मुंबई: इसी साल शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने अपनी पहली फिल्म के साथ शुरू हुए सफर को फैंस के साथ शेयर किया, जो कि 20 साल कंप्लीट कर चुका है. जी हां! एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को खास अंदाज में धन्यवाद कहा है. इमोशनल नोट में उन्होंने मेंशन किया किया कि यदि फैंस का प्यार ना होता तो उनका इस मुकाम तक पहुंचना मुश्किल था.
बता दें कि जवान एक्ट्रेस नयनतारा ने इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपनी तस्वीर के साथ नोट शेयर कर लिखा 'यह आपके लिए है, मेरे प्रशंसकों. आप ही वह कारण हैं, जिसकी वजह से मैं 20 साल बाद भी यहां खड़ी हूं. आप मेरे करियर की धड़कन, मेरी प्रेरणा शक्ति रहे हैं और यही वजह है कि मैं हर बार हार के बाद भी उठ खड़ी हुई.' लेडी सुपरस्टार ने कैप्शन में आगे लिखी ' मेरा यह खूबसूरत सफर आपके बिना अधूरा है.
नयनतारा ने आगे लिखा 'मेरा हर फैन मेरे लिए खास है'. 'आप वह जादू हैं जो प्रत्येक प्रोजेक्ट को सिर्फ एक फिल्म से कहीं अधिक में बदल देता है. जैसा कि मैं इस मील के पत्थर का जश्न मना रहा हूं और यह आप ही कि मदद की वजह से संभव हो सका. 'आज मैं उस अविश्वसनीय, सहायक और प्रेरक शक्ति का जश्न मना रहा हूं, जिसने सिनेमा में बेहद प्यार दिया'. 'आपको हमेशा ढेर सारा प्यार...आपकी नयनतारा'.
आगे बता दें कि नयनतारा की ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2003 में आई मलयालम फिल्म मनासिनक्करे से किया था. एक्ट्रेस के नाम लेडी सुपरस्टार का टैग है और वह तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ के साथ ही हिंदी में भी काम कर चुकी हैं. चंद्रमुखी, बिल्ला, राजा रानी जैसी फिल्मों में शानदार काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही वह हाल में एटली के निर्देशन में तैयार एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' में लीड एक्ट्रेस की तौर पर नजर आईं. फिल्म में नयनतारा के साथ लीड रोल में शाहरुख खान हैं.