ETV Bharat / entertainment

Jawan: बॉक्स ऑफिस पर 'किंग खान' की फिल्म ने मचाई धूम, जानिए कितना रहा वीकेंड पर 'जवान' का कलेक्शन - जवान रिलीज डेट

बॉलीवुड के 'किंग खान' की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. वहीं तीन दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की है, आइए जानते हैं क्या होगा फिल्म का वीकेंड कलेक्शन...

'Jawan' day 4 collection
'जवान' कलेक्शन डे 4
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 7:22 AM IST

Updated : Sep 10, 2023, 7:27 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म का आगाज 7 सितंबर को हो चुका है, फिल्म रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. और अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है, रिलीज के पहले दिन ही 'जवान' 129 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ ही सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. वहीं अब वीकेंड खत्म होने से पहले ही 'किंग खान' की फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई कर ली है.

क्रिटिक्स से मिले पॉजिटिव रिव्यू
'जवान' साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक रही है क्योंकि इसमें शाहरुख खान, एटली, नयनतारा, विजय सेतुपति कलाकार एक साथ आए हैं. बड़े पैमाने पर इस एंटरटेनर फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जोरदार कमाई कर रही है. वहीं फैंस भी जवान को खूब सपोर्ट कर रहे हैं. यह फिल्म एटली द्वारा डायरेक्टेड और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस की है. जवान में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति इंपॉर्टेंट रोल में हैं.

वैसे तो 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है लेकिन अब सबकी निगाहें जवान के पहले वीकेंड कलेक्शन पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एटली निर्देशित इस फिल्म की चौथे दिन की बुकिंग में काफी उछाल देखा गया है. सैकनिल्क में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, चौथे दिन 'जवान' की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा काफी ऊपर तक जा सकता है.

200 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार
इस बीच खबर है कि 'जवान' वीकेंड के दौरान ही 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं 'जवान' के सामने कोई स्ट्रांग क्लैश नहीं है, केवल वार्नर ब्रदर्स की 'नन' है, जो एक हॉरर फिल्म है. मीडिया रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि वीकेंड के दौरान जवान के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिल सकता है और आने वाले दिनों में यह 'पठान' के लाइफटाइम कलेक्शन (525 करोड़ रुपये) को पार कर सकता है.

यह भी पढे़ं:

मुंबई: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म का आगाज 7 सितंबर को हो चुका है, फिल्म रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. और अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है, रिलीज के पहले दिन ही 'जवान' 129 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ ही सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. वहीं अब वीकेंड खत्म होने से पहले ही 'किंग खान' की फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई कर ली है.

क्रिटिक्स से मिले पॉजिटिव रिव्यू
'जवान' साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक रही है क्योंकि इसमें शाहरुख खान, एटली, नयनतारा, विजय सेतुपति कलाकार एक साथ आए हैं. बड़े पैमाने पर इस एंटरटेनर फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जोरदार कमाई कर रही है. वहीं फैंस भी जवान को खूब सपोर्ट कर रहे हैं. यह फिल्म एटली द्वारा डायरेक्टेड और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस की है. जवान में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति इंपॉर्टेंट रोल में हैं.

वैसे तो 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है लेकिन अब सबकी निगाहें जवान के पहले वीकेंड कलेक्शन पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एटली निर्देशित इस फिल्म की चौथे दिन की बुकिंग में काफी उछाल देखा गया है. सैकनिल्क में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, चौथे दिन 'जवान' की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा काफी ऊपर तक जा सकता है.

200 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार
इस बीच खबर है कि 'जवान' वीकेंड के दौरान ही 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं 'जवान' के सामने कोई स्ट्रांग क्लैश नहीं है, केवल वार्नर ब्रदर्स की 'नन' है, जो एक हॉरर फिल्म है. मीडिया रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि वीकेंड के दौरान जवान के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिल सकता है और आने वाले दिनों में यह 'पठान' के लाइफटाइम कलेक्शन (525 करोड़ रुपये) को पार कर सकता है.

यह भी पढे़ं:

Last Updated : Sep 10, 2023, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.