इसमें तृषा कृष्णनन, संजय दत्त, गौतम वासुदेव भी इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं. लियो के बाद विजय 'थलापति 68' नाम की फिल्म करने जा रहे हैं. अभी फिल्म का टेंपररी नाम रखा गया है, इसमें प्रभु देवा और जयराम भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. जल्द ही बाकी की डिटेल सामने आएंगी.