हैदराबाद : बॉलीवुड के तारा सिंह उर्फ सनी देओल ने अपने छोटे बेटे राजवीर देओल को फिल्म इंडस्ट्री में उतार दिया है. सनी देओल ने 24 जुलाई को बेटे राजवीर देओल की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म दोनों का पोस्टर और आज 25 जुलाई को टीजर जारी कर दिया है. इस फिल्म में पुरानी एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ढिल्लों लीड रोल में नजर आएंगी. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है.
-
Rajshri production has launched 2more Nepo kids, Rajveer Deol and Paloma Dhillon. Means Bollywood people will never ever sudhro. Bollywood knows well that public is angry on Nepo kids Alias Zabardasti Ke actors. But still, they Are launching new talentless Nepo kids.
— KRK (@kamaalrkhan) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rajshri production has launched 2more Nepo kids, Rajveer Deol and Paloma Dhillon. Means Bollywood people will never ever sudhro. Bollywood knows well that public is angry on Nepo kids Alias Zabardasti Ke actors. But still, they Are launching new talentless Nepo kids.
— KRK (@kamaalrkhan) July 25, 2023Rajshri production has launched 2more Nepo kids, Rajveer Deol and Paloma Dhillon. Means Bollywood people will never ever sudhro. Bollywood knows well that public is angry on Nepo kids Alias Zabardasti Ke actors. But still, they Are launching new talentless Nepo kids.
— KRK (@kamaalrkhan) July 25, 2023
इस फिल्म को राजश्री प्रोड्क्शन के तहत बनाया गया है. साल 2019 में सनी देओल ने अपने बड़े बेटे करण देओल को फिल्म पल-पल दिल के पास से लॉन्च किया था. करण का करियर खास नहीं रहा और मौजूदा साल में शादी कर उन्होंने घर बसा लिया है. अब सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल और एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ढिल्लों के बॉलीवुड में आने से विवादित एक्टर कमाल आर खान के पेट में दर्द हो रहा है.
कमाल आर खान ने इस बाबत एक ट्वीट जारी किया है. इसमें केआरके ने लिखा है, राजश्री प्रोड्क्शन ने दो और नेपो किड्स राजवीर देओल और पालोमा ढिल्लों को बॉलीवुड में लॉन्च किया है, इसका मतलब बॉलीवुड के लोग कभी नहीं सुधरेंगे, बॉलीवुड अच्छी तरह जानता है कि लोग नेपो किड्स से कितनी नफरत करते हैं, लेकिन फिर भी वो टैलेंटेलेस नेपो किड्स को लॉन्च कर रहे हैं'.
यूजर्स के कमेंट्स
केआरके के ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है, तुम्हें कैसे पता वो टैलेंटलेस हैं?. एक यूजर ने लिखा है, सर आपके बच्चे कब लॉन्च हो रहे हैं?. एक यूजर लिखता है, लेकिन लोग देओल फैमिली का सम्मान करते हैं.