ETV Bharat / entertainment

'केदारनाथ' और 'काई पो छे' फिल्मों के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सुनाई आपबीती, बोले- शराब छोड़ना... - अभिषेक कपूर फिल्म्स

फिल्म मेकर अभिषेक कपूर को शराब छाेड़े हुए लगभग चार साल हो गए हैं. अभिषेक ने इसे अपने जीवन का सबसे कठिन और महत्वपूर्ण निर्णय बताया.

Abhishek Kapoor
अभिषेक कपूर
author img

By IANS

Published : Nov 21, 2023, 10:35 PM IST

मुंबई: फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर को शराब छाेड़े हुए लगभग चार साल हो गए हैं. अभिषेक ने इसे अपने जीवन का सबसे कठिन और महत्वपूर्ण निर्णय बताया. 'रॉक ऑन', 'काई पो चे', 'केदारनाथ' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक ने अपनी जर्नी पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने शराब से छुटकारा पाया.

पोस्ट शेयर करते हुए अभिषेक ने कैप्शन लिखा, 'मुझे शराब छोड़े लगभग 4 साल हो गए हैं. यह मेरे जीवन का सबसे कठिन और महत्वपूर्ण निर्णय रहा. भगवान जानता है कि इससे रिश्ते नष्ट हो जाते हैं और कई अच्छे अवसर आपके हाथ से चले जाते हैं. मैंने नशे में धुत्त होकर खुद को क्‍या से क्‍या बना लिया था. उन्‍होंने कहा कि एक युवा व्यक्ति के रूप में मैं बेहतर नहीं जानता था लेकिन जब अहसास हो तो बदलाव लाना महत्वपूर्ण है.कभी-कभी दोबारा उठने के लिए खुद को नष्ट करना पड़ता है.

अभिषेक कपूर की शराब पीने जैसी बुरी लत छोड़ने की जर्नी न केवल एक हैल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने के लिए इंस्पायर करती है. बल्कि लाइफ में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत भी देती है. इसके साथ ही दूसरों को मदद करने के लिए भी प्रेरित करती है. फिलहाल अभिषेक अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसमें वे अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जैसे नए सितारों को इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई: फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर को शराब छाेड़े हुए लगभग चार साल हो गए हैं. अभिषेक ने इसे अपने जीवन का सबसे कठिन और महत्वपूर्ण निर्णय बताया. 'रॉक ऑन', 'काई पो चे', 'केदारनाथ' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक ने अपनी जर्नी पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने शराब से छुटकारा पाया.

पोस्ट शेयर करते हुए अभिषेक ने कैप्शन लिखा, 'मुझे शराब छोड़े लगभग 4 साल हो गए हैं. यह मेरे जीवन का सबसे कठिन और महत्वपूर्ण निर्णय रहा. भगवान जानता है कि इससे रिश्ते नष्ट हो जाते हैं और कई अच्छे अवसर आपके हाथ से चले जाते हैं. मैंने नशे में धुत्त होकर खुद को क्‍या से क्‍या बना लिया था. उन्‍होंने कहा कि एक युवा व्यक्ति के रूप में मैं बेहतर नहीं जानता था लेकिन जब अहसास हो तो बदलाव लाना महत्वपूर्ण है.कभी-कभी दोबारा उठने के लिए खुद को नष्ट करना पड़ता है.

अभिषेक कपूर की शराब पीने जैसी बुरी लत छोड़ने की जर्नी न केवल एक हैल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने के लिए इंस्पायर करती है. बल्कि लाइफ में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत भी देती है. इसके साथ ही दूसरों को मदद करने के लिए भी प्रेरित करती है. फिलहाल अभिषेक अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसमें वे अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जैसे नए सितारों को इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.