हैदराबाद : बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन के लिए 27 जुलाई का दिन बेहद खास है. इस दिन एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मनाती हैं. फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं कृति सेनन आज 27 जुलाई 2023 को 33 साल की हो गई हैं. कृति को उनके चाहनेवाले जमकर विश कर रहे हैं. इसमें सेलेब्स, फैंस और उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं.
कृति सेनन को पिछली रिलीज फिल्म 'आदिपुरुष' में देखा गया था. इस फिल्म को खूब आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. खैर, कृति के जन्मदिन के खास मौके पर इस खूबसूरत एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें हम आपके सामने पेश कर रहे हैं, जो दो हालिया रिलीज हॉलीवुड फिल्म 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' का अनुभव कराएगी.
दरअसल हम आपको कृति का 'बार्बेनहाइमर' लुक दिखाने जा रह हैं, जिसमें एक तरफ एक्ट्रेस आपको बार्बी की तरह पिंक आउटफिट में दिखेंगी तो वहीं दूसरी तरफ वह ओपेनहाइमर के डार्क शेड लुक में होंगी. यकीनन आपको कृति का यह बार्बेनहाइमर लुक पसंद आएगा.
कृति सेनन का बार्बी लुक
कृति सेनन का ओपेनहाइर लुक
कृति सेनन का वर्कफ्रंट
साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली कृति सेनन इसी साल तेलुगू फिल्म 'नेनोकाडिने' में दिखीं थी. 'हीरोपंतीट' के बाद कृति को दिलवाले, राब्ता, बरेली की बर्फी, लुका छिपी, कलंक, अर्जुन पटियाला, हाउसफुल 4, पानीपत, पति पत्नी और वो, मिमी, हम दो हमारे दो, बच्चन पांडे, हीरोपंती 2, भेड़िया, शहजादा और फिर पिछली बार आदिपुरुष (2023) में देखा गया था. अब कृति फिल्म गणपत पार्ट 1 और द क्रू में नजर आएंगी.