मुंबईः पाकिस्तान की फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेस माहिरा खान बॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. खूबसूरती और दमदार एक्टिंग का संगम कहें तो माहिरा इस टैग के लिए परफेक्ट हैं. एक्ट्रेस मुख्य रूप से 'हमसफर' नाम के एक टीवी शो को लेकर फेमस हुईं. भारतीय फिल्म 'रईस' में भी वह अपने एक्टिंग की छाप छोड़ चुकी हैं. फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान थे.
कराची में जन्मी एक्ट्रेस ने 2006 में एक वीजे के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी. वहीं, स्क्रीन डेब्यू सिंगर आतिफ असलम के साथ शोएब मंसूर द्वारा निर्देशित 'बोल' फिल्म से किया (2011) था. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. यही नहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (फिल्म) का लक्स स्टाइल अवार्ड भी माहिरा के नाम हुआ था. बता दें कि माहिरा का फिल्मी करियर काफी सफल रहा है.
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में क्या होगा दीपिका पादुकोण का रोल, अब हो गया खुलासा