मुंबई: 'आदिपुरुष' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार आज रिलीज हो गया है. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, टॉलीवुड स्टार प्रभास और एक्टर सैफ अली खान लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कृति सेनन प्रभास समेत अन्य फिल्म की टीम के साथ मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर अपनी फीलिंग शेयर की.
मीडिया को संबोधित करते हुए कृति सेनन ने कहा, 'मैं आज बहुत इमोशनल थी, ट्रेलर देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे क्योंकि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि इससे कहीं ज्यादा बढ़कर है. इस फिल्म को बनाते समय हमने जो अनुभव किया वह खास था. उन्होंने माता सीता की ड्रीम भूमिका निभाने का अवसर देने के लिए निर्देशक ओम राउत का भी धन्यवाद कहा.
-
Shez lookin million bucks
— KritiSanon 24x7 (@KritiSanonZone) May 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
My Princess At #AdipurushTrailer launch pic.twitter.com/aXfS2kf9sp
">Shez lookin million bucks
— KritiSanon 24x7 (@KritiSanonZone) May 9, 2023
My Princess At #AdipurushTrailer launch pic.twitter.com/aXfS2kf9spShez lookin million bucks
— KritiSanon 24x7 (@KritiSanonZone) May 9, 2023
My Princess At #AdipurushTrailer launch pic.twitter.com/aXfS2kf9sp
कृति ने कहा, 'जानकी के रूप में मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं ओम सर को धन्यवाद देना चाहती हूं. आपको मुझ पर विश्वास था कि मैं वह भूमिका निभा सकती हूं क्योंकि बहुत कम एक्ट्रेस हैं जिन्हें अपने लाइफलाइम में ऐसा रोल निभाने रभूमिका मिलती है. मैं इसके लिए बहुत धन्य महसूस कर रही हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपना हृदय और आत्मा जानकी में डाल दी है. श्रद्धा तो पहले से थी, लेकिन फिल्म के दौरान वो श्रद्धा और बढ़ती गई, क्योंकि मैं इस किरदार को और समझती गई. मुझे अपने रोल पर पूरा भरोसा था. जानकी बहुत पवित्र है, एक दयालु आत्मा, एक प्यार करने वाला दिल और एक मजबूत दिमाग है. मेरे पोस्टर में भी आप देखेंगे, दर्द तो है लेकिन डर नहीं है. यह मेरे लिए बहुत बड़ा इमोशन था. हम तो इंसान हैं, गलती हुई हो तो हमें माफ कर दो.'
कृति सेनन का वर्क फ्रंट
आदिपुरुष के अलावा कृति सेनन अगली बार 'गणपथ', 'द क्रू' और शाहिद कपूर के साथ एक अनाम फिल्म में दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ें : Adipurush Trailer : बालों में गजरा और सफेद साड़ी पहनकर लॉन्च इवेंट में पहुंची 'आदिपुरुष' की 'सीता'