ETV Bharat / entertainment

HBD Kriti Sanon : 33 की हुईं कृति सेनन, देखें 'परम सुंदरी' का Barbenheimer Look

HBD Kriti Sanon : कृति सेनन आज 27 जुलाई को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. हम आपको इस खास मौके पर बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' का बार्बी और ओपनहाइमर यानि बार्बेनहाइमर लुक दिखाने जा रहे हैं.

HBD Kriti Sanon
कृति सेनन
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 2:44 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन के लिए 27 जुलाई का दिन बेहद खास है. इस दिन एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मनाती हैं. फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं कृति सेनन आज 27 जुलाई 2023 को 33 साल की हो गई हैं. कृति को उनके चाहनेवाले जमकर विश कर रहे हैं. इसमें सेलेब्स, फैंस और उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं.

कृति सेनन को पिछली रिलीज फिल्म 'आदिपुरुष' में देखा गया था. इस फिल्म को खूब आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. खैर, कृति के जन्मदिन के खास मौके पर इस खूबसूरत एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें हम आपके सामने पेश कर रहे हैं, जो दो हालिया रिलीज हॉलीवुड फिल्म 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' का अनुभव कराएगी.

दरअसल हम आपको कृति का 'बार्बेनहाइमर' लुक दिखाने जा रह हैं, जिसमें एक तरफ एक्ट्रेस आपको बार्बी की तरह पिंक आउटफिट में दिखेंगी तो वहीं दूसरी तरफ वह ओपेनहाइमर के डार्क शेड लुक में होंगी. यकीनन आपको कृति का यह बार्बेनहाइमर लुक पसंद आएगा.

कृति सेनन का बार्बी लुक

कृति सेनन का ओपेनहाइर लुक

कृति सेनन का वर्कफ्रंट

साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली कृति सेनन इसी साल तेलुगू फिल्म 'नेनोकाडिने' में दिखीं थी. 'हीरोपंतीट' के बाद कृति को दिलवाले, राब्ता, बरेली की बर्फी, लुका छिपी, कलंक, अर्जुन पटियाला, हाउसफुल 4, पानीपत, पति पत्नी और वो, मिमी, हम दो हमारे दो, बच्चन पांडे, हीरोपंती 2, भेड़िया, शहजादा और फिर पिछली बार आदिपुरुष (2023) में देखा गया था. अब कृति फिल्म गणपत पार्ट 1 और द क्रू में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : WATCH : आलिया भट्ट से ऐश्वर्या राय का 'बार्बी लुक' वायरल, फैंस ने बताया कौनसी एक्ट्रेस लगी BEST

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन के लिए 27 जुलाई का दिन बेहद खास है. इस दिन एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मनाती हैं. फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं कृति सेनन आज 27 जुलाई 2023 को 33 साल की हो गई हैं. कृति को उनके चाहनेवाले जमकर विश कर रहे हैं. इसमें सेलेब्स, फैंस और उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं.

कृति सेनन को पिछली रिलीज फिल्म 'आदिपुरुष' में देखा गया था. इस फिल्म को खूब आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. खैर, कृति के जन्मदिन के खास मौके पर इस खूबसूरत एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें हम आपके सामने पेश कर रहे हैं, जो दो हालिया रिलीज हॉलीवुड फिल्म 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' का अनुभव कराएगी.

दरअसल हम आपको कृति का 'बार्बेनहाइमर' लुक दिखाने जा रह हैं, जिसमें एक तरफ एक्ट्रेस आपको बार्बी की तरह पिंक आउटफिट में दिखेंगी तो वहीं दूसरी तरफ वह ओपेनहाइमर के डार्क शेड लुक में होंगी. यकीनन आपको कृति का यह बार्बेनहाइमर लुक पसंद आएगा.

कृति सेनन का बार्बी लुक

कृति सेनन का ओपेनहाइर लुक

कृति सेनन का वर्कफ्रंट

साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली कृति सेनन इसी साल तेलुगू फिल्म 'नेनोकाडिने' में दिखीं थी. 'हीरोपंतीट' के बाद कृति को दिलवाले, राब्ता, बरेली की बर्फी, लुका छिपी, कलंक, अर्जुन पटियाला, हाउसफुल 4, पानीपत, पति पत्नी और वो, मिमी, हम दो हमारे दो, बच्चन पांडे, हीरोपंती 2, भेड़िया, शहजादा और फिर पिछली बार आदिपुरुष (2023) में देखा गया था. अब कृति फिल्म गणपत पार्ट 1 और द क्रू में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : WATCH : आलिया भट्ट से ऐश्वर्या राय का 'बार्बी लुक' वायरल, फैंस ने बताया कौनसी एक्ट्रेस लगी BEST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.