मुंबई : शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' देश और दुनिया में चर्चित हो रही है. फिल्म ने 8 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 667 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर ली है. फिल्म अपने 10 वें दिन में चल रही है. अब फेमस ब्राजीलियन ऑथर और सॉन्ग राइटर पाउलो कोएलो ने शाहरुख खान और उनकी फिल्म 'पठान' की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. पाउलो ने पठान की प्रशंसा में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. पाउलो ने शाहरुख खान के उस वीडियो पर रिेएक्ट किया है, जिसमें 'पठान' हिट होने के बाद शाहरुख अपने आलीशान बंगले मन्नत के बाहर फैंस का अभिवादन कर रहे थें.
पाउलो ने क्या लिखा?
पाउलो ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में शाहरुख की तारीफ में लिखा है, किंग, लीजेंड, दोस्त..इससे भी ऊपर एक महान अभिनेता, जो लोग पश्चिमी देशों में शाहरुख को नहीं जानते हैं, उन्हें माई नेम इज खान देखनी चाहिए'. पाउलो ने इसी वीडियो पर रिएक्ट करते हुए शाहरुख खान को किंग कहा है, साथ ही ये भी लिखा है कि वो उनके काफी अच्छे दोस्त हैं.
पहले भी की थी तारीफ
यह पहली बार नहीं जब पाउलो ने शाहरुख खान की तारीफ की है. इससे पहले पाउलो ने साल 2017 में उस वक्त शाहरुख की तारीफ के पुल बांधे थे, जब फिल्म 'माई नेम इज खान' को 7 साल हुए थे. इस पर पाउलो ने लिखा था, 'माई नेम इज खान जैसी शानदार फिल्म की 7 वीं सालगिरह के लिए आपको बहुत बधाई'. उन्होंने इस पोस्ट के साथ फिल्म का फेमस डायलॉग 'माई नेम इज खान एंड आई एम नॉट ए टेरेरिस्ट' भी साझा किया था.
शाहरुख ने भी जताया था आभार
शाहरुख ने भी पाउलो कोएलो की तारीफ भरे पोस्ट पर बिना देरी किए अपना रिएक्शन दिया था. शाहरुख ने लिखा था, 'आपका बहुत आभार, मैं आपसे सामने आकर मिलना चाहता हूं, आपके स्वस्थ और खुश रहने की कामना करता हूं'.
ये भी पढ़ें : Pathaan Success Secrets : 'पठान' की सक्सेस के लिए शाहरुख खान ने किए ये 5 'टोटके', एक-एक ने दिखाया जादू