मुंबई: 'बिग बॉस 17' के आगामी एपिसोड में 'पावर की रेस' से बाहर निकालने के लिए अंकिता लोखंडे और खानजादी समेत कई अन्य कंटेस्टेंट अपने अंदर की मंजुलिका का इस्तेमाल करेंगे. हाल ही में नए एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता लोखंडे और खानजादी को फिल्म 'भूल भुलैया' के किरदार मंजुलिका के लुक में देखा गया.
जिसके बाद बिग बॉस की आवाज सुनाई देती है. वे बोलते हैं- आज इस मोहल्ले में एक भटकती आत्मा है. जिन तीन सदस्यों को आप पावर की रेस से बाहर निकालना चाहती हैं उन पर गुलाल लगायें. अंकिता के मंजुलिका बनकर डांस करने के बाद वे ऐश्वर्या का नाम लेते हुए कहती हैं कि वह अभी पावर लेने के काबिल नहीं हैं. जिसके बाद वे कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा का नाम लेते हुए कहती हैं कि उनके पास पावर आ भी जाती है तो दिमाग वाले ही उसका इस्तेमाल करेंगे. जिस पर मन्नारा जवाब देती है, 'मेरे पास दिमाग है'.
सना ने ईशा मालवीय को हटा दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि ईशा में लीडरशिप की कमी है. इसके बाद उसे विक्की जैन को कैप्टेंसी के काम से हटाती हैं. इनके अलावा अरुण महाशेट्टी, नवीद सोले, नील भट्ट और अनुराग धोबाल जैसे घरवाले भी सत्ता की दौड़ से बाहर हो रहे हैं. आखिरी में बिग बॉस टास्क के विनर की अनाउंस करते हैं, अब इसका रिजल्ट क्या होगा ये देखना दिलचस्प होगा.