ETV Bharat / entertainment

Kili Paul Bhojpuri Video: मोरे सैयां हो सुतला तनी...खेसारी लाल के गाने पर थिरके किली पॉल, मदमस्त फैन्स बोले- आग लगा दी भाई - Kili Paul Bhojpuri Video

तंजानिया के किली पॉल भोजपुरी जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गाने पर थिरकते नजर आए. भोजपुरी गाने पर किए डांस का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे दर्शकों से जमकर रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 4:12 PM IST

मुंबई: तंजानिया के फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किली पॉल अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक वीडियोज प्लेटफॉर्म पर शेयर करते रहते हैं. बहन नीमा पॉल के साथ वह वीडियो बनाकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो उनका वायरल होता ही रहता हैं, जिसमें वह बॉलीवुड के कई गानों पर डांस करने के साथ-साथ लिप्सिंग भी करते हैं. उनका ताजा भोजपुरी गाने पर किए गए डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.

बता दें कि किली पॉल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बहन नीमा के साथ भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गाने 'मोरा सईयां हो...सुताल तानी कोरा पर थिरकते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा 'मेरे भोजपुरी फैन्स आपकी वाइब्स को पसंद करते हैं'. देखते ही देखते वीडियो धड़ से वायरल हो गया. भोजपुरी गाने पर उनके डांस स्टेप्स गजब का कहर ढाते नजर आ रहे हैं.

आगे बता दें कि किली पॉल और नीमा पॉल का फेस एक्सप्रेशन भी गजब का लग रहा है. इससे पहले वह हाल ही में भोजपुरी मेगास्टार पवन सिंह के गाने पर लटके-झटके मारते नजर आए थे. यही नहीं उनके लेटेस्ट वीडियो को फैन्स इतना पसंद कर रहे हैं कि उन्होंने खेसारी लाल यादव के अन्य गानों पर किली पॉल से डांस करने की रिक्वेस्ट की है. कि वो खेसारी के गानों पर भी वीडियो बनाएं.

एक फैन ने लिखा 'नून रोटी खाएंगे प्लीज एक बार इस पर भी बना दीजिए'. एक अन्य ने लिखा ' अगला रील कोका कोला भोजपुरी सॉन्ग पर प्लीज'. बता दें कि गाना खेसारी लाल यादव के गाने में आवाज़ भी उन्होंने ही दिया है. गाने में खेसारी के साथ काजल राघवानी अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. सॉन्ग की म्यूजिक को आशीष वर्मा ने तैयार किया है और बोल प्यारे लाल कवि जी, श्याम देहाती और आजाद सिंह ने तैयार किए हैं.

यह भी पढ़ें: Akshay Twinkle Wedding Anniversary : अक्षय कुमार ने पत्नी को दी शादी की सालगिरह पर बधाई, ट्विंकल बोलीं- मुझे इस आदमी से बचाओ

मुंबई: तंजानिया के फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किली पॉल अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक वीडियोज प्लेटफॉर्म पर शेयर करते रहते हैं. बहन नीमा पॉल के साथ वह वीडियो बनाकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो उनका वायरल होता ही रहता हैं, जिसमें वह बॉलीवुड के कई गानों पर डांस करने के साथ-साथ लिप्सिंग भी करते हैं. उनका ताजा भोजपुरी गाने पर किए गए डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.

बता दें कि किली पॉल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बहन नीमा के साथ भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गाने 'मोरा सईयां हो...सुताल तानी कोरा पर थिरकते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा 'मेरे भोजपुरी फैन्स आपकी वाइब्स को पसंद करते हैं'. देखते ही देखते वीडियो धड़ से वायरल हो गया. भोजपुरी गाने पर उनके डांस स्टेप्स गजब का कहर ढाते नजर आ रहे हैं.

आगे बता दें कि किली पॉल और नीमा पॉल का फेस एक्सप्रेशन भी गजब का लग रहा है. इससे पहले वह हाल ही में भोजपुरी मेगास्टार पवन सिंह के गाने पर लटके-झटके मारते नजर आए थे. यही नहीं उनके लेटेस्ट वीडियो को फैन्स इतना पसंद कर रहे हैं कि उन्होंने खेसारी लाल यादव के अन्य गानों पर किली पॉल से डांस करने की रिक्वेस्ट की है. कि वो खेसारी के गानों पर भी वीडियो बनाएं.

एक फैन ने लिखा 'नून रोटी खाएंगे प्लीज एक बार इस पर भी बना दीजिए'. एक अन्य ने लिखा ' अगला रील कोका कोला भोजपुरी सॉन्ग पर प्लीज'. बता दें कि गाना खेसारी लाल यादव के गाने में आवाज़ भी उन्होंने ही दिया है. गाने में खेसारी के साथ काजल राघवानी अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. सॉन्ग की म्यूजिक को आशीष वर्मा ने तैयार किया है और बोल प्यारे लाल कवि जी, श्याम देहाती और आजाद सिंह ने तैयार किए हैं.

यह भी पढ़ें: Akshay Twinkle Wedding Anniversary : अक्षय कुमार ने पत्नी को दी शादी की सालगिरह पर बधाई, ट्विंकल बोलीं- मुझे इस आदमी से बचाओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.