हैदराबाद : लंबे समय से चर्चा था कि बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान और सनी देओल साथ में एक धांसू फिल्म करने जा रहे हैं. अब फैंस का इंतजार आज 3 अक्टूबर को खत्म हो गया है. क्योंकि आमिर खान ने बतौर प्रोड्यूसर सनी देओल के साथ फिल्म 'लाहौर 1947' के नाम से नए प्रोजेक्ट का एलान कर दिया है. आमिर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट आमिर खान प्रोडक्शन्स में इसका एलान किया है. इस फिल्म को पॉपुलर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी करने जा रहे हैं.
आमिर खान का एलान
आमिर खान ने आज 3 अक्टूबर को फिल्म लाहौर 1947 का एलान कर लिखा है, 'मैं और आमिर खान प्रोडक्शन की मेरी पूरी टीम यह एलान करते हुए बहुत खुश और एक्साइटेड है कि हम सनी देओल के साथ फिल्म लाहौर 1947 बनाने जा रहे हैं, जिसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे, हम बहुत जल्द इस पर काम शुरू करेंगे और हमें आपके आशीर्वाद की जरूरत है.'
गदर 2 से सनी देओल का बिग कमबैक
गदर 2 की ग्रैंड सक्सेस से अब सनी देओल के झोली में फिल्मों की बरसात हो रही है. 'गदर 2' की सफलता के बीच 'बॉर्डर 2' की भी चर्चा तेज हुई थी. अब सनी और आमिर एक साथ काम करने जा रहे हैं. पहले कहा जा रहा था कि सनी ने फिल्म लाहौर 1947 में आमिर खान को रिप्लेस किया है, जबकि हकीकत यह है कि आमिर खान इस फिल्म के निर्माता हैं. आमिर खान को पिछली बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था, जो फ्लॉप साबित हुई थी.
बता दें, बॉलीवुड के तारा सिंह उर्फ सनी देओल ने साल 2023 में अपनी फिल्म गदर 2 से तहलका मचाया है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के डोमेस्टिक कलेक्शन (523 करोड़) का रिकॉर्ड मिट्टी में मिला दिया है. गदर 2 बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है.
सनी देओल और राजकुमार संतोषी की फिल्में
बता दें, बॉलीवुड में राजकुमार संतोषी और सनी देओल की जोड़ी ने घायल, घातक, और दामिनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अब एक बार फिर लंबे अरसे बाद यह जोड़ी फिर दर्शकों को एक और मास्टरपीस फिल्म देने की तैयारी करने वाली है.