ETV Bharat / entertainment

Kunal Khemu : बदलाव ही काम को मजेदार बनाने का तरीका है : कुणाल खेमू - बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू बेहतरीन कॉमेडी और ड्रामा फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फैंस उनकी फिल्मों को खूब पसंद करते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Kunal Khemu
कुणाल खेमू
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 2:27 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू को हाल ही में कॉमेडी ड्रामा स्ट्रीमिंग सीरीज 'पॉप कौन' और स्ट्रीमिंग फिल्म 'कंजूस मक्कीचूस' में देखा गया था. उनका मानना है कि बहुमुखी प्रतिभा बनाए रखना उबाऊ काम से बाहर निकलने और काम को मजेदार बनाने का तरीका है. अपनी पहली फिल्म 'कलयुग' और 'ढोल', 'गोलमाल सीरीज', 'गो गोवा गॉन', 'अभय' जैसे प्रोजेक्ट के साथ एक्टर अलग-अलग शैलियों में काम कर रहे हैं, भले ही यह एक थ्रिलर, ड्रामा, मर्डर मिस्ट्री हो या कॉमेडी.

कॉमेडी में भी उन्होंने सिचुएशनल कॉमेडी, डार्क कॉमेडी, फैमिली और स्लैपस्टिक कॉमेडी जैसी शैलियों के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. एक्टर ने साझा किया कि कैसे उन्होंने रूढ़िवादिता को तोड़ा. उन्होंने कहा, जब मैंने शुरूआत की तो मुझे केवल सीरियस रोल्स के ऑफर्स दिए गए. फिर मुझे 'ढोल' फिल्म का ऑफर आया. 'ढोल' करने के बाद, मैंने '99', 'गोलमाल' और 'गो गोवा गॉन' की और फिर जो रोल आए उनमें से 90 प्रतिशत सभी कॉमेडी थे. दिलचस्प बात यह है कि उसी साल मुझे 'कलंक', 'मलंग' और 'अभय' की पेशकश की गई.

इन फिल्मों के बारे में बात करते हुए, कुणाल ने कहा, ये सभी बदलाव मेरे द्वारा किए गए कॉमेडी रोल की वजह से थे. एक व्यक्ति को विभिन्न शैलियों में काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि यह आपको एक बेहतर कलाकार बनने में मदद करता है. एक्टर को अगली बार 'द फैमिली मैन' फेम राज-डीके द्वारा अभिनीत 'गुलकंद टेल्स' में देखा जाएगा और वह वर्तमान में अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं.
(आईएएनएस)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू को हाल ही में कॉमेडी ड्रामा स्ट्रीमिंग सीरीज 'पॉप कौन' और स्ट्रीमिंग फिल्म 'कंजूस मक्कीचूस' में देखा गया था. उनका मानना है कि बहुमुखी प्रतिभा बनाए रखना उबाऊ काम से बाहर निकलने और काम को मजेदार बनाने का तरीका है. अपनी पहली फिल्म 'कलयुग' और 'ढोल', 'गोलमाल सीरीज', 'गो गोवा गॉन', 'अभय' जैसे प्रोजेक्ट के साथ एक्टर अलग-अलग शैलियों में काम कर रहे हैं, भले ही यह एक थ्रिलर, ड्रामा, मर्डर मिस्ट्री हो या कॉमेडी.

कॉमेडी में भी उन्होंने सिचुएशनल कॉमेडी, डार्क कॉमेडी, फैमिली और स्लैपस्टिक कॉमेडी जैसी शैलियों के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. एक्टर ने साझा किया कि कैसे उन्होंने रूढ़िवादिता को तोड़ा. उन्होंने कहा, जब मैंने शुरूआत की तो मुझे केवल सीरियस रोल्स के ऑफर्स दिए गए. फिर मुझे 'ढोल' फिल्म का ऑफर आया. 'ढोल' करने के बाद, मैंने '99', 'गोलमाल' और 'गो गोवा गॉन' की और फिर जो रोल आए उनमें से 90 प्रतिशत सभी कॉमेडी थे. दिलचस्प बात यह है कि उसी साल मुझे 'कलंक', 'मलंग' और 'अभय' की पेशकश की गई.

इन फिल्मों के बारे में बात करते हुए, कुणाल ने कहा, ये सभी बदलाव मेरे द्वारा किए गए कॉमेडी रोल की वजह से थे. एक व्यक्ति को विभिन्न शैलियों में काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि यह आपको एक बेहतर कलाकार बनने में मदद करता है. एक्टर को अगली बार 'द फैमिली मैन' फेम राज-डीके द्वारा अभिनीत 'गुलकंद टेल्स' में देखा जाएगा और वह वर्तमान में अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- कुणाल खेमू का पाव भाजी खाते हुए जला मुंह, सोहा ने शेयर किया मजेदार वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.