ETV Bharat / entertainment

अमिताभ बच्चन ने क्रश का किया खुलासा, इन पर रहा है 'एंग्री यंग मैन' का Crush - टीवी ताजा खबर

Amitabh Bachchan Crush : 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के सेट पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपने 'क्रश' का खुलासा किया. इस दौरान अमिताभ ने बताया कि उनका क्रश कौन रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Nov 24, 2023, 9:00 PM IST

नई दिल्ली: 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के सेट पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपने 'क्रश' का खुलासा किया और बताया कि उनका क्रश कौन रहा है. जूनियर स्पेशल सेगमेंट के एपिसोड 74 में, क्विज-बेस्ड रियलिटी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने गुजरात के वडोदरा के अत्युक्त बेहुराई का हॉट सीट पर स्वागत किया. अत्युक्त पांचवीं क्लास में पढ़ते हैं. बातचीत के दौरान बिग बी ने कहा कि 'मिस्टर कंप्यूटर बहुत ज्ञानी हैं.

Amitabh Bachchan
अत्युक्त बेहुराई के साथ अमिताभ बच्चन

अमिताभ ने आगे कहा कि मिस्टर ज्ञानी कह रहे हैं कि तुम्हारे पास कई राज हैं जो सिर्फ तुम ही नहीं तुम्हारी बहन भी जानती है. तो, मैं आकृति से पूछना चाहूंगा कि क्या आप उसके सीक्रेट्स शेयर कर सकती हैं?'. दर्शकों में बैठी अत्युक्त की बहन आकृति ने कहा कि कुछ चीजें हैं, जिनके बारे में आपको मम्मी-पापा के साथ बात करना अजीब लगता है. इसी तरह उसकी क्लास में लड़कियां हैं, उनमें से कुछ उसे बताती हैं और कुछ सब पर नजर रखती हैं. उन्होंने कहा कि अत्युक्त तुम्हारा नाम उसकी डायरी में 'क्रश' शब्द के आगे लिखा है. बहन की बातें सुनकर अत्युक्त अपना चेहरा हाथों से छिपा लेता है.

इस पर बिग बी ने कहा कि अपना चेहरा मत छिपाओ, बहुत सारी लड़कियां आप पर फिदा हैं. अत्युक्त ने कहा कि मुझे उसी स्कूल में वापस जाना है, सर. इस पर 'ब्रह्मास्त्र' अभिनेता ने कहा कि हर किसी ने शो देखा है और आपका काम पूरा हो गया है. इसके बाद लड़के ने कहा कि सर, प्लीज अपने सीक्रेट्स भी शेयर करें, जिस पर बिग बी ने कहा कि 'मैं आपसे सवाल पूछ रहा हूं और आप इसे उल्टा कर रहे हैं'. अत्युक्त ने बिग बी से पूछा कि कितनी लड़कियों को आप पर क्रश था?. इस पर 81 वर्षीय एक्टर ने कहा कि इस दुनिया में हर महिला पर हमारा क्रश हो सकता है और वे सभी सुंदर हैं, वे सभी अच्छी हैं. मुझे यहां की सभी महिलाओं पर क्रश है. मैं महिलाओं की पूजा करता हूं और यहां सभी आदमी मेरे दोस्त हैं.

यह भी पढ़ें: मां की मौत के 3 दिन बाद बेटे ने किया सपना पूरा, KBC की हॉटसीट पर बैठकर जीता 7 लाख का इनाम

नई दिल्ली: 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के सेट पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपने 'क्रश' का खुलासा किया और बताया कि उनका क्रश कौन रहा है. जूनियर स्पेशल सेगमेंट के एपिसोड 74 में, क्विज-बेस्ड रियलिटी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने गुजरात के वडोदरा के अत्युक्त बेहुराई का हॉट सीट पर स्वागत किया. अत्युक्त पांचवीं क्लास में पढ़ते हैं. बातचीत के दौरान बिग बी ने कहा कि 'मिस्टर कंप्यूटर बहुत ज्ञानी हैं.

Amitabh Bachchan
अत्युक्त बेहुराई के साथ अमिताभ बच्चन

अमिताभ ने आगे कहा कि मिस्टर ज्ञानी कह रहे हैं कि तुम्हारे पास कई राज हैं जो सिर्फ तुम ही नहीं तुम्हारी बहन भी जानती है. तो, मैं आकृति से पूछना चाहूंगा कि क्या आप उसके सीक्रेट्स शेयर कर सकती हैं?'. दर्शकों में बैठी अत्युक्त की बहन आकृति ने कहा कि कुछ चीजें हैं, जिनके बारे में आपको मम्मी-पापा के साथ बात करना अजीब लगता है. इसी तरह उसकी क्लास में लड़कियां हैं, उनमें से कुछ उसे बताती हैं और कुछ सब पर नजर रखती हैं. उन्होंने कहा कि अत्युक्त तुम्हारा नाम उसकी डायरी में 'क्रश' शब्द के आगे लिखा है. बहन की बातें सुनकर अत्युक्त अपना चेहरा हाथों से छिपा लेता है.

इस पर बिग बी ने कहा कि अपना चेहरा मत छिपाओ, बहुत सारी लड़कियां आप पर फिदा हैं. अत्युक्त ने कहा कि मुझे उसी स्कूल में वापस जाना है, सर. इस पर 'ब्रह्मास्त्र' अभिनेता ने कहा कि हर किसी ने शो देखा है और आपका काम पूरा हो गया है. इसके बाद लड़के ने कहा कि सर, प्लीज अपने सीक्रेट्स भी शेयर करें, जिस पर बिग बी ने कहा कि 'मैं आपसे सवाल पूछ रहा हूं और आप इसे उल्टा कर रहे हैं'. अत्युक्त ने बिग बी से पूछा कि कितनी लड़कियों को आप पर क्रश था?. इस पर 81 वर्षीय एक्टर ने कहा कि इस दुनिया में हर महिला पर हमारा क्रश हो सकता है और वे सभी सुंदर हैं, वे सभी अच्छी हैं. मुझे यहां की सभी महिलाओं पर क्रश है. मैं महिलाओं की पूजा करता हूं और यहां सभी आदमी मेरे दोस्त हैं.

यह भी पढ़ें: मां की मौत के 3 दिन बाद बेटे ने किया सपना पूरा, KBC की हॉटसीट पर बैठकर जीता 7 लाख का इनाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.