हैदराबाद : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता 16 अप्रैल को 45 साल की हो जाएंगी. इस उम्र में भी लारा दत्ता की खूबसूरती के चर्चे हैं. लारा 20वीं सदी की आखिरी और देश की दूसरी मिस यूनिवर्स हैं. लारा ने साल 2000 में ही मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. साल 1994 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के बाद लारा ने साल 2000 (20वीं सदी की आखिरी) में भारत के सिर मिस यूनिवर्स की ताज सजाया था. अभी तक देश की तीन बेटियों के सिर ही मिस यूनिवर्स का ताज सजा है. इसमें सुष्मिता सेन और लारा के बाद हरनाज संधू कौर ने मिस यूनिवर्स (2021) का खिताब देश के नाम किया था. लारा के मिस यूनिवर्स बनने के 21 साल बाद भारत की किसी बेटी को यह खिताब मिला था. लारा के जन्मदिन के मौके पर बात करेंगे उनसे जुड़े कुछ खास पहलुओं कीं.
ब्यूटी पीजेंट अवार्ड्स
मिस इंडिया (200) और मिस यूनिवर्स (2000) खिताब जीतने से पहले लारा ने साल 1995 में Gladrags Megamodel India, साल 1997 में Miss Intercontinental Pageant और इसी साल Miss Intercontinental ब्यूटी पेजेंट जीता था. इसके बाद साल 2000 में फेमिना मिस इंडिया पार्टिसिपेट किया और मिस इंडिया चुनी गईं.
लारा को मिले फिल्म से जुड़े अवार्ड्स
लारा ने अभी तक पांच बार इंटनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड (IIFA) होस्ट किया है. वहीं लारा ने साल 2004 में प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म 'अंदाज' से बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड जीता था. इसके बाद फिल्म 'अंदाज' से ही उन्हें मोस्ट प्रोमिसिंग न्यूकमर का स्क्रीन अवार्ड मिला था. साल 2009 फिल्म 'बिल्लू' से लारा को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए स्टारडस्ट अवार्ड से नवाजा गया था. साल 2022 में फिल्म बेल-बॉटम में लारा ने इंदिरा गांधी के किरदार से बेस्ट सपोर्टिंग के लिए आईफा अवार्ड जीता था.
लारा का फिल्मी करियर
मिस यूनिवर्स (2000) बनने के तीसरे साल ही लारा को बॉलीवुड में एंट्री मिल गई थी. लारा को पहली हिंदी फिल्म 'अंदाज' (2003) में देखा गया था. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आई थीं. वहीं, इस फिल्म में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी अहम रोल में थीं. 'अंदाज' के बाद लारा ने चार और हिंदी फिल्में की और फिर उन्हें तमिल फिल्म Arasatchi (2004) में देखा गया.
लारा ने अपने 21 साल के करियर में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और अभी भी वह एक्टिव हैं. पिछली बार उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम' (2021) में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में देखा गया था और टीवी पर वह साल 2022 में शो 'कौन बनेगी शिखरवर्ती' में राजकुमारी देव्यानी के किरदार में दिखीं.
लारा की हिट फिल्में
लारा की डेब्यू फिल्म 'अंदाज' ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. इसके बाद लारा की झोली में मस्ती (2004), नो एंट्री (2005), भागम भाग (2006), पार्टनर (2007), हाउसफुल (2010) और डॉन 2 (2011) जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.
अक्षय कुमार की वजह से बची जान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार संग एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा हादसा हुआ था, जो लारा दत्ता के लिए काफी खौफनाक साबित हो सकता था. दरअसल, शूट के दौरान लारा दत्त एक सीन करते वक्त उंचाई से नीचे गिरने वाली ही थी कि अक्षय कुमार ने समझदारी दिखाते हुए उनका हाथ पकड़ उनकी जान बचा ली.
लारा दत्ता की फैमिली
लारा ने हिट करियर के बीच साल 2011 में भारतीय पूर्व युगल विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी रचाई थी. वहीं, शादी के अगले साल ही लारा ने एक बेटी को जन्म दिया. लारा और भूपति के पास एक बेटी ही है और वो उसे अपनी पूरी दुनिया मानते हैं.
ये भी पढे़ं : मेनोपॉज पर लारा दत्ता ने की खुलकर बात, बोलीं- यह अगला चैप्टर है, लास्ट नहीं