ETV Bharat / entertainment

Koffee with Karan 8: 'कॉफी विद करण 8' का प्रोमो लीक, दीपिका-रणवीर के बीच दिखी जबरदस्त नोकझोंक - रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

Koffee with Karan 8: करण जौहर अपने लोकप्रिय शो 'कॉफी विद करण' के अगले सीजन की तैयारी कर रहे हैं. शो का एक नया प्रोमो लीक हुआ है. इस प्रोमो में पहले एपिसोड में बॉलीवुड के पावर कपल में से एक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मौजूद हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 9:56 PM IST

मुंबई: करण जौहर अपने लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण 8' के नए सीजन की तैयारी कर रहे हैं. बॉलीवुड गपशप से लेकर कुछ खुलासों तक, कई सेलेब्स करण जौहर के होस्ट किए जाने वाले शो की शोभा बढ़ाते हैं. फैंस इस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो का प्रीमियर 26 अक्टूबर को होगा. इससे पहले शो का प्रोमो ऑनलाइन लीक हुआ है.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहे लीक प्रोमो में, करण एक अच्छे पुराने ब्लैक सूट में सिग्नेचर कलर में दिख रहे हैं. वह कॉफी काउच पर पहली बार 'बॉलीवुड रॉयल्टी' दीपिका और रणवीर का स्वागत करते हैं. जैसे ही कपल ब्लैक आउटफिट पहनकर एक-दूसरे के करीब बैठते हैं. करण उन्हें 'स्मोकिंग हॉट' कहते हैं. रणवीर ने खुश होकर जवाब देते, 'थैंक्स ठरकी अंकल.'

इस मस्ती भरे एपिसोड में, दीपिका ने रणवीर के किरदार 'रॉकी रंधावा' से शादी करने की बात हंसी-मजाक में कबूल करती दिखीं. रणवीर ने 2015 में दीपिका को प्रपोज करने के बारे में भी खुलासा किया. नया प्रोमो नए सीजन के एंटरटेनमेंट का वादा करता है. इस शो के लिए दीपिका ने शानदार ब्लैक ड्रेस पहनी थी, वहीं दूसरी ओर रणवीर ब्लैक शर्ट और मैचिंग पैंट में हैंडसम लग रहे थे.

कॉफी विद करण का पहला सीजन 2004 में लॉन्च किया गया था, जिसमें बॉलीवुड सितारों के पर्सनल लाइफ पर चर्चा करते दिखे थे. 'कॉफी विद करण' के अब तक 7 सफल सीजन आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

Koffee with Karan 8 : सिंगल से कपल, दोस्त से 'दुश्मन' तक की शो में एंट्री, सामने आई 'कॉफी विद करण 8' की गेस्ट लिस्ट

मुंबई: करण जौहर अपने लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण 8' के नए सीजन की तैयारी कर रहे हैं. बॉलीवुड गपशप से लेकर कुछ खुलासों तक, कई सेलेब्स करण जौहर के होस्ट किए जाने वाले शो की शोभा बढ़ाते हैं. फैंस इस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो का प्रीमियर 26 अक्टूबर को होगा. इससे पहले शो का प्रोमो ऑनलाइन लीक हुआ है.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहे लीक प्रोमो में, करण एक अच्छे पुराने ब्लैक सूट में सिग्नेचर कलर में दिख रहे हैं. वह कॉफी काउच पर पहली बार 'बॉलीवुड रॉयल्टी' दीपिका और रणवीर का स्वागत करते हैं. जैसे ही कपल ब्लैक आउटफिट पहनकर एक-दूसरे के करीब बैठते हैं. करण उन्हें 'स्मोकिंग हॉट' कहते हैं. रणवीर ने खुश होकर जवाब देते, 'थैंक्स ठरकी अंकल.'

इस मस्ती भरे एपिसोड में, दीपिका ने रणवीर के किरदार 'रॉकी रंधावा' से शादी करने की बात हंसी-मजाक में कबूल करती दिखीं. रणवीर ने 2015 में दीपिका को प्रपोज करने के बारे में भी खुलासा किया. नया प्रोमो नए सीजन के एंटरटेनमेंट का वादा करता है. इस शो के लिए दीपिका ने शानदार ब्लैक ड्रेस पहनी थी, वहीं दूसरी ओर रणवीर ब्लैक शर्ट और मैचिंग पैंट में हैंडसम लग रहे थे.

कॉफी विद करण का पहला सीजन 2004 में लॉन्च किया गया था, जिसमें बॉलीवुड सितारों के पर्सनल लाइफ पर चर्चा करते दिखे थे. 'कॉफी विद करण' के अब तक 7 सफल सीजन आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

Koffee with Karan 8 : सिंगल से कपल, दोस्त से 'दुश्मन' तक की शो में एंट्री, सामने आई 'कॉफी विद करण 8' की गेस्ट लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.