ETV Bharat / entertainment

KBC 15 : केबीसी के सेट पर साउथ इंडियन लुक में लुंगी पहनकर दौड़े बिग बी, बोले- कौन कहता है.... - KBC 15

KBC 15 : अमिताभ बच्चन ने केबीसी 15 के सेट पर अपनी एनर्जी का अलग ही लेवल शो किया है. बिग बी ने कहा है कि कौन कहता है कि लुंगी पहनकर दौड़ा नहीं जाता है.

Amitabh bachchan
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Sep 20, 2023, 10:05 AM IST

हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15 में बिजी हैं. शो में बिग बी कंटेस्टेंट के साथ-साथ खुद भी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सीक्रेट शेयर करने में हिचकते नहीं हैं. वहीं, केबीसी 15 के एपिसोड 26 में अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली फिल्म और उससे मिली सैलरी से जुड़ा बड़ा किस्सा शेयर किया है. साथ ही अमिताभ बच्चन ने बीती रात केबीसी 15 के सेट से अपना साउथ इंडियन लुक फ्लॉन्ट किया है. बिग बी को केबीसी की होस्ट चेयर पर क्रीम रंग की धोती और शर्ट में देखा जा रहा है.

  • T 4775 - कौन कहता है कि 'मुंडू ', यानी वेष्टि पहन कर दौड़ा नहीं जाता !!!! pic.twitter.com/h2aeNP6QKD

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिग बी ने लगाई लुंगी में दौड़

इंस्टाग्राम और अपने एक्स पोस्ट में बिग बी ने साउथ लुक में अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा है, कौन कहता है कि लुंगी पहनकर दौड़ा नहीं जाता है. 'पारंपरिक विविधिता, सांस्कृतिक विरासत , भारतीय परिधान', ये है भारत का गर्व'. बिग बी मिट्टी से जुड़े स्टार हैं और कभी अपनी विरासत और पंरपरा को भूलते नहीं हैं. बिग बी देश के रीति-रिवाज से कितने जुड़े हैं वो समय-समय पर अपने फैंस को अपने पोस्ट के जरिए बताते रहते हैं.

  • T 4774 - वेष्टि, धारण कर के KBC के मंच पर ! 🙏

    'पारंपरिक विविधिता, सांस्कृतिक विरासत , भारतीय परिधान' , 🙏 ये है भारत का गर्व 🚩🇮🇳 pic.twitter.com/mOCC8XLlFv

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहली सैलरी पर बिगी बी का खुलासा

वहीं, केबीसी 15 के एपिसोड 26 में अमिताभ बच्चन ने बताया कि ख्वाजा अहमद अब्बास के डायरेक्शन में बनी अपनी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी की सैलरी अपने पेरेंट्स को देना चाहते थे और अपने पेरेंट्स की सारी जिम्मेदारी का खुद उठाना चाहते थे और अपने साथ उन्हें मुंबई में शिफ्ट करना चाहते थे. बिग बी ने यह खुलासा हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट विवेक के पूछने पर किया.

ये भी पढे़ं : KBC 15 : बिग बी के मन में भी है नौकरी जाने का डर, इस वजह से शो से रिप्लेस हो जाएंगे 'सदी के महानायक'?

हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15 में बिजी हैं. शो में बिग बी कंटेस्टेंट के साथ-साथ खुद भी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सीक्रेट शेयर करने में हिचकते नहीं हैं. वहीं, केबीसी 15 के एपिसोड 26 में अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली फिल्म और उससे मिली सैलरी से जुड़ा बड़ा किस्सा शेयर किया है. साथ ही अमिताभ बच्चन ने बीती रात केबीसी 15 के सेट से अपना साउथ इंडियन लुक फ्लॉन्ट किया है. बिग बी को केबीसी की होस्ट चेयर पर क्रीम रंग की धोती और शर्ट में देखा जा रहा है.

  • T 4775 - कौन कहता है कि 'मुंडू ', यानी वेष्टि पहन कर दौड़ा नहीं जाता !!!! pic.twitter.com/h2aeNP6QKD

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिग बी ने लगाई लुंगी में दौड़

इंस्टाग्राम और अपने एक्स पोस्ट में बिग बी ने साउथ लुक में अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा है, कौन कहता है कि लुंगी पहनकर दौड़ा नहीं जाता है. 'पारंपरिक विविधिता, सांस्कृतिक विरासत , भारतीय परिधान', ये है भारत का गर्व'. बिग बी मिट्टी से जुड़े स्टार हैं और कभी अपनी विरासत और पंरपरा को भूलते नहीं हैं. बिग बी देश के रीति-रिवाज से कितने जुड़े हैं वो समय-समय पर अपने फैंस को अपने पोस्ट के जरिए बताते रहते हैं.

  • T 4774 - वेष्टि, धारण कर के KBC के मंच पर ! 🙏

    'पारंपरिक विविधिता, सांस्कृतिक विरासत , भारतीय परिधान' , 🙏 ये है भारत का गर्व 🚩🇮🇳 pic.twitter.com/mOCC8XLlFv

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहली सैलरी पर बिगी बी का खुलासा

वहीं, केबीसी 15 के एपिसोड 26 में अमिताभ बच्चन ने बताया कि ख्वाजा अहमद अब्बास के डायरेक्शन में बनी अपनी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी की सैलरी अपने पेरेंट्स को देना चाहते थे और अपने पेरेंट्स की सारी जिम्मेदारी का खुद उठाना चाहते थे और अपने साथ उन्हें मुंबई में शिफ्ट करना चाहते थे. बिग बी ने यह खुलासा हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट विवेक के पूछने पर किया.

ये भी पढे़ं : KBC 15 : बिग बी के मन में भी है नौकरी जाने का डर, इस वजह से शो से रिप्लेस हो जाएंगे 'सदी के महानायक'?
Last Updated : Sep 20, 2023, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.