ETV Bharat / entertainment

Eid Party: कटरीना कैफ से कंगना रनौत तक, इन सेलेब्स ने बढ़ाई सलमान खान की बहन की ईद पार्टी की रौनक, देखें - सलमान खान की बहन अर्पिता

बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान ने बीते शनिवार को मुंबई में ईद पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. आइए एक नजर डालते हैं इन सेलेब्स पर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 1:24 PM IST

मुंबई : ईद के मौके पर सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने मुंबई में एक पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान, 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत, कैटरीना कैफ, सलमान खान और उनकी नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के कास्ट, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा, कार्तिक आर्यन समेत कई हस्तियां शामिल हुईं.

इस मौके के लिए कटरीना कैफ ने क्रीम कलर का अनारकली सूट पहना था, जिस पर उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था. उन्होंने हैवी इयररिंग्स और ग्लोइंग मेकअप से अपने लुक को पूरा किया. वहीं धाकड़ एक्ट्रेस कंगना की बात करें तो कंगना ने इस मौके के लिए ओलिव ग्रीन कलर के हैवी दुप्पटे के साथ येलो और डार्क पर्पल कलर का सूट को चुना था. उन्होंने अपने बालों को बांध रखा था. हैवी झूमके और डार्क लिपस्टिक में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही थी.

ईद के खास मौके पर दो खान एक साथ नजर आए है. अर्पिता के ईद पार्टी पर सलमान खान और आमिर खान एक साथ दिखें. पार्टी में 'भाईजान' जहां ब्लैक शर्ट, डेनिम और ब्लैक शूज में पहुंचे. वहीं, 'पीके' स्टार आमिर खान को रेड और व्हाइट कलर के शॉर्ट कुर्ते में देखा गया, जिसे उन्होंने ब्लू कलर की पैंट के साथ पेयर किया. डार्क ब्लू कलर के शार्ट कुर्ते और पर्पल कलर के आउटफिट अनिल कपूर डैपर लग रहे थे. बॉलीवुड 'शहजादा' कार्तिक आर्यन ने ब्लू कलर की शर्ट, डेनिम और जूते पहने हुए थे. जबकि सुनील शेट्टी को पैपराजी ने ब्लू शर्ट, मैचिंग पैंट और व्हाइट शूज में कैमरे में कैद किया.

किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शहनाज गिल ने इस खास पार्टी के लिए डार्क पिंक कलर की आउटफिट को चुना. इसके अलावा पलक तिवारी, पूजा हेगड़े और विनाली भटनागर भी ईद पार्टी की रौनक बढ़ाती नजर आईं. उधर, बैश के लिए तब्बू ने ब्लू कलर के आउटफिट को चुना था. वहीं, हेलन और सलमा एक साथ पार्टी में पहुंचीं. सलमा ने जहां प्रिंटेड ब्लू सूट पहना था, वहीं हेलन पिंक कलर के ड्रेस में नजर आईं.

ईद की शाम की मेजबान, अर्पिता ने शाही नीले रंग का सूट पहना था, जबकि आयुष ब्लैक एंड व्हाइट के पोशाक का चयन किया. दीया मिर्जा और हुमा कुरैशी ने शाम के लिए सफेद एथनिक आउटफिट चुना. इसके अलावा नेहा शर्मा, ऐषा शर्मा, कृति खरबंदा, दिशा पटानी, इब्राहिम अली खान, सोहिल खान समेत कई सितारे नजर आए.

यह भी पढ़ें : Salman-Aamir : 'चांद मुबारक', सलमान खान ने आमिर खान संग फैंस को दी ईद की मुबारकबाद, फैंस बोले- किंग खान कहां हैं?

मुंबई : ईद के मौके पर सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने मुंबई में एक पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान, 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत, कैटरीना कैफ, सलमान खान और उनकी नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के कास्ट, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा, कार्तिक आर्यन समेत कई हस्तियां शामिल हुईं.

इस मौके के लिए कटरीना कैफ ने क्रीम कलर का अनारकली सूट पहना था, जिस पर उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था. उन्होंने हैवी इयररिंग्स और ग्लोइंग मेकअप से अपने लुक को पूरा किया. वहीं धाकड़ एक्ट्रेस कंगना की बात करें तो कंगना ने इस मौके के लिए ओलिव ग्रीन कलर के हैवी दुप्पटे के साथ येलो और डार्क पर्पल कलर का सूट को चुना था. उन्होंने अपने बालों को बांध रखा था. हैवी झूमके और डार्क लिपस्टिक में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही थी.

ईद के खास मौके पर दो खान एक साथ नजर आए है. अर्पिता के ईद पार्टी पर सलमान खान और आमिर खान एक साथ दिखें. पार्टी में 'भाईजान' जहां ब्लैक शर्ट, डेनिम और ब्लैक शूज में पहुंचे. वहीं, 'पीके' स्टार आमिर खान को रेड और व्हाइट कलर के शॉर्ट कुर्ते में देखा गया, जिसे उन्होंने ब्लू कलर की पैंट के साथ पेयर किया. डार्क ब्लू कलर के शार्ट कुर्ते और पर्पल कलर के आउटफिट अनिल कपूर डैपर लग रहे थे. बॉलीवुड 'शहजादा' कार्तिक आर्यन ने ब्लू कलर की शर्ट, डेनिम और जूते पहने हुए थे. जबकि सुनील शेट्टी को पैपराजी ने ब्लू शर्ट, मैचिंग पैंट और व्हाइट शूज में कैमरे में कैद किया.

किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शहनाज गिल ने इस खास पार्टी के लिए डार्क पिंक कलर की आउटफिट को चुना. इसके अलावा पलक तिवारी, पूजा हेगड़े और विनाली भटनागर भी ईद पार्टी की रौनक बढ़ाती नजर आईं. उधर, बैश के लिए तब्बू ने ब्लू कलर के आउटफिट को चुना था. वहीं, हेलन और सलमा एक साथ पार्टी में पहुंचीं. सलमा ने जहां प्रिंटेड ब्लू सूट पहना था, वहीं हेलन पिंक कलर के ड्रेस में नजर आईं.

ईद की शाम की मेजबान, अर्पिता ने शाही नीले रंग का सूट पहना था, जबकि आयुष ब्लैक एंड व्हाइट के पोशाक का चयन किया. दीया मिर्जा और हुमा कुरैशी ने शाम के लिए सफेद एथनिक आउटफिट चुना. इसके अलावा नेहा शर्मा, ऐषा शर्मा, कृति खरबंदा, दिशा पटानी, इब्राहिम अली खान, सोहिल खान समेत कई सितारे नजर आए.

यह भी पढ़ें : Salman-Aamir : 'चांद मुबारक', सलमान खान ने आमिर खान संग फैंस को दी ईद की मुबारकबाद, फैंस बोले- किंग खान कहां हैं?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.