हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने 29 अक्टूबर को अपना 32वां जन्मदिन मनाया. कृति के लिए उनका 32वां जन्मदिन बेहद खास रहा है. इस खास दिन को एक्ट्रेस ने अपने स्पेशल बॉय और बॉयफ्रेंड व फिल्म 'फुकरे' फेम एक्टर पुलकित सम्राट संग सेलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस ने पुलकित संग अपनी सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है.
बर्थडे पर कपल की खूबसूरत तस्वीर
कृति ने अपने 32वें जन्मदिन की सेलिब्रेशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें कपल बेहद नटखट और मस्ती के अंदाज में दिख रहा है. यह एक सेल्फी है, जिसमें कृति और पुलकित बेहद खुश भी दिख रहे हैं. कृति ने इस तस्वीर को शेयर कर प्यारा सा नोट भी लिखा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फैंस को कहा धन्यवाद
कृति ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, 'अपने स्पेशल बॉय के साथ अपना खास दिन! आप सभी की शुभकामनाएं और प्यार के लिए धन्यवाद, मेरा जन्मदिन बेहद अच्छा रहा'. कृति ने आगे लिखा है, ' मेरे फैन क्लब की ओर से बिग चिल, आपके इस प्रयास ने मेरा दिन खास बना दिया है और इसने मेरे दिल को छुआ है, मैं बहुत खुशनसीब लड़की हूं'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'मैं आपके बिना कुछ नहीं पुलकित'
इसके बाद कृति बॉयफ्रेंड पुलकित के लिए लिखती हैं, 'जैसा कि मेरा स्पेशल बॉय पुलकित सम्राट लाखों में एक हैं, मैं आपके बिना कुछ भी नहीं.' बता दें, कृति और पुलकित लंबे समय से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में कपल को स्टार दिवाली पार्टी में भी साथ में एंट्री करते हुए देखा गया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कृति के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म 'शादी में जरूर आना' फेम एक्ट्रेस कृति ने फिल्म 'राज-रीबूट' (2016) से बॉलीवुड में कदम रखा था. इससे पहले वह साल 2009 से साउथ सिनेमा में काम कर रही थीं. पिछली बार कृति को फिल्म '14 फेरे' (2021) में देखा गया था.
ये भी पढे़ं : ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी फेम एक्ट्रेस कृति खरबंदा की सिजलिंग तस्वीरें