हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की धमाकेदार फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' को आज 14 अप्रैल को एक सालस पूरा हो चुका है. रॉकिंग स्टार यश, संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर फिल्म 14 अप्रैल 2022 को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और धमाका मचा दिया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. प्रशांत के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने क्लाइमैक्स के अंत में केजीएफ- चैप्टर 3 का भी हिंट छोड़ा था. लेकिन इससे पहले रॉकिंग स्टार यश की पत्नी और साउथ एक्ट्रेस राधिका पंडित और संजय दत्त ने फिल्म के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया और एक-एक पोस्ट शेयर किया है.
यश की पत्नी राधिका पंडित का पोस्ट
एक्टर यश की पत्नी राधिका पंडित ने फिल्म के एक साल पूरा होने पर जो वीडियो शेयर किया है, वो फिल्म के सेट का है. जहां, राधिका अपनी बेटी को लेक सेट पर पति से मिलने पहुंची थी. वहीं, यश सेट पर सूट-बूट में अपने 'रॉकी भाई' वाले गेटअप में नजर आ रहे हैं. पहले तो यश अपनी बेटी को देख खुश हो जाते हैं और फिर उससे लाड लड़ाते हैं. इसके बाद राधिका पति यश के लुक की जमकर तारीफ करती नजर आती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस पोस्ट को शेयर कर राधिका ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'जब रॉकी से मिली राधिका'. वहीं, फिल्म में अधीरा नामक नेगेटिव रोल में नजर आए एक्टर संजय दत्त ने भी फिल्म के एक साल पूरा होने पर बड़ा लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. संजय दत्त ने लिखा है कि इस फिल्म में उनके काम करने का अनुभव अविश्वसनीय था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कब आएगी केजीएफ-3?
फिल्म के दो धांसू पार्ट रिलीज होने के बाद अब दर्शकों को फिल्म के तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील साउथ सुपरस्टार प्रभास को लेकर सालार में बिजी हैं. एक बार इस फिल्म पर काम खत्म हो जाए तो वह अपने इस मेगा-प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे.