मुंबई: आज हम जिस स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं, उसके लिए कई महानुभावों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. उन सबकी एक अलग कहानी है. ऐसे ही एक नायक थे खुदीराम बोस. खुदीराम बोस ने कम उम्र में ही देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी और अमर हो गए. भारतीय सिनेमा में इस समय बायोपिक्स का चलन है. 'खुदीराम बोस' फिल्म को अखिल भारतीय फिल्म के रूप में बनाया गया. जगरलामुदी पार्वती के बैनर तले गोल्डन रेन प्रोडक्शंस में फिल्म बनी है.
बता दें कि फिल्म का निर्माण राजिता विजय द्वारा और डीवीएस राजू द्वारा निर्देशित है. राकेश जैगर ने फिल्म में लीड भूमिका निभाई है. फिल्म हिंदी के साथ ही तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषाओं में बनी है. फिल्म को हाल ही में गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिखाया गया और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म 'खुदीराम बोस' की 22 दिसंबर गुरुवार को शाम 6 बजे संसद सदस्यों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग होगी.
यह शो फिल्म डिवीजन ऑडिटोरियम, महादेव रोड, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. सरकार के सचिव सुरजीत इंदु ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म से संबंधित डिवीजन इस संबंध में सभी इंतजाम करें.मणि शर्मा इस फिल्म के संगीत निर्देशक हैं और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता थोटा तारणी प्रोडक्शन डिजाइनर हैं. कनाल कन्नन स्टंट निर्देशक हैं, रसूल एलोर सिनेमैटोग्राफर हैं और मार्तंड के वेंकटेश संपादक हैं.
यह भी पढ़ें: बॉडी शेमिंग को लेकर छलका 'टाइटैनिक' एक्ट्रेस केट विंसलेट का दर्द, बोलीं- मुझे मोटी...