मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस और नीतू कपूर की बहू आलिया भट्ट ने जवानों को श्रद्धांजलि दी और दुख जताया है. 27 मई को हुए दर्दनाक हादसे में सेना के जवानों से भरी एक बस श्योक नदी में गिर गई थी. बड़े हादसे में 7 सैनिकों की मौत हो गई थी. वहीं, 19 जवान घायल हो गए थे. इस दुखद घटना को लेकर देश के तमाम दिग्गज लोगों ने श्रद्धांजलि दी थी. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी, देश के दिग्गजों समेत आम लोगों को भी इस हादसे ने ह्रदय पर चोट पहुंचाई है.
यह भी पढ़ें- कश्मीर, लंदन के बाद तुर्की ट्रिप पर सारा अली खान, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
वहीं, बात वर्क फ्रंट की करें तो आलिया अपनी डेब्यू हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म का नाम ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ है. फिल्म में उनके साथ गैल गैडोट और जेमी डोर्नन भी हैं. हालांकि उन्होंने शूटिंग लोकेशन का खुलासा नहीं किया है.