मुंबई : फिल्म 'आदिपुरुष' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कई दिग्गजों ने फिल्म के बारे में अपनी राय रखी और कलाकारों के बारे में भी बताया. वहीं फिल्म में सीता की भूमिका निभाने वाली कृति सैनन ने हीरो प्रभास के बारे में बड़ी टिप्पणी की.
मुख्य अभिनेत्री कृति सैनन ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म में प्रभास ने अच्छा काम किया है. साथ ही उनके साथ अपने काम करने अनुभव के बारे में कहा कि प्रभास बहुत सरल व सीधे साधे इंसान हैं. अभिनेत्री कृति सैनन ने कहा कि वह भगवान राम की तरह सिंपल हैं. इसके बाद मल्टीप्लेक्स तालियों से गूंज उठा.
-
He’s as simple as Prabhu ram
— Prabhas ✊ (@Rebelfied) May 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
God level elevation from @kritisanon 🔥 #Prabhas #Adipurush #AdipurushTrailer #AdipurushOnJune16th pic.twitter.com/eIGLEmciib
">He’s as simple as Prabhu ram
— Prabhas ✊ (@Rebelfied) May 9, 2023
God level elevation from @kritisanon 🔥 #Prabhas #Adipurush #AdipurushTrailer #AdipurushOnJune16th pic.twitter.com/eIGLEmciibHe’s as simple as Prabhu ram
— Prabhas ✊ (@Rebelfied) May 9, 2023
God level elevation from @kritisanon 🔥 #Prabhas #Adipurush #AdipurushTrailer #AdipurushOnJune16th pic.twitter.com/eIGLEmciib
फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रभास ने इस तरह के कंप्लीमेंट के लिए कृति सैनन को धन्यवाद दिया.साथ ही उनके इस कमेंट को खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
आपको बता दें कि इस फिल्म में प्रभास ने भगवान राम, कृति सैनन ने देवी सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाते हुए शानदार अभिनय किया है. कई दिनों से इसके ट्रेलर के रिलीज का इंतजार किया जा रहा था.
इसे भी देखें...Adipurush Trailer : ट्रेलर के रिलीज होते ही छा गए कई डायलॉग, नहीं भूल पाएंगे राम-सीता के ये संवाद
आज इसके लॉंच के दौरान समर्थक भी पारंपरिक परिधान में हाथ में भगवा झंडे लिए दिखे. इस दौरान फैंस ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए, जिसके कारण फिल्म में राम की भूमिका निभा रहे प्रभास को भी जय श्री राम कहना पड़ा.
इसे भी देखें...'आदिपुरुष' के ट्रेलर लांच पर सिनेमा हॉल में लगे जय श्री राम के नारे, प्रभाष भी बोले- 'जय श्री राम'