ETV Bharat / entertainment

KBC 15 में अमिताभ बच्चन का मजेदार खुलासा, बोले- मैं आज भी घर के बर्तन धोता हूं और किचन साफ करता हूं - कौन बनेगा करोड़पति 15

बिग बी का यह 24 साल पुराना शो आज भी घर-घर हिट है. अब सीजन 15 के 68वें एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने खुद से जुड़ा एक मजेदार किस्सा फैंस संग शेयर किया है. बिग बी ने बताया है कि वह आज भी अपने घर के बर्तन धोते हैं और साथ ही किचन भई साफ करते हैं.

Amitabh Bachchan
KBC 15 में अमिताभ बच्चन का खुलासा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 1:16 PM IST

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्मों से दूर अपना हिट क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 को होस्ट कर रहे हैं. बिग बी का यह शो सिर्फ इसलिए ही मजेदार नहीं है कि यहां नए-नए कंटेस्टेंट्स पैसे जीतने के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ का भी खुलासा करते हैं, बल्कि इसलिए भी यह शो हिट क्योंकि खुद बिग बी भी अपने घर की छोटी-छोटी बातें शेयर करते रहते हैं. इसलिए बिग बी का यह 24 साल पुराना शो आज भी घर-घर हिट है. अब सीजन 15 के 68वें एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने खुद से जुड़ा एक मजेदार किस्सा फैंस संग शेयर किया है. बिग बी ने बताया है कि वह आज भी अपने घर के बर्तन धोते हैं और साथ ही किचन भई साफ करते हैं.

14 अगस्त से ऑन एयर हुए केबीसी 15 में 15 नवंबर के शो में भावनगर से हर्ष शाह हॉट सीट पर नजर आए. हर्ष ने बताया कि उनकी मां चाहती थी कि वह शो में जाए. हर्ष ने कहा कि आखिरकार उन्होंने अपनी मां का सपना पूरा कर दिया. हर्ष ने बताया, अपने पिता का बिजनेस संभालने के लिए मुझे स्टेट सिविल सर्विसेज की पढ़ाई छोड़नी पड़ी, क्योंकि मेरे पिता की हार्ट अटैक के बाद सर्जरी हुई थी, मैं अपने सपनों को दबाकर पिता का काम संभाला'.

फिर बिग बी ने हर्ष के काम के बारे में जाना तो उन्होंने बताया, हमारा प्लास्टिक मोनफिलामेंट यॉर्न का काम है, जिससे क्लिनिंग स्कर्ब बनते है, तो आपने कभी बर्तन साफ किये हैं?

बिग बी ने धोए बर्तन और साफ किया किचन

कंटेस्टेंट के इस सवाल का जवाब देते हुए बिग बी ने बताया, हां,हां, कई बार बर्तन साफ किए, किचन का चिलमची भी साफ किया, वॉश बेसिन भी साफ किया. बिग बी के इस मजेदार खुलासे के बाद शो में दर्शकों ने जमकर ठहाके लगाए.

ये भी पढे़ं : World Cup 2023 : टीम इंडिया की जीत के लिए अमिताभ बच्चन ने किया था ये टोटका, अब बिग बी को मिली रही 'धमकी'

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्मों से दूर अपना हिट क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 को होस्ट कर रहे हैं. बिग बी का यह शो सिर्फ इसलिए ही मजेदार नहीं है कि यहां नए-नए कंटेस्टेंट्स पैसे जीतने के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ का भी खुलासा करते हैं, बल्कि इसलिए भी यह शो हिट क्योंकि खुद बिग बी भी अपने घर की छोटी-छोटी बातें शेयर करते रहते हैं. इसलिए बिग बी का यह 24 साल पुराना शो आज भी घर-घर हिट है. अब सीजन 15 के 68वें एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने खुद से जुड़ा एक मजेदार किस्सा फैंस संग शेयर किया है. बिग बी ने बताया है कि वह आज भी अपने घर के बर्तन धोते हैं और साथ ही किचन भई साफ करते हैं.

14 अगस्त से ऑन एयर हुए केबीसी 15 में 15 नवंबर के शो में भावनगर से हर्ष शाह हॉट सीट पर नजर आए. हर्ष ने बताया कि उनकी मां चाहती थी कि वह शो में जाए. हर्ष ने कहा कि आखिरकार उन्होंने अपनी मां का सपना पूरा कर दिया. हर्ष ने बताया, अपने पिता का बिजनेस संभालने के लिए मुझे स्टेट सिविल सर्विसेज की पढ़ाई छोड़नी पड़ी, क्योंकि मेरे पिता की हार्ट अटैक के बाद सर्जरी हुई थी, मैं अपने सपनों को दबाकर पिता का काम संभाला'.

फिर बिग बी ने हर्ष के काम के बारे में जाना तो उन्होंने बताया, हमारा प्लास्टिक मोनफिलामेंट यॉर्न का काम है, जिससे क्लिनिंग स्कर्ब बनते है, तो आपने कभी बर्तन साफ किये हैं?

बिग बी ने धोए बर्तन और साफ किया किचन

कंटेस्टेंट के इस सवाल का जवाब देते हुए बिग बी ने बताया, हां,हां, कई बार बर्तन साफ किए, किचन का चिलमची भी साफ किया, वॉश बेसिन भी साफ किया. बिग बी के इस मजेदार खुलासे के बाद शो में दर्शकों ने जमकर ठहाके लगाए.

ये भी पढे़ं : World Cup 2023 : टीम इंडिया की जीत के लिए अमिताभ बच्चन ने किया था ये टोटका, अब बिग बी को मिली रही 'धमकी'
Last Updated : Nov 16, 2023, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.